अमनौर: विधानसभा के 32 पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंडो के प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. कई अहम फ़ैसले लिए गए. छात्र रालोसपा के मकेर प्रखंड अध्यक्ष पंकज राय, अमनौर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव और परसा प्रखंड अध्यक्ष मंदीप सिंह ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मज़बूत कर दिया गया जल्द लोगों से जनसंपर्क के लिए अभियान चलाया जाएगा.

इस मौक़े पर छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से असली लड़ाई शुरू हुई है हम सभी को इसके लिए उनको सुरक्षा के तौर पे जागरूक करते हुए टीम की ओर से मास्क का वितरण भी किया जाएगा. अमनौर विधानसभा में एक अच्छे नेतृत्व की ज़रूरत है जो जनता के हक़ के लिए मज़बूती से काम कर सके जिसके लिए छात्र लोग बिलकुल तैयार है.

बैठक में जिला प्रभारी इरफ़ान आलम और पंचायत अध्यक्ष सतीश यादव, अभिषेक यादव, कुनाल सिंह, बिपिन साह, राजेश राम, प्रिंस मिश्रा, राहुल सिंह और अमरनाथ कुशवाहा और अन्य पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.

• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बचाव की दी जानकारी
• होगी 6 फीट की दूरी, तभी कोरोना से बचाव होगी पूरी
• तंबाकू सेवन से करें परहेज, रहें स्वस्थ

Chhapra: कोरोना संक्रमण के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में फ़िलहाल तो कुछ छूट दी गयी है एवं अनलॉक 1.0 को देशभर में लागू कर दिया गया है। लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी ही देखी जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने विडियो जारी कर अनलॉक 1.0 के दौरान कोरोना से बचाव की उपायों की जानकारी दी है। साथ ही कोरोना से ग्रसित लोग, कोरोना को मात देकर ठीक हुए लोग एवं कोरोना पीडतों की देखभाल में जुटे चिकित्सक या अन्य कर्मियों के खिलाफ़ हो रहे भेदभाव के विषय में भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के प्रति भेदभाव समुदाय में सही जानकारी के आभाव को दर्शाता है। बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो ठीक होने के बाद कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट भी कर रहे हैं। इसलिए वे भेदभाव नहीं बल्कि स्नेह के हक़दार हैं।

कोरोना को मात देकर ठीक हुए लोगों से नहीं करें भेदभाव

‘‘जब से कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से लौटी हूँ. पड़ोसी मेरे साथ कुछ अजीब ही व्यवहार कर रहे हैं. घर वालों के पास भी कोई विकल्प नहीं है. सभी घर में ही कैद रहने को मजबूर हैं’’

‘‘मैं अब बिलकुल ठीक हो चुकी हूँ. लेकिन घर वापस लौटने के बाद यहाँ कुछ भी ठीक नहीं है. आस-पास के लोग तो मुझे पानी भी भरने नहीं देते. यह भेदभाव ठीक नहीं है’’

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना को मात देकर घर लौटी कुछ महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव पर उनकी बातों को विडियो के माध्यम से साझा किया है। साथ ही एम्स दिल्ली के निदेशक एवं चिकित्सकों ने भी इस पर अपनी राय भी रखी है।
एम्स. दिल्ली, के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कोरोना भी एक आम वायरल रोग है। यद्यपि बाकी वायरल रोगों की तुलना में इसका प्रसार तेज है। बहुत सारे कोरोना के ऐसे भी मरीज हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है एवं वे आसानी से ठीक भी हो रहे हैं। लेकिन ठीक होने के बाद लोग उनसे दूर भागने लगते हैं एवं उन्हें सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है, जो वैज्ञानिक रूप से बिलकुल गलत है। ठीक हुए मरीजों से कोरोना का संक्रमण दूसरे लोगों में नहीं फ़ैलता है। उन्होंने बताया भेदभाव के ही कारण बहुत सारे लोग पीड़ित होकर भी जाँच के लिए सामने नहीं आते हैं। इससे उनकी जान को खतरा है।

एम्स. दिल्ली, के मनोचिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कौशल सिन्हा देव बताते हैं, कोरोना ने लोगों को डरा दिया है। इस डर के कारण लोगों के व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। लोगों को लगता है कि जो भी लोग कोरोना से लड़ रहे हैं या जो लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं उनसे दूरी बनाकर कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। लेकिन सत्य यह है कि लोगों से भेदभाव करके एवं कोरोना की जंग में शामिल लोगों पर ऊँगली उठाकर इस महामारी से बचा नहीं जा सकता है।


इन बातों का रखें विशेष ख्याल

• सार्वजानिक स्थानों पर लोगों से 6 फीट की दूरी बनायें
• घर में बने पुनः उपयोग किये जाने वाले मास्क का प्रयोग करें
• अपनी आँख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें
• हाथों की नियमित रूप से साबुन एवं पानी से अच्छी तरफ साफ़ करें या आल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाईजर का इस्तेमाल करें
• तंबाकू, खैनी आदि का प्रयोग नहीं करें, ना ही सार्वजानिक स्थानों पर थूकें
• अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली सतहों की नियमित सफाई कर इसे कीटाणु रहित करें
• अनावश्यक यात्रा न करें
• यदि सामाजिक समारोह स्थगित नहीं किया जा सकता, तो मेहमानों की संख्या कम से कम रखें
• कोविड-19 पर जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क करें

Chhapra: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने पार्टी के सारण जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए. उन्होंने अपने संगठन को मजबूती से तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जहां-जहां एनडीए गठबंधन लड़े उन्हें उस जगह मजबूती से साथ मिले. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आवाहन किया गया है कि बिहार में रोजगार बढ़ाने के लिए प्लानिंग की जाए ताकि बिहार फर्स्ट हो और बिहारी फर्स्ट का सपना पूरा हो सके. उन्होंने मजबूती से संगठन को विस्तार करने को कहा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा. कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज,और प्रदेश प्रधान महासचिव (डॉक्टर शाहनवाज अहमद कैफी अहम सुझाव दिए.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर काम भी शुरू हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथों के सत्यापन की जानकारी मांगी गई है. जिसके अनुसार जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड में मतदान केंद्रों के सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने और प्रतिवेंदन देने का निर्देश दिया गया है. विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदान केंद्रों पर मूल भूत सुविधाओं के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने एवं जाने में उत्पन्न बढ़ाओ के साथ साथ बसावट से केंद्र की दूरी की जानकारी ली जा रही है.

इसके साथ साथ अन्य जानकारी भी मतदान केंद्रों के संदर्भ में ली जा रही है जिससे कि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो.

मतदान केंद्रों के सत्यापन कार्य के आधार पर ही चुनाव आयोग द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.
इस कार्य से अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बावजूद भी अक्टूबर में चुनाव हो सकते है. बहरहाल अभी अक्टूबर आने में 4 माह शेष है. लेकिन चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी समय पर सभी कार्यो को कर पाने में सक्षम दिख रही है. उधर जिला प्रशासन ने चुनाव में कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों का डाटा बेस भी तैयार कर लिया है. जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों का इन्फॉर्मेशन फॉर्म भरने का कार्य अंतिम चरण में है. जिससे चुनाव में कार्य करने वाले कर्मियों की जानकारी और जिले में कार्यरत कर्मियों की संख्या का आंकलन किया जा सकें.

Saran: बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जारी दिन के पहले अपडेट में सारण में 6 नए कोरोनावायरस मरीज मिले हैं. इस तरह जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है. वहीं 50 से अधिक लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. बुधवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक एकमा में 5 संक्रमित और दरियापुर में एक संक्रमित की पुष्टि हुई है. प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने भगवान बाजार इलाके की दुकानों को बंद करा कर इसके के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में घेराबंदी कर दी गयी. भगवान बाजार के साथ-साथ गुदरी बाजार के समीप भी कंटेनमेंट जोन घोषित करके घेराबंदी कर दी गई है.

सारण में अब तक कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. दोनों मौत होने के बाद आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सूबे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 5583 हो गई है. वायरस संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पेंसनर्स से Pay ID बनाने हेतु विहित प्रपत्र को भरकर यथाशीध्र जमा करने का अनुरोध किया है.

कुलसचिव श्री कृष्ण ने बताया कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय में कुल पेंसनर लगभग 1250 हैं. जिनमें अभी तक केवल 450 का ही पे-आई डी बन पाया है.

जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चन्द्र ने कहा कि जिन पेंसनर्स ने अब तक विहित प्रपत्र को भरकर नहीं भेजा है. उन सबसे यथाशीध्र उसे भेजने की अपील की गई है, ताकि Pay ID बन सके और भुगतान बिना रुके हो सके.

आवेदन के साथ निम्न जानकारी संलग्न करनी है. 1. PPO Letter 2.आधार कार्ड 3.PAN कार्ड 4.बैंक पास बुक 5.मोबाइल नम्बर

उन्होंने बताया कि पेंसनर्स अपना प्रपत्र भरकर विश्वविद्यालय के ईमेल पर या व्हाट्स ऐप पर भेज सकते हैं. वे अपना आवेदन regjpuchapra@gmail.com
salarysectionjpuchapra@gmail.com पर भेज सकते है.

Chhapra: बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में छपरा शहर के बजरंग नगर स्थित कंपटीशन पॉइंट के कई छात्रों ने सफलता पायी है. निदेशक प्रभात सिंह ने बताया कि इस साल भी संस्थान के कई छात्र बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं. कोचिंग के संचालक प्रभात सिंह ने बताया कि इस बार लिखित परीक्षा में सन्स्थान के सर्वाधिक छात्रों का रिजल्ट हुआ है. संचालक ने बताया कि हमारे कोचिंग में सर्वाधिक रिजल्ट होने का कारण यह है कि यहां छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यही कारण है कि यहां पढ़ने वाले छात्र काफी मेहनत करते हैं और मेहनत के बदौलत ही सर्वाधिक रिजल्ट देते हैं. यहां तैयारी करने वाले छात्रों को हर एक विषय के अलग-अलग शिक्षकों के द्वारा विशेष तैयारियां कराई जाती है. बताते चलें कि इससे पहले आर्मी में भी सर्वाधिक रिजल्ट्स देने का रिकॉर्ड कंपटीशन पॉइंट का दूसरा ब्रांच सैनिक कंपटीशन पॉइंट का था जो पूरे दानापुर में और अकेले 10% रिजल्ट्स दिए थे. सफल हुए छात्र में मोनू ,वैभव ,आलोक ,सतीश, आनंद,प्रीतम,नितेशअजय,संदीप ,श्वेता ,अंकिता ,जोशी ,रानी, नेहा ,नाजिया ,नेहा, प्रिया ,नीता, गोल्डी, निकिता, जूही के समेत-30 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं.

Sha

Chhapra: जिले में मुख्यमन्त्री नितीश कुमार का वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत संवाद कार्यक्रम में हज़ारों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम को सुनने के लिए   कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के संबंध में जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि  जिले में मुख्यमन्त्री का वीडियो संवाद कार्यक्रम सफल रहा ,जहाँ बड़ी संख्या में जद यु के सभी स्तर के साथियो ने जूम ऐप से जुड़कर मुख्यमन्त्री का संवाद सुन लाभान्वित हुए.

सभी कार्यकर्ता मुख्यमन्त्री द्वारा दिए गए निर्देशो पर अमल करेंगे. जिले के 2924  बूथ के अध्यक्ष सचिव,20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ,उनका कार्यकारिणी समिति,जिले के 323 पंचायत अध्यक्ष और कार्यकारिणी, जिले के सभी प्रकोष्टो के  प्रखंड कार्यकारिणी , नगर निगम नगर पंचायत ,जिला कार्यकारिणी सहित पार्टी के सभी क्रियाशील साथियो ने ऐप से जुड़कर मुख्यमन्त्री का संवाद सुना. जहाँ कार्यकर्ताओ को संबोधित कर मुख्यमन्त्री ने सरकार की जन कल्याणकारी महती योजनाओ का प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचाने की बात कही.

वही मुख्यमन्त्री ने संवाद में कहा कि कोरोना महामारी में कोरेंटाइन केन्द्रो पर अन्य राज्य के अपेक्षा बिहार में हर संभव बेहतर व्यवस्था प्रवासियों को दिया गया. वही उनके लिए गांव मे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. बिहार के श्रमिको को अब पलायन की आवश्यकता नही, उनके स्किल के अनुसार बिहार में रोजगार मुहैया होगा. वही आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रताओ को मुख्यमन्त्री ने टिप्स दिए.

Chhapra: लॉक डाउन के दौरान छपरा के युवक ने ऑनलाइन e-comerce वेबसाइट बनाकर अपनी क्रिएटीवी दिखाई है. छपरा शहर के सलेमपुर केडी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतीक शौर्य ने यह ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की शॉपिंग के लिए e- commerce वेबसाइट डेवलप की है. प्रतीक कोई प्रोफेशनल वेबसाइट डेवलपर नहीं है, वह एक सामान्य छात्र है फिर भी उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी है.

Hopebazar.com के नाम से वेबसाइट पर लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी आसानी से कर सकते हैं. वेबसाइट पर TV, फ्रिज, AC, ओवन समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उपलब्घ है. इस वेबसाइट पर 250 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. वेबसाइट लॉन्च होते हैं कई लोगों ने यहां से टीवी फ्रिज एसी आदि की खरीदारी भी शुरू कर दी है

प्रतीक शौर्य ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ही उन्होंने वेबसाइट बनाना सीखा और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट बना डाली. प्रतीक ने बताया कि यहां के लोग तमाम पॉपुलर ऑनलाइन साइटों से खरीदारी करते हैं लेकिन ज़िला स्तर पर ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदारी करने पर उन्हें सर्विस अच्छी मिलेगी. इस बात का ख्याल रखते हुए उन्होंने तमाम ब्रांडों के प्रोडक्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराये हैं. इस वेबसाइट पर कूपन कोड और ऑनलाइन पेमेंट के साथ होम डिलीवरी पेमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराया है

ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के बाद प्रतीक ने जब इसे ऑन एयर किया तो अब हर रोज जिलेभर से कई लोग दूसरे वेबसाइट की बजाय छपरा के इस युवक के द्वारा बनाए गए वेबसाइट पर से ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. युवक के क्रिएटिविटी में हम सब सभी को एक सीख भी मिली है, आप खाली समय का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसज बात का उदाहरण युवक ने वेबसाइट बनाकर पेश किया है.

Chhapra: सारण जिले में बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से संबंधित पीएफएमएस डाटा को अद्यतन करने, बाढ़ संभावित क्षेत्रों के शेष परिवारों का डाटा इन्ट्री करने तथा पूर्व के त्रुटिपूर्ण या अस्वीकृत किये गये आकड़ों का सत्यापनोपरांत त्रृटिनिराकरण तीन से चार दिनों के अंदर कर लेने का आदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला स्तर पर खाद्य सामग्री, पशुचारा एवं प्लास्टिक सीट का दर निर्धारित कर लिया गया है. सभी अंचलाधिकारियों को निजी नाव मालिकों, उनके चालक एवं सहचालक के साथ बैठक कर उनको जरुरी निर्देश देने को कहा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने अधिनस्त तटबंधों का पुनः निरीक्षण करें और प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. स्लूईस गेट खुलता है कि नही, बंद होता है कि नही इसका भौतिक सत्यापन अंचलाधिकारी स्वयं करें. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से कहा कि जब भी वे क्षेत्र भ्रमण पर निकले, स्थानीय लोगों से मिलकर बाढ़ संबंधी समस्या पर जानकारी प्राप्त करें एवं तदनुसार कार्रवाई करें.

विडियो कॉफ्रेंसिंग में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर संजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़, पीएचईडी, नहर परियोजना एवं विधुत उपस्थित थे.

Chhapra: मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण जिला युवा जदयू के प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारी के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी लोग तक पहुँचाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी से सोशल साइट के माध्यम से पार्टी के नीतियों, सिद्धांतों और कार्यों का को जनता तक पहुँचाने को कहा.

इस अवसर पर सारण जिला युवा जदयू अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने कहा कि सारण जिला में सभी युवा मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों में निष्ठा व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में पार्टी में आ रहे हैं. पार्टी के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है उसको युवा जदयू जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है. साथ ही साथ कोरोना काल में लगातार लोगों की सेवा कर उन्हें मास्क और भोजन की व्यवस्था कर पार्टी हित में कार्य करने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न कोरोनटाईन सेंटरों की जांच कर वहां की समस्याओं को देखने का कार्य और उसके निदान के लिए प्रयासरत हुआ है. युवा जदयू के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस कोरोना काल में और चुनावी मूड में भी हर परिस्थिति से जूझने को तैयार हैं. उनको पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों पर और अपने कुशल नेतृत्व पर पूरा भरोसा है क्योंकि जनता ने पिछले 15 साल के पति-पत्नी का भी शासन देखा है. जिसमें अपहरण, बेरोजगारी और जातिगत नक्सली संगठन बड़ी-बड़ी नरसंहार दिनदहाड़े महिलाओं का चीरहरण विद्यालय के नाम पर चरवाहा विद्यालय का वह स्वरूप देखा है. इसलिए बिहार की जनता उनके कार्यकाल से त्रस्त होकर बिहार से बाहर जाने का पलायन किया था. ऐसी स्थिति में 2005 के बाद बिहार में जब सुशासन की सरकार बनी तब लोगों ने चैन का साथ लिया और कानून का राज कायम हुआ. शिक्षा में विकास का स्तर बढ़ा महिलाओं को आरक्षण देने का काम हुआ लड़कियों के स्कूल जाने की व्यवस्था बिहार सरकार ने किया ऐसे बहुत सारे कार्य हैं. जो जनहित में बिहार सरकार ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए किया. इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को दुबारा अपना नेतृत्वकर्ता मानेगी.

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के भगवान बाजार में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर भगवान बाजार के पूरब छपरा रेलवे स्टेशन चौक से धर्मनाथ धनी द्वार होते हुए पश्चिम में काशी बाजार तक और दक्षिण में भगवान बाजार थाना से उत्तर में माल गोदाम जाने वाली सड़क को रेलवे ट्रैक के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी, छपरा सदर को समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड पार्षद के सहयोग से पूर्णतः लॉक करने के आदेश दिए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.