Breaking News

सिताब दियारा के रामनगर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न, सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया लाभ

2 Min Read


Chhapra/Sitab Diyara: ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के संकल्प के साथ, सिताबदियारा के रामनगर गांव में एक दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी, रोटरी क्लब ऑफ सारण एवं अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सैनिक अरविंद सिंह का विशेष सहयोग रहा।

​विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं मुफ्त दवा वितरण
शिविर के दौरान अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों की आंखों की सूक्ष्मता से जांच की गई। जांच के उपरांत जरूरतमंद मरीजों के बीच निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। विशेषज्ञों ने मोतियाबिंद और आंखों की अन्य बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

​सामाजिक सरोकार की निरंतरता
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन आलोक कुमार सिंह ने कहा, “क्लब हमेशा से समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के कैंप पूर्व में भी आयोजित होते रहे हैं और भविष्य में भी यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।”

​कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
शिविर को सफल बनाने में रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष सैनिक कुमार, पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी, निशांत पांडेय और आलोक कुमार सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही रोटरी सारण के अध्यक्ष महेश कुमार, मदन कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, पूर्व सैनिक अरविंद सिंह, भोला सिंह एवं मुखिया अजीत सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अखंड ज्योति अस्पताल की टीम के तकनीकी सहयोग की सराहना करते हुए आयोजकों ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article