सारण जिला क्रिकेट संघ की कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक संपन्न
Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ की कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक इंदु कुमारी की अध्यक्षता में रामराज चौक स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की ओर से उज्जवल मिश्रा, धर्मंजय कुमार उर्फ डबलू, संजय कुमार उर्फ राहुल एवं कैसर अनवर रहें।
और नीलम कुमारी, श्वेता सिंह वेबिनार द्वारा उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्गों अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 एवं सीनियर वर्ग के लीग मैच सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। इन प्रतियोगिताओं में जिन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उन्हें जिला टीम चयन हेतु आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना अनिवार्य होगा।
आवेदन फॉर्म की प्राप्ति राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक कैसर अनवर से की जा सकती है। फॉर्म वितरण की तिथि 8 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर फॉर्म प्राप्त कर जमा नहीं करने वाले खिलाड़ियों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।








