ऊना, 24 दिसंबर (हि.स.)। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईयू) ने टाहलीवाल के एक निजी होटल में चंबा की महिला से चिट्टे की खेप पकड़ी है। एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त निजी होटल में दबिश देकर करीब 37 वर्षीय महिला को नशे के साथ अरेस्ट किया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। महिला शादीशुदा बताई जा रही है, लेकिन इसकी मैरिज पंजीकृत नही हुई है। नशे के साथ पकड़ी गई महिला खुद को एमबीए पासआऊट बता रही है।
मिली जानकारी अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि टाहलीवाल के एक निजी होटल में एक महिला नशे की तस्करी कर रही है। सूचना के आधार पर एसआईयू प्रभारी सुनील सांख्यान और उनकी टीम में शामिल आरक्षी सौरभ, राकेश, रफीक, जसबीर व महिला आरक्षी सुदेश के साथ उक्त होटल में मंगलवार रात को दबिश दी। दबिश के दौरान उक्त महिला के कमरे में रेड की गई तो उसकी हैंड किट से 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि चंबा की ये महिला पंजाब से चिट्टा लाकर ऊना में किसी को बेचने की फिराक में थी। उक्त महिला आरोपी चिट्टे की उक्त खेप कहां से खरीद कर लाई है और ऊना मे इसका नेटवर्क किसके साथ है पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है।
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने मामला दर्ज करके आगामी जांच हेतु पुलिस थाना टाहलीवाल की टीम को सौंप दिया है।
एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि जिला पुलिस लगातार नशे की व्यापारियों के खिलाफ सतर्कता और सूझबूझ से कार्य करके ऐसे लोगों को जेल के सलाखों के पीछे धकेल रही है। किसी भी व्यक्ति के पास अगर किसी भी प्रकार का नशा बेचने की सूचना हो तो उसे या तो स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट या जिला पुलिस कप्तान को उनके व्हाट्सएप पर निसंकोच भेजा जा सकता है । सूचना देने वाले का नाम कभी भी जाहिर नहीं किया जाएगा।








