Breaking News

रोटी बैंक छपरा ने मनाया सातवां वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह

7 Min Read

Chhapra: रोटी बैंक छपरा का सातवां वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का आयोजन शहर के सिटी गार्डन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रमेंद्र कुमार बाजपेई एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर प्रमेंद्र रंजन, प्राचार्य प्रोफेसर के.पी श्रीवास्तव, अरुण सिंह ,डॉक्टर रमन किशोर, डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद, डॉक्टर राकेश रंजन, सुरेश सिंह, ज्योतिष पाण्डेय, अरुण पुरोहित के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं आचार्य हरेराम शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चार एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शरुआत की।

रोटी बैंक के कार्यक्रम के दौरान कलापंक्ति के नन्हे बच्चों एवं कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारो ने अपनी कला से अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमेंद्र बाजपेई ने रोटी बैंक छपरा के विगत विगत सात वर्षों से किये जा रहे निर्बाध सेवा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यहां के सेवादारों की सेवा अद्वितीय, अलौकिक एवं अविस्मरणीय है। सेवादारों का जुनून एवं उनकी सेवा भावना काबिले तारीफ है और मुझे खुशी एवं गर्व है कि मुझे इस कार्यक्रम में आने का मौका मिला। मैं रोटी बैंक छपरा को आगे और निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा करने के लिए शुभकामना देता हूं एवं उनके सेवादारों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आगे शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि जीवन में रोटी का महत्व बहुत अहम होता है और किसी जरूरतमंद को या मिलता है और उसे समय उनके चेहरे की चमक और हल्की सी मुस्कान जो होती है वह दिल को बड़ा सुकून देती है और तब हमें लगता है कि हमारा कार्य सही हुआ और हम सकारात्मक दिशा में जा रहे हैं। जगदम कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर केपी श्रीवास्तव ने बताया कि जीवन में रोटी कपड़ा मकान और साथ में शिक्षा का बहुत महत्व है इसी कड़ी में अगर समाज में कोई भूखा ना सोए का प्रण लेकर के रोटी बैंक छपरा के सेवादार सेवा दे रहे हैं तो यह काबिले तारीफ है और हम इनके सेवा को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं एवं उनके अनवरत चल रहे सेवा के लिए बधाई देता हूं। गंगा सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमेंद्र रंजन के द्वारा बताया गया की जीवन में सकारात्मक विचार और सेवा भावना के साथ समाज उत्थान में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए और रोटी बैंक छपरा के सदस्य इस युक्ति को चरितार्थ कर रहे हैं हम समझ में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और जरूरतमंदों के लिए सदैव खड़े हैं इस काम में रोटी बैंक से जुड़े सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं जो किसी न किसी रूप में इस संगठन को सहयोग करते हैं आगे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित देवेश नाथ दीक्षित के द्वारा बताया गया की रोटी बैंक छपरा के जुनूनी सेवादारों के जज्बा और समर्पण काबिले तारीफ है और मैं उनके इस हौसले को सलाम करता हूं।

अतिथियों का स्वागत संबोधन में रोटी बैंक छपरा के संस्थापक रविशंकर उपाध्याय ने पूरे विस्तार से बताया कि विगत सात वर्षों में कुछ खट्टी कुछ मीठी यादों के साथ समाज के सभीजनों का योगदान, जिला प्रशासन का योगदान के साथ सफल सेवा का संचालन हो रहा है। कुछ उतार-चढ़ाव के साथ हमने इस सेवा के निर्बाध रूप से सात साल पूरे कर लिए और इसके लिए पूरे सारणवासियों एवं हमारे किसी न किसी रूप से जुड़े सहयोगीयों को उनके अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान के लिए हार्दिक बधाई एवं उनका बहुत-बहुत आभार। उनके द्वारा उनके द्वारा बताया अपनी सेवाभावना के दम पर हीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचकर अपने टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों को पूरी दुनिया के सामने रख सका और हर जगह रोटी बैंक छपरा के कार्यों की सराहना की गयी। आज भले ही हमारे बीच स्मृतिशेष किशोरकांत तिवारी नहीं है लेकिन उनकी सोच उनके विचार आज भी हमारे बीच उनकी उपस्थिति महसूस कराते हैं और उनका संकल्प कोई भूखा ना सोए को लेकर पूरे भारत में जगह-जगह रोटी बैंक खुल रहा है और जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। रोटी बैंक छपरा की सेवा विगत विगत सात सालों से किसी भी विकट परिस्थिति चाहे मूसलाधार बारिश हो या उमस भरी गर्मी हो या कराके की सर्दी हो, कोरोना जैसी बीमारी के बाद भी सेवा कभी बंद नहीं हुई। रोटी बैंक अपनी निष्ठा, तन्मयता और समर्पण के साथ सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देता आ रहा है और प्रतिदिन रात्रि में जरूरतमंदों के बीच निशुल्क भोजन वितरण कर रहा है।

कार्यक्रम में सारण के गणमान्य एवं प्रबुद्धजनों के बीच भारत के कई राज्यों से आए एवं बिहार के विभिन्न जिलों से आए संगठन एवं समाज में अपना सदैव श्रेष्ठ योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रोटी बैंक छपरा के सफल संचालन में सहयोगी एवं किसी न किसी रूप में हमारे साथ जुड़े हुए अन्नदाता जो अपने-अपने क्षेत्र के विभूति हैं। कोई भोजन दान में, कोई अन्नदान, कोई रक्तदान, कोई शिक्षा दान कोई स्वच्छता जैसे क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

नॉनस्टॉप सेवा के बेमिसाल 7 साल पूरा होने पर रोटी बैंक ने इन सभी विभूतियों को राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान से सम्मानित किया जिसमें रोटी बैंक छपरा के सहयोगियों के साथ साथ रोटी बैंक वाराणसी प्रयागराज, दरभंगा, जयनगर ,समस्तीपुर सीतामढ़ी, हाजीपुर सोनपुर ,बेतिया, बगहा, आरा, बक्सर रामनगर ,मोतिहारी, धनबाद, बुक बैंक समस्तीपुर, समर्पण मिथिला, ब्लू फोर्स के साथ सारण में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रोटी बैंक छपरा के सेवादार रविशंकर उपाध्याय ,अभय पांडेय, राकेश रंजन, रामजन्म मांझी, सत्येंद्र कुमार, पिंटू गुप्ता, आनंद मिश्रा, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, झूलन बैठा, शैलेंद्र कुमार, अमित कुमार, समीर कुमार, सन्नी कुमार, नंदलाल, विवेक कुमार, संजीव कुमार, विकास कुमार, किशु कुमार, अश्विनी कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मंच संचालन संजय भारद्वाज, निगम कंसल एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश रंजन ने किया।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article