Chhapra: देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद जयंती आयोजन समिति द्वारा छपरा विधि मण्डल के प्रांगण में डा. राजेन्द्र प्रसाद जयन्ती सह अधिवक्ता-दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आयोजन समिति एवं वरीय अधिवतागण के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात, वरीय अधिवक्तागण को समिति द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा नए अधिवक्ताओं को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को के दौरान सभी अधिवक्ताओं के बीच काफी हर्ष एवम उल्लास का माहौल देखा गया। कार्यक्रम, का विषय वस्तु वर्तमान परिपेक्ष में युवा अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर वरीय अधिवक्तागण प्रकाश डाले एवं युवा अधिवक्ताओं के साथ अपने-अपने अनुभव को साझा किए।
कार्यक्रम की शुरूआत समिति के सचिव पंकज कुमार के द्वारा देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए की गई तत्पश्चात अंकुर प्रकाश सिन्हा के द्वारा विषय वस्तु पर विचार व्यक्त किया गया तदोपरांत समिति के सदस्य रवि, डॉ० पंकज कुमार सिंह, विशाल वर्मा, मणिशंकर मिश्रा, त्रिलोकी सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार शर्मा, सागर कुमार, पिंकी कुमारी, शहजाद मजहरी, राजीव कुमार तिवारी एवं अन्य अधिवक्ताओं के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया।
मंच संचालन अविनाश शंकर एवम अध्यक्षीय भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार के द्वारा किया गया।








