Chhapra: Covid19 का संक्रमण सारण जिले में बढ़ गया है. जिले में दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

संक्रमित मरीजों में सोनपुर के सबलपुर दियारा के 62 साल के एक पुरुष और बनियापुर प्रखंड के नजीबा की एक 35 साल की महिला शामिल है. जिले में अबतक 6 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक स्वस्थ भी हो चुका है.

सारण जिले में पहला मरीज इसुआपुर प्रखण्ड का, दूसरा अमनौर प्रखण्ड से, तीसरा रिविलगंज प्रखण्ड, चौथा मांझी प्रखण्ड के सरयू पार का एक 46 वर्षीय व्यक्ति और अब सोनपुर के सबलपुर दियारा और बनियापुर के नजीबा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.

बता दें कि छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये क्वारेंटिन सेंटर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमे से एक बांका और दूसरा अररिया के निवासी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों मामलों को सम्बंधित जिलों के डाटा में जोड़ दिया है. जिससे सारण में कोरोना संक्रमण से अबतक 6 मरीज ही है.

Chhapra: जलालपुर थाना क्षेत्र के धरान गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है. घायल युवक रसूलपुर थाना के बेनौत गांव निवासी धनंजय सिंह बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है. जिसके बाद वह गुरुवार को देर संध्या ड्यूटी से छपरा अपने घर पर आ रहा था कि तभी जलालपुर के समीप अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक करके व्यक्ति को रोकना चाहा. जब तक व्यक्ति कुछ समझ पाता की अपराधियों ने उन पर गोली चला दी तथा बैग लेकर फरार हो गए.

उधर जलालपुर गस्ती कर रही पुलिस की गाड़ी ने युवक को घायल अवस्था मे पड़े होने के बाद सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई.

Patna: बिहार सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे अप्रवासी मजदूरों, छात्र और अन्य लोगों को वापस लाने को लेकर पहल शुरू कर दी है. केंद्र सरकार के द्वारा अप्रवासियों को वापस बुलाने के लिए सशर्त मिली छूट को लेकर राज्य सरकार के द्वारा अलग अलग प्रदेशों के लिए नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है.

राज्य के आपदा राहत विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए सभी प्रदेशों के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है. यह पदाधिकारी अन्य प्रदेशों के पदाधिकारियों ने बातचीत कर वहां फंसे मजदूर, छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाने को लेकर तालमेल बनाएंगे. साथ ही उनके आवागमन की जानकारी सरकार को उपलब्ध कराएंगे

यहां देखें किस प्रदेश/केंद्र शासित प्रदेश में किसे मिला जिम्मा

• आईजीओटी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन दी गयी प्रशिक्षण
• राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने दिया प्रशिक्षण
• आईजीओटी एप से पुलिसकर्मी भी कोरोना पर हो सकते हैं प्रशिक्षित

Chhapra: कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित तौर पर कार्रवाई की जा रही है. इस जंग को और आसान बनाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने भारत सरकार के आइजीओटी( इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग) प्लेटफार्म के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के संचारी रोग पदाधिकारी(यक्ष्मा), जिला योजना समन्वयक तथा 105 नर्स मेंटर को कोरोना के उपचार, रोकथाम एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को लेकर गुरुवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया.

इसलिए प्रशिक्षण है जरुरी
कोविड-19 एक अत्याधिक संक्रामक बीमारी है. राज्य के 29 जिले कोरोना से प्रभावित हैं एवं इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स, लैब-टेक्निशियन, एम्बुलेस, पुलिस-प्रशासन, मीडिया एवं आपातकालीन सेवा से जुड़े अनेकों लोग दिन रात एक कर के पीड़ितों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं. इस विशाल मानव संसाधन को निरंतर उपचार, रोकथाम एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के उपायों से अवगत कराते रहना एक कठिन कार्य है. इसे ध्यान में रखते हुए इस ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

आईजीओटी एप से प्रशिक्षण प्राप्त कर कर सकते हैं खुद का बचाव

राज्य में स्वास्थ्य तथा पुलिसकर्मी आईजीओटी एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद को इसके संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड फोन, टैबलेट या लैपटॉप के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु उपयोग किया जा सकता है.

अगले चरण में निजी क्षेत्र के चिकित्सकों एवं नर्सों को मिलेगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में शामिल स्टेट नोडल ऑफिसर ट्रेनिंग(कोविड-19) डॉ. बीके मिश्रा ने बताया कि अगले चरण में निजी क्षेत्र के डॉक्टर एवं नर्सों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कई लोग अपनी जान की परवाह किये बिना सेवा भाव से कार्यरत हैं, ऐसे में यह ऐप खुद को प्रशिक्षित करने में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इस दौरान डॉ. पंकज मिश्रा एवं डॉ. संजीव दौलत राव भी शामिल थे।

पटना: लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर 11 और 12 कुछ दिनों के लिए लगातार क्लास चलेंगी. चार मई से दूरदर्शन बिहार कक्षा 6-8, कक्षा 11 और 12 की एक-एक घंटे तक पढ़ाई होगी. गर्मियों की छुट्टियों में इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2020-21 का सिलेबस पढ़ाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ ने इन क्लासों के लिए मिल कर कंटेंट तैयार किया है. कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई सुबह 9:02 से 10 बजे तक और कक्षा 11 और 12 वीं की पढ़ाई सुबह 10:05 से 11 बजे तक चलेगी. इसके बाद चार मई से पुन: प्रसारण शाम 3:05 से 4 बजे तक होगा. कक्षा 9 और 10 वीं के लिए और कक्षा 11 और 12 वीं के लिए पुन: प्रसारण उसी दिन शाम 4:05 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा. कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई का पुन: प्रसारण नहीं किया जायेगा.

हालांकि शुरुआती दौर में गणित, विज्ञान, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई करायी जायेगी. सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की इसकी सूचना दे दी गयी है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय नाम दिया गया है. राज्य सरकार की इस परियोजना के जरिये करीब ढाई करोड़ बच्चों को दूरदर्शन के जरिये पठन-पाठन कराने की योजना है.

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. दोपहर 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट लाया गया था. जिसके बाद श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में शव लाने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई.

दो साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का आज निधन हो गया. मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में किया गया. लॉकडाउन की वजह से सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी गई थी.

अंतिम संस्कार के दौरान मुंबई पुलिस ने नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल को मौजूद रहने की इजाजत दी थी.

Manjhi: लॉक डाउन के बाद देश भर के तमाम राज्यों से बिहारी मजदूरों का पलायन जारी है. इसी बीच गुरुवार को पलायन के दौरान यूपी से बिहार आ रहा एक युवक की मांझी रेल पुल से नीचे गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग यूपी की ओर से बिहार आ रहे थे. तभी मांझी रेल पुल से एक व्यक्ति नदी में नीचे गिर गया. जिसकी खोजबीन जारी है.

वही पुल से गुजर रहे कुछ और मजदूरों ने बताया कि यह व्यक्ति आजमगढ़ के मऊ से आ रहा था, तभी यह रेल पुल से नीचे गिर गया. उस समय नीचे नदी में नहा रहे कुछ लोगों ने इसे देखा तो बचाने के लिए गए, तब तक व्यक्ति डूब गया था और जो भी लापता हो गया.

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मांझी थाना को दी. मांझी थाना टीम भेज कर व्यक्ति को खोजा किया जा रहा है दोपहर तक कोई जानकारी नही मिली. बता दें कि लॉक डाउन लागू होने के बाद देशभर के विभिन्न राज्यों से लाखों मजदूर पैदल ही बिहार वापस पलायन कर रहे हैं.

Chhapra: लॉक डाउन के बीच छपरा में बन रहे भारत के सबसे लंबे डबल डेकर पुल का निर्माण करीब एक महीने बाद पुनः शुरू हो गया है. बता दें कि लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद से डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद हो गया था. सरकार के निर्देश के बाद अब पुल का निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है.

निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियर, तकनीक पदाधिकारियों व अन्य श्रमिको का स्वास्थ्य पर खासा ध्यान रखा जा रहा है. साइट पर काम करने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक दिन दिन में तीन बार टेम्परेचर स्क्रीनिंग किया जा रहा है. पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य स्थल पर सैनिटाइजर, पानी मास्क आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि मजदूरों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो.

लॉक डाउन होने की वजह से आधा से अधिक श्रमिक काम पर नहीं लौटे हैं, जिसके कारण पुल का निर्माण कार्य अभी बेहद धीमी गति से हो रहा है. होली के बाद से ही कुछ दिनों बाद लॉक डाउन हो गया था, जिस वजह से मजदूर वापस काम पर नहीं लौट सके. वहीं कई श्रमिक कोरोनावायरस के संक्रमण के भय से काम पर नहीं आए हैं. इसी बीच आधे मजदूरों के साथ ही पुल का धीमी गति से निर्माण कार्य चालू है. पहले फेज में फाइलिंग का कार्य पूरा करके पिल्लर देने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरे फेज में अलियर स्टैंड पोखरा से नगरपालिका चौक तक पाइलिंग का कार्य संपन्न किया जा रहा है.

लगभग 370 करोड़ की लागत से बनने वाले डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा करना है. पुल के निचले डेक की लंबाई 2500 मीटर है, वहीं ऊपरी डेक
की लंबाई 3520 मीटर है. यह डबल डेकर पुल भिखारी चौक, गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक बन रहा है.

New Delhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से पूरा सिनेमा जगत शोक में डूब गया है.

ऋषि कपूर के निधन की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं.

ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर, बॉबी, सागर, कर्ज, अमर अकबर एंथोनी, दीवाना, बोल राधा बोल, अग्निपथ, मुल्क समेत एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया था.

Chhapra: कोरोना संक्रमण के इस दौर में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर समाज को इस महामारी से बचाने में जुटे लोगों को भी अपने स्वास्थ्य की चिंता है.

ऐसे में कोरोना से जंग के लिए विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका के साथ जिले के नगर निगम और नगर पंचायत के सफाई कर्मियो को अपने स्वयं के संसाधन से मास्क उपलब्ध कराएंगे. उनके इस पहल से संक्रमण में लड़ने वाली आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका को मास्क मिलेगा. जिससे वे सभी संक्रमण से अपने को दूर रख सकेंगी.  

विधान पार्षद श्री राय ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका निचले स्तर पर काम करती है. उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए मास्क उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही जिले के सभी वार्ड सदस्यों को भी मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है. जिसके लिए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, लौवा के छात्रों से सहयोग लेकर स्वयं के संसाधन से मास्क का निर्माण शुरू कराया गया है, जो फ्रंट पर लड़ रहे लोगो की रक्षा करेगा. 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में बार-बार उपयोग करने वाला मास्क इन करोना वायीयर को उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. आज से यह अभियान शुरू हुआ है जो अनवरत जिले के कोने कोने तक पहुँचने तक जारी रहेगा.     

बताते चलें कि विधान पार्षद श्री राय ने जिले के कोरोना वारियर एक हजार सफाईकर्मियो और 250 हॉकर को कोरोना योद्धा और कर्मयोगी सम्मान स्वरूप टीशर्ट पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण इकाई के माध्यम से किया था. 

Chhapra: शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार गुप्ता ने पत्र जारी करते हुए प्रखंड में संगठन से जुड़े शिक्षकों की सूची मांगी है. डीपीओ श्री गुप्ता द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर सूची की मांग की गई है.

डीपीओ के जारी पत्र में कहा गया है कि प्रखंड में पदस्थापित शिक्षक जो किसी न किसी संघ से जुड़े हुए है का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर मेल किया जाए. पत्र के साथ एक प्रपत्र भी है जिसमे संगठन का नाम, संगठन में पद, शिक्षक का नाम, शिक्षक के पदस्थापित विद्यालय का नाम, नियोजन इकाई सहित कई अन्य जानकारी मांगी गई है.

शिक्षक संघ ने इस सूची के साथ मांगी गई सूचना का कड़ा विरोध किया है. संघ के लोगो का कहना है कि शिक्षक हड़ताल ओर है ऐसे में जब सभी सरकार ने हड़ताल तोड़ने के सभी हथकंडे अपना लिए इसके बाद भी हड़ताल नही टूटी तब शिक्षकों में अलगाव किया जा रहा है.

शिक्षक अपने हक के लिए हड़ताल पर है सरकार संघ के कुछ लोगो से वार्ता नही कर सकती लेकिन 38 जिले के डीईओ से बार बार वार्ता कर सकती है. संघ ने बार बार वार्ता के लिए पत्र भेजा लेकिन सरकार चिर निद्रा में है अहंकार में है, कि शिक्षक घुटने टेक दे. लेकिन सरकार यह बात भूल रही है कि शिक्षक और उसका परिवार बिहार का मतदाता भी है. यह मतदाता तैयार है, यह भी अपना अधिकार दिखाएगी.

Chhapra: सदर प्रखंड स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान (इंजीनियरिंग कॉलेज) में चलाये जा रहे राहत केन्द्र में रह रहे दो व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर इसके आस-पास के क्षेत्रां की सीमा सील कर दी गयी है और इसे कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के पूरब में पकवा इनार ढाला, पश्चिम में छपरा मुफ्स्सिल थाना मोड़, उत्तर में माला ग्राम तथा दक्षिण में रेलवे लाइन के समीप स्थित संस्थान का भाग कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेन्मेंट जोन में सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्टान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का निदेष जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सदर छपरा को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है. इसका दायित्व डॉ दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा कंटेन्मेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय. कंटेन्मेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सदर छपरा को निदेश दिया गया है कि आवष्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें. उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, सदर छपरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर छपरा इस कार्य का सतत् अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आंचलाधिकारी सदर छपरा को निदेश दिया गया है कि बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों/गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे. सिविल सर्जन को निदेष दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे. समस्त कार्यों को सुनिश्चित कराने हेतु श्री भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच एंव अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, छपरा सदर-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, छपरा सदर को प्रधिकृत किया गया है.