Chhapra: सारण जिला कानू महासभा के तत्वधान में डी एन गार्डेन में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज का 46वां जयंती सह पूजनोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया.

शहर के कोने-कोने से एवं ग्रामीण अंचलों से आईं महिलाओं ने बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के पूजनोत्सव में शामिल होकर भजन कीर्तन किया. सारण जिला कानू महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र शाह मुखिया ने कहा कि पूजन के साथ- साथ कानू बंधुओं को चाहिए कि अपने बच्चे-बच्चियों को उत्तम शिक्षा दें. ताकि वे उच्च पदों पर आसीन हो सकें.

महासभा के महासचिव धर्मेंद्र साह ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से आज तक जितना मान सम्मान कानूवंशियों को मिलना चाहिए था वह आज तक प्राप्त नहीं हो सका है. इसके लिए जरूरत इस बात की है कि हम लोग संगठित होकर संघर्ष करें एवं शक्तिशाली बनें, तभी हमारा समाज सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से सशक्त बन सकेगा.


मुख्य सचेतक डॉ हरिओम प्रसाद ने बताया कि मीठा बाजार, मौना चौक ,छपरा में प्रस्तावित संत गणिनाथ गोविंद जी महाराज का मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. प्रथम तल्ले की ढलाई भी संपन्न हो चुका है. इसके आगे का कार्य कराने हेतु दानवीरों के द्वारा और दान दिये जाने की जरूरत है तभी आगे का कार्य संपन्न हो पाएगा.


मौके पर छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, सभा के संरक्षक काशीनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिला वुशू (मार्शल आर्ट) संघ के दो बालिका खिलाड़ियों ने फिर सारण जिले का मान बढ़ाया है. प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के गाड़ी चलाने पर अभिभावकों को 3 साल की जेल, नए नियमों के तहत एक लाख तक का होगा जुर्माना

वुशू खेल में पिछले 4 वर्षों से खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवा चुकें हैं और बिहार राज्य (राष्ट्रीय स्तर) खेल सम्मान से सम्मानित होते आ रहे हैं.

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेस्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया था. उन्हें इसी उपलब्धि के कारण खेल सम्मान से सम्मानित किया गया है.

उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार और प्रशिक्षको ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की एवं बधाई दी है. वही संघ के राका सिंह, विनय पंडित, वरुण कुमार ने बधाई दी है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव और बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो रणजीत कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया है कि सरकार टकराव का रास्ता छोड़कर नियोजित शिक्षकों की मांगो एवम समस्याओं का निदान करने पर अपना ध्यान केंद्रित करे.

उन्होंने कहा कि बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक अपनी जायज मांगो के समर्थन में तथा सरकार के हठ धर्मिता एवम शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2019 को गांघी मैदान में मुँह पर काली पट्टी बांधकर धरना देगें. शिक्षक संगठनों के इस आंदोलनात्मक कार्यक्रम से घबड़ाकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने अपने पत्र के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों को खुला रखने तथा सभी शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने का फरमान जारी किया है. सरकार के इस रवैये से शिक्षक संगठनों एवम सरकार के बीच टकराव बढ़ता हुआ प्रतीत होता है.

शिक्षक संगठनों एवम सरकार ने बीच टकराव के हालात राज्य सरकार, शिक्षकों एवम शिक्षार्थियों तीनो के लिए नुकसानदेह है. इससे बिहार की विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था का पूरी तरह से बेपटरी हो जाने की आशंका है जिससे अंततः गाँव गरीब के बच्चों का ही नुकसान दिखाई पर रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में जो नियोजन नियमावली लागू है वह पूरी तरह से एकपक्षीय, अपमानजनक एवम शिक्षक विरोधी है. नियोजित शिक्षकों को वाजिब वेतनमान, पेंशन, सेवांत लाभ, राज्य कर्मी का दर्जा, सावधिक प्रोन्नति, भविष्य निधि कटौती, अंतरजिला स्थानांतर आदि की सुविधा से आज तक महरुम रखा गया. बिहार के प्रत्येक जिला में 25 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षक दूसरे जिले के हैं. सरकार द्वारा दिये जा रहे अल्प वेतन से क्या इन शिक्षकों के परिवार का भरण पोषण और बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करना सम्भव है?

सरकार ने हर मोड़ पर इन शिक्षकों का शोषण दोहन करने का काम किया है. प्रशिक्षित शिक्षकों को भी दो साल तक अप्रशिक्षित शिक्षक वाला वेतनमान दिया गया. अनुसूचित जाति जनजाति एवम अत्यंत पिछड़े वर्ग के अप्रशिक्षित नियुक्त शिक्षकों की वरीयता योगदान की तिथि से निर्धारित न कर प्रशिक्षण प्राप्त करने की तिथि से निर्धारित किया जा रहा है जिससे कमजोर वर्ग के इन शिक्षकों की वरीयता प्रभावित हो रही है. छः माह से ज्यादा बीत जाने पर भी मैट्रिक एवम इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक आज तक शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की तमाम समस्याएं यथावत है. इसी तरह राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा के केंद्र समन्वयक, मेंटर, सुपरवाइजर एवम साधनसेवी को शैक्षणिक सत्र 2017से ही मानदेय नहीं मिला है.


कुल मिलाकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था सरकार की गलत नीति और नीयत की वजह से निराशाजनक तस्वीर पेश कर रही है. अपमान बोध, टूटे मनोबल एवम मानसिक पीड़ा से गुजर रहे शिक्षकों से अपने छात्रों को सर्वोत्तम देने की अपेक्षा करना हथेली पर घास उगाने जैसा है. हाल ही में सरकार ने स्वागत योग्य कदम उठाते हुए मदरसा के शिक्षकों को वेतनमान, पेंशन आदि की सुविधा देने का निर्णय लिया है लेकिन नियोजित शिक्षकों के साथ इस प्रकार का वर्ताव कर रही है जैसे वे सरकार के दुश्मन हों.

शिक्षक संगठनों एवम सरकार के बीच संवादहीनता लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. शिक्षक दिवस के अवसर पर यदि पटना के गाँधी मैदान में शिक्षक संगठनों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में मौन धरना दिया जाता है तो राज्य सरकार की देश दुनिया में बदनामी तय है. इसलिए समय रहते सरकार द्वारा अविलंब शिक्षक संगठनों से वार्ता कर शिक्षकों की वाजिब माँगो को मान लेने से सरकार की छवि एवम लोकप्रियता दोनों में इज़ाफ़ा ही होगा. शिक्षक समाज सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. वक़्त के नज़ाकत को समझते हुए सरकार नियोजित शिक्षकों के हित में जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाएगी जिससे शिक्षित बिहार विकसित बिहार का सरकारी नारा धरातल पर साकार हो सके.

Chhapra: यातायात के नए नियमों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन में सारण समाहरणालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि यातायात के नियम बदल गए हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को अब पूरी तरह जेब ढीली करनी पड़ेगी. साथ ही पिछले मुकाबले अब 10 गुणा ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा.

1 सितंबर से ट्रैफिक नियम बदल जाएंगे. इसे कठोरता पूर्वक पूरे जिले में लागू किया जाएगा. छपरा में ट्रैफिक डीएसपी को भी पोस्टिंग पिछले वर्ष हो चुकी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि नए कानून में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 10 गुना ज्यादा जुर्माना बढ़ा दिया गया है और कुछ नए कानून भी बने हैं. इसके तहत नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके अभिभावकों पर ₹25000 जुर्माना किया जाएगा. साथ ही अभिभावकों को 3 साल का कैद होगा. इसके तहत बड़ी कार्रवाई की जाएगी और ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष होने तक नहीं बनेगा. साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जाएगा.

इस दौरान डीटीओ ने कहा कि इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को साइड नहीं देने वालों पर ₹10000 जुर्माना लगेगा. वहीं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर ₹100 की जगह ₹1000 जुर्माना भरना पड़ेगा. परिवहन नियमों के उल्लंघन पर सबसे कम ₹100 जुर्माना था उसे ₹500 बढ़ाकर कर दिया गया है.

इसके तहत रोड ट्रांसपोर्ट की बसों में बिना टिकट यात्रा करने पर ₹500 जुर्माना, ट्रैफिक पुलिस की आज्ञा का उल्लंघन करने पर ₹2000 जुर्माना. अयोग्य व्यक्ति को गाड़ी चलाने के लिए देना पर अब 500 की जगह ₹5000 जुर्माना लगेगा.

बिना लाइसेंसी वाहन चलाने पर ₹5000 जुर्माना, चालक लाइसेंस के आयोग घोषित होने के बावजूद वाहन चलाना या कंडक्टर लाइसेंस के लिए आयोग घोषित होने के बाद कंडक्टर का काम करने पर ₹10000 जुर्माना लगेगा.

वाहन का डाइमेंशन फैलाने पर 5000 से ₹10000 जुर्माना लगेगा, नशे में ड्राइविंग करने पर 10000, खतरनाक चालन में 2000 छोटे वाहनों  के लिए और 4000 बड़े वाहनों के लिए जुर्माना.

ओवर स्पीड के लिए 1000 से ₹5000 जुर्माना, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10000 से ₹15000 जुर्माना लगेंगे. वहीं रोड पर रेसिंग करने पर ₹5000 जुर्माना लगेगा.

सड़क सुरक्षा के प्रतिकूल चलने पर 1500, प्रदूषण फैलाने पर 10000, ओवरलोड टू व्हीलर पर ₹2000 जुर्माना और 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा. जीवन के लिए खतरनाक वस्तु का परिवहन पर 20000 तक का जुर्माना, बिना परमिट गाड़ी चलाने पर 10000, अधिक क्षमता से अधिक लोडिंग करने पर 20 हजार और ₹2000 प्रति टन के लिए जुर्माना लगेगा.

Chhapra: आगामी 14-15 सितम्बर को छपरा के राजेंद्र कॉलेज में श्रम संसाधन विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

इसके तहत राज्य के तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. विभाग ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में भाग ले.

 

इसे भी पढ़ें: Painting Exhibition: छपरा के कलाकारों ने कैनवास पर दिखाई अपनी प्रतिभा

योग्यता
जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों आठवीं, दसवीं, बारहवीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, PG पास छात्र-छात्रा रोजगार मेले में भाग लेकर निजी व तकनीकी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

जरूरी पेपर
अभ्यर्थियों को एक बायोडाटा की 3 प्रतियां, सभी अंकपत्रों की छाया प्रति तीन सेट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की तीन-तीन प्रतियों के साथपासपोर्ट साइज फोटो की तीन प्रतियां लाना अनिवार्य है.

Business के लिए दिया जाएगा मार्गदर्शन
इस रोजगार से व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले से युवाओं को नौकरी के अवसर तो मिलेंगे साथ ही व्यवसाय को लेकर भी तमाम जानकारियां स्टाल लगा कर दी जाएंगी. ताकि युवा व्यवसाय के प्रति भी जानकारी ले सकें और अपना एक बेहतर व्यवसाय कर सकें.

Chhapra: युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को कला कला पंक्ति द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान युवा कलाकारों ने अपने द्वारा बनाई हुई एक से बढ़कर एक आकर्षक पेंटिंग इस प्रदर्शनी में लगाई.

प्रदर्शनी का उद्घाटन चित्रकार मेहंदी शॉ ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गए चित्रों को देखा और उनके चित्रकारों से बातचीत की.

प्रदर्शनी को देखने कई लोग पहुंचे. सब ने आकर्षक पेंटिंग्स को देखकर काफी तारीफ भी की. इस दौरान कलाकार अर्चना किशोर, पंकज, पवन व सृष्टि समेत कई कलाकारों ने अपनी-अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई थी.

पवन ने दिया पानी बचाने का संदेश
कलाकर पवन ने बेहद खूबसूरत चित्रकारी की थी. उन्होंने चित्रकारी के जरिये पानी बचाने को लेकर संदेश दिया. पवन ने शानदार पेंटिंग की मदद से लोगों को जीवन में पानी की अहमियत को समझाने की कोशिश की. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं पर हो रहे जुल्मो को भी दर्शाया. अर्चना के द्वारा बनाई गई पेंटिंग में महिलाओं के लाइफ की स्ट्रगल को दर्शाया गया था. इसके अलावें उन्होंने डॉट आर्ट से समय को प्रदर्शित कर अपनी कला का परिचय दिया. साथ ही अर्चना के द्वारा मधुबनी पेंटिंग व कई अन्य पेंटिंग्स लगाए थे.

पंकज ने कॉफी से बनायी नगरपालिका चौक की पेंटिंग 
चित्र प्रदर्शनी में कलाकार पंकज ने शानदार पेंटिंग लगाई थी. जिसने सभी को आकर्षित किया. पंकज ने कॉफी के इस्तेमाल करके नगरपालिका चौक को कैनवास पर दिखाया है. जो देखने में बेहद शानदार लग रहा था. इसके अलावा उन्होंने डॉट आर्ट से कई और पेंटिंग्स बनाई थी. जिसमें तमाम तरह की चीजों को दर्शाया गया था. पंकज ने डॉट आर्ट से भगवान गणेश, राधा कृष्ण की पेंटिंग बनाकर लोगों को काफी आकर्षित किया

कला को निखारने के लिए अवसर जरूरी: मेहदी शॉ
पेंटिग्स को देखकर ख्यातिप्राप्त चित्रकार मेहदी शॉ ने कहा कि यहां के कलाकार में काफी प्रतिभा है, जो बिल्कुल साफ नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि यहां के कलाकारों को अपनी कला को निखारने के लिए जरूरी अवसर चाहिए. ऐसी प्रदर्शनी के जरिये उन्हें कला का प्रदर्शन करने के लिए अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पेंटिंग को देखकर ऐसा लगता है बच्चों ने काफी मेहनत की है. यह काबिले तारीफ भी है. छपरा में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है तो काफी अच्छा भी लगता है. यहां के कलाकारों को आगे बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि छपरा के कलाकरों को यहां से बाहर निकलना होगा. इस अवसर पर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार भी मौजूद थे.

कुल मिलाकर पेंटिग के जरिये सभी कलाकारों ने समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने के साथ जागरूकता लाने का कार्य किया. कलाकारों ने पेंटिंग्स जरिए कई अहम सन्देश भी दिए.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नात्तक सत्र 2016-19 के पार्ट 2 प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों को जारी कर दिया है. इसके तहत स्नातक 2016-19 सत्र के पार्ट 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 सितंबर से 18 सितम्बर तक विभिन्न कॉलेजों मेंआयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: JPU स्नात्तक 2015-18 पार्ट 2 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित

इसके तहत राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, एचआर कॉलेज आमनौर, पीआर कॉलेज सोनपुर, कॉलेज, ZAI सिवान, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ, कमला राय कॉलेज, गोपालगंज में आयोजित की जानी है.

प्रैक्टिकल परीक्षा 13 सितम्बर से शुरू होगा 18 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षा नियंत्रक अनिल सिन्हा ने इसकी जानकारी दी.

Chhapra: छपरा के कला पंक्ति आर्ट स्कूल में सप्तरंग पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. 31 अगस्त को इस पेंटिंग प्रदर्शनी का उदघाट्न होगा. जिसमें विश्व विख्यात चित्रकार मेहंदी शॉ के साथ तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा.

इस प्रदर्शनी में 40 से अधिक कलाकारों द्वारा बनाये पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई जाएगा. इन पेंटिग्स के जरिये कलाकार अपना हुनर दिखाने के साथ साथ समाज को जागरुक करने का भी काम करेंगे. जिससे समाज की कुरीतियां दूर हो.

कला पंक्ति अशोक कुमार ने बताया कि हर साल उनके द्वारा यहां के युवा कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. जिसमें बहुत सारे युवा कलाकर अपनी अपनी बेहतरीन पेंटिंग का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही समाज में जो कुछ भी चल रहा है उसको दिखाने का प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने बताया कि पेंटिंग प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ समाज में एक जागरूकता फैलाने से लेकर पर्यावरण बचाओ बेटी बचाओ समेत तमाम चीजों पर फोकस किया गया है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 15-18 के पार्ट 2 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि को जारी कर दी है. इसके तहत स्नातक 2015-18 सत्र के पार्ट 2 की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 सितंबर से 12 कॉलेजों में आयोजित की जाएगी.

इसके तहत राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, एचआर कॉलेज सोनपुर, कॉलेज, ZAI सिवान, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ कमला राय कॉलेज गोपालगंज में आयोजित की जानी है.

प्रैक्टिकल परीक्षा 6 सितम्बर से शुरू होगा 11 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह  ने इसकी जानकारी दी.

Patna: देश के पहले वेब पत्रकार संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) का सोसायटी एक्ट के तहत निबंधन हो गया जिसका निबंधन संख्या S000108/2019-20 है. यह संस्था वेब पत्रकारिता के नये मानदंडों की स्थापना और वेब पत्रकारों के हितों के रक्षार्थ गठित हुई है.

इसे भी पढ़ें: CT Exclusive: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगी भोजपुरी की पढ़ाई: कुलपति

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, सचिव निखिल केडी वर्मा और संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि संगठन के निबंधन की ही प्रतीक्षा की जा रही थी अब इसके बाद पूरे देश भर में संगठन की शाखाएँ गठित कर वेब पत्रकारिता के एक नये दौर का आग़ाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब बहुत जल्द डब्ल्यूजेएआई की सभी समितियों का गठन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दुकानदार को मारी गोली, मुहल्लावासियों ने दो लोगों को पकड़ा

महासचिव अमित रंजन ने देश के सभी वेब पत्रकारों और वेब पोर्टल संचालकों से संगठन से जुड़ने की अपील की कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन देश भर में वेब पत्रकारों का पहला संगठन है जो वेब पत्रकारिता के मानदंड तैयार करने से लेकर उनकी व्यावसायिक, तकनीकी और हर स्तरों पर सहायता करने के लिए ही गठित किया गया है. उन्होंने सभी सदस्यों से सदस्यता अभियान में तेजी लाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने देश के कई बड़े बैंकों के मर्जर का किया ऐलान

सचिव निखिल केडी वर्मा ने कहा कि बहुत जल्द पटना में वेब जर्नलिस्टों का ग्लोबल समिट आयोजित किया जाएगा. संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू ने सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्षों से अपने अपने प्रदेशों में महासचिव के परामर्श से प्रादेशिक इकाईयों के गठन में शीघ्रता लाने की अपील की. कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अश्क ने कहा कि जिला स्तर पर इकाईयों का गठन जहाँ शेष है उसे शीघ्र पूरा किया जाए.

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सह मुख्य संरक्षक एन. के. सिंह, लव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश नारायण पर्वत, अधिवक्ता रोहन प्रियम सहाय, उपाध्यक्ष रजनीशकांत, माधो सिंह, हर्षवर्द्धन द्विवेदी, अमिताभ ओझा, आशीष शर्मा ऋषि, सुरेश त्रिपाठी, राजेश अस्थाना, संजीव कुमार, लीना, मंजेश कुमार, सुरभित दत्त, रमेश पांडेय, बालकृष्ण, चंदन कुमार सहित तमाम वेब पत्रकारों ने बधाई दी है.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर टांडी मुहल्ले में शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. जिससे दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. आनन फानन में उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. वही स्थानीय लोगों ने अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया. साथ ही साथ पुलिस के हवाले भी कर दिया.

घायल दुकानदार का नाम धनेश सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है.

आसपास के लोगों ने बताया कि धनेश अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी बाइक से दो युवक आए और उनसे सलाई की मांग की. इसी दौरान अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी. जिससे वह घायल हो गए. गोली उनके कंधे में लगी है. 

गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और लोगों ने अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. 

Dariyapur: परसा विधानसभा के अनेकों पंचायत में सासंद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से लाइलाज बीमारी के सफल इलाज के लिए जरुरतमंदों को  प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृति पत्र दिया गया.

जिसमें दरियापुर निवासी अंकित कुमार को सर्जरी के लिए प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह के द्वारा 2 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया.

वहीं मानपुर दर्वेश निवासी महेश्वर राय को 80 हजार रुपये, दफ्तरपुर निवासी कृष्णानंद  सिंह को 1लाख रुपये, रामनाथ प्रसाद गुप्ता को 1 लाख रुपये, अंकिता कुमारी, मढ़ौरा निवासी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र दिया गया.

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के लाइलाज बीमारी के लिए छपरा जिला में प्रतिदिन 5 से 6 लोगो को सहयोग राशि सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दिया जाता है. जिससे मरीजों का इलाज आसानी से हो जाता है. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की.