छपरा: शहर के बीचों बीच आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने दिनदहाड़े गोली चलाकर एक बार फिर अपनी सक्रियता से पुलिस की कार्यशैली पर अपराधियो ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. गोली एक निजी कंपनी के कर्मी पर चलाई गई थी लेकिन गोली उसे छू कर निकल गयी. घटना के बाद से जहाँ चर्चाओं का बाजार गर्म है वही पुलिस हरकत में है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रेडिएंट कंपनी के कर्मी छपरा जंक्शन से 22 लाख रुपये लेकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित आरक्षण काउंटर से भी जमा रकम लेने थे. अभी कर्मी पैसा लेकर निकल ही रहे थे कि दो अपराधियो ने धावा बोल दिया. एक ने कमर पकड़ कर पैसे से भरा बैग छिनने का प्रयास किया. जिसपर कर्मी ने बैग काउंटर के भीतर फेक दिया.

लेकिन इसी बीच दूसरे अपराधी ने गोली मार दी. जिसमे रसूलपुर असहनी गांव निवासी उपेंद्र कुमार यादव के कमर मे गोली लगी हालांकि वह गोली उसे छू कर निकल गयी. घटना के बाद उपेंद्र को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है.

छपरा: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की सारण इकाई के सदस्यों ने सोमवार को सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से मिलकर बिहार के राज्यपाल को संबोधित अपनी दो सूत्री मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा.

समिति के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा वाहनों पर से प्रेस स्टीकर हटाने का निर्देश वापस लेने की मांग की गई है. 

 

 

 

प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक राकेश कुमार सिंह, अनुशासन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, धनंजय सिंह तोमर, अमित सिन्हा, मनोरंजन पाठक, सत्यजीत कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, रामेश्वर गोप, शकील हैदर, विनीत कुमार, मलय कुमार सिंह, सचिन पाण्डेय, संजीव शर्मा, अखिलेश कुमार, बिपिन मिश्रा आदि शामिल थे.

डोरीगंज: छपरा-सोनपुर रेलखंड के विष्णुपुरा व रौजा ढाला के मध्य शेरपुर गाँव के समीप ट्रेन से कटकर अज्ञात 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. घटना सोमवार अहले सुबह की बताई जाती है.

वही घटना की सूचना मिलते ही रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई. किन्तु स्थानीय स्तर पर लोगो के द्वारा लाश की पहचान अज्ञात ही बना रहा.

वही मृत युवक के बारे मे मौजूद लोग कई तरह के अनुमान लगाते नजर आए कुछ लोग ट्रेन से गिर युवक को हादसे का शिकार बता रहे थे. तो कुछ के द्वारा सुसाईड को लेकर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा था.

रसूलपुर: चैनपुर-रसूलपुर पथ पर बलिया कोठी मोड़ के समीप सोमवार की अहले सुबह छपरा से चैनपुर की ओर जा रहा बालू लदा अनियंत्रित ट्रक के धक्के से सीवान जिलान्तर्गत आसाँव थाना क्षेत्र के मनिया गाँव निवासी सुरेश पांडे की 40 वर्षीय पत्नी शिला देवी की मौके पर हीं मौत हो गई. जबकि सगी छोटी बहन एकमा थाना क्षेत्र के केसरी गाँव मे विवाहित संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

जिसका ईलाज चैनपुर मे चलने के बाद उसकी नाजूक स्थिति को देख डाक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया. मृतका रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया गाँव निवासी योगेन्द्र पांडे की पुत्री बतायी जाती है. जो अपने मायके से पूजा अर्चना करने महेन्द्रनाथ मंदिर जा रही थी. तभी ट्रक की चपेट मे आ गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने मे सफल रहा.

घटना से आक्रोशित लोगों ने रसूलपुर चैनपुर पथ पर टायर जलाकर आगजनी किया व बिजली के खंभे तथा पेंड़ काटकर सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात घंटो ठप रहा और वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार व बीडीओ अखिलेश कुमार मौके पर पहुँच लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशितों ने एक ना सुनी. आक्रोशित लोग डीएम तथा एसपी को बुलाने व उचित मुआवजे की माँग पर अडिग थे.

पटना: पर्यावरण जिसकी जरुरत हम सभी को है, लेकिन प्रतिदिन इसे हम और आप ही प्रदूषित करते है. मगर यही कुछ वैसे भी लोग है जो प्रकृति से बहुत प्यार करते है और लोगों को भी इसके बचाव के लिए प्रेरित करते है.

इसी नयी सोच और नये उद्देश्य के साथ जर्मनी की एक महिला ने पर्यवरण जागरूकता का बीड़ा उठाया और साइकिल से ही पटना पहुँच लोगों को पर्यवरण बचाव के प्रति जागरूकत कर रही है. जर्मनी के हैंबर निवासी 47 वर्षीया कॉर्मेन मैकेल साइकिल से स्लो राइडर करती हुई विदेश भ्रमण पर निकली है. अब तक 28 देशों में घूम कर इंडिया पहुंची कॉर्मेन मैकेल विगत रात्रि पटना साहिब पहुंची. वह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में ठहरी है. यहां वह तीन दिनों तक रहेगी. आगामी 30 मई को यहां से वह रवाना होगी.

कॉर्मेन मैकेल बताती है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए स्लो साइकिल राइड पर वह निकली है ताकि पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक कर सके. कॉर्मेन मैकेल दरबार साहिब में मत्था टेकती है व गुरुवाणी का पाठ भी करती है.

कॉर्मेन मैकेल बताती है कि उन्होंने जर्मनी से 21 मार्च 2015 को अपनी यात्रा दुनिया में पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाने के लिए आरंभ किया था. वह जर्मन के नाइजलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, पुर्तगाल, हंगरी, अरब, पाकिस्तान, इरान, ऑस्ट्रेलिया,  जार्बिया, तुर्की, मलेशिया, कंबोडिया, वियतनाम, चीन व थाईलैंड समेत अब तक साइकिल से 28 देशों का भ्रमण कर चुकी है.

इंडिया वह चीन से आने के बाद काठमांडू घुम कर दोबारा आयी है. तख्त साहिब में बुल राइडर्स के सहयोग से ठहरी है. वह प्रतिदिन सौ किलोमीटर साइकिल चलाती है.

पटना: बिहार में 10 जून तक पूर्णिया के रास्ते मॉनसून के प्रवेश करने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर के अनुसार बंगाल में बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण एक जून को मानसून केरल पहुंचने वाला है.हालांकि वह  30 – 31 मई को ही पहुंच जायेगा और नार्थ इस्ट के राज्यों में मॉनसून 31 मई को आ जायेगा.

उन्होंने बताया कि मानसून आने के पूर्व पटना में अचानक कहीं धूल भरी आंधी भी चलेगी और दिन का तापमान गिरा रहेगा. मौसम विज्ञान के मुताबिक इसे मॉनसून के पूर्व होनेवाली प्री मॉनसून बारिश भी कह सकते हैं और 31 मई के बाद यह प्री मॉनसून और तेज होने की संभावना है.

छपरा: छपरा कचहरी स्टेशन पर विद्युतीकरण कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस कारण इस स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन बीच की रेल लाइन पर रुकती है.जिससे आये दिन रेल यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रेन पकड़ने को विवश है. छपरा कचहरी स्टेशन पर स्थित चार नंबर रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य धीमा होने से डाउन मौर्य एक्सप्रेस बीच ट्रैक पर ही खड़ी होटी है. यात्री ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने में परेशान हो जाते है. लेकिन इस पर किसी भी रेलवे अधिकारी का ध्यान नहीं पड़ रहा है.

6 माह पूर्व हुआ था प्लेटफार्म का निर्माण

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर अभी तक दो नंबर प्लेटफॉर्म का विद्युतीकरण निर्माण नहीं हो सका है. इस प्लेटफॉर्म के रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य छह माह पूर्व हो गया. डीजल इंजन से चलने वाली गाड़ियाँ तो इस प्लेटफ़ॉर्म पर आती है लेकिन इलेक्ट्रिक इंजन वाली गाड़ी छपरा कचहरी के रेलवे लाइन संख्या तीन पर ही खड़ी होती है.जिसमे गोरखपुर से हटिया जाने वाली डाउन मौर्य एक्सप्रेस भी शामिल है. यात्रियों को उसमें चढ़ने व उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके चलते आए दिन यात्री वहां चढ़ने उतरने में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वही दिव्यांग यात्रियों को तो गोद में ही उठाकर चढ़ाया जाता है. लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं पड़ रहा है.

छपरा: सदर प्रखंड के शेरपुर पंचायत में विगत दिनों हुई आगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को रेड क्रॉस ने सहायता सामग्री उपलब्ध कराई है.

शेरपुर पंचायत के दो पीड़ित परिवार कन्हैया राय और कृष्ण  राय को रेड क्रॉस की तरफ से दैनिक जीविकोपार्जन सहित दवा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है.

इस मौके पर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, रेड क्रॉस सचिव ज़ीनत ज़रीन मसीह तथा शेरपुर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र यादव उपस्थित थे.

छपरा: अगर आप पत्र पत्रिकाओं को निबंधित डाक से भेजना चाहते है और आपके पास नगद राशि नही है तो ऐसे में आप शहर के प्रधान डाकघर में जाकर अपने एटीएम कार्ड से अपना पत्र भेज सकते है.

हाल ही हुई विमुद्रिकारण के दौरान नोटो की किल्लत और कैशलेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैसे ग्राहकों को खाश सुविधा दी गयी है जहां वह जाकर अपने विभिन्न डेबिट कार्ड के जरिये पत्र और सामानों को पंजीकृत डाक से अन्य स्थानों पर भेज सकते है.

जिले के ग्राहकों के लिए डाक विभाग ने एक स्पेशल विंडो बनाया है. जहां सिर्फ कार्ड से कार्य किया जाता है. हालांकि डाक विभाग में किये जाने वाले अन्य कई कार्य जैसे PLI जमा राशि, खाते में राशि जमा करने सहित अन्य कार्य अभी नही किये जा सकते है. लेकिन उन कार्यो पर भी विभाग की नजर है. जिसे जल्द से जल्द करने की सुविधाएं भी  मिलने लगेगी.

छपरा: जिले के एक छात्र द्वारा अपने रिजल्ट को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजे गये पत्र पर करवाई शुरू हो गयी है. पीएमओ कार्यालय ने प्राप्त पत्र के आधार पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले कॉपरेटिव डिग्री कॉलेज कोरार सकडी के छात्र अभिषेक कुमार के पार्ट थ्री के रिजल्ट के लिए पत्र भेज दिया है.

दाउदपुर के हर्षपुरा निवासी बच्चा सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने पीएमओ को भेजे आवेदन में कहा था कि उनका नामांकन (सत्र 2012-2015) में मनोविज्ञान विषय में कॉपरेटिव डिग्री कॉलेज में कराया गया था. उसने तीनों सत्रों की परीक्षा भी दे दी. लेकिन रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया.

रिजल्ट के प्रकाशन को लेकर अभिषेक ने लोक शिकायत निवारण व प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन दिया था जिसपर लोक शिकायत निवारण ने जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा था कि अभिषेक का नामांकन महाविद्यालय की निर्धारित सीट से अधिक पर हुआ था इस कारण इसका परिणाम लंबित है.

जिसके बाद रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया. लेकिन इसके बावजूद भी रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया. जिसकी शिकायत अभिषेक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी.

जिसमें सीट से अधिक नामांकन करने पर कॉपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य व तीनों सत्रों की परीक्षा लेने के बाद भी रिजल्ट नहीं प्रकाशित करने पर जेपी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से लेकर जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई थी. इस संबंध में पीएमओ कार्यालय से कार्रवाई करने का निर्देश पत्र जारी किया गया है.

डोरीगंज: आरा-छपरा पुल का रविवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे उन्होने पुल निर्माण के कार्य प्रगति का जायजा लिया.

उन्होंने 11 जून को होने वाले संभावित उद्घाटन को देखते हुए निर्माण कम्पनी से जुड़े पदाधिकारियों से कार्य मे तेजी लाने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के बाद लौटने के क्रम मे जिलाधिकारी से दरियावगंज निवासी रामस्वरुप राय द्वारा अपनी तीन डिसमिल जमीन का मुआवजा दिलवाने की गुहार लगायी जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव के आदेश आते ही जल्द ही राशि मिल जाने का आश्वासन दिया.

निरीक्षण के दौरान सदर सीओ विजय कुमार सिंह एवं निर्माण कम्पनी के पदाधिकारी मौजूद थे.

रिविलगंज: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी जन कल्याण वर्ष के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा रिविलगंज नगर के गोरिया दलित बस्ती में स्टीकर और पार्टी का झंडा हर घर पर लगाकर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शुरुआत की. सांसद ने सभा के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारें में बताया. उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और निवारण का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र की योजना का पैसा सात निश्चय में डालकर वाह-वाही लूट रही है. जबकि सारा पैसा केंद्र का है.

सभा में जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राकेश सिंह, जयराम सिंह, योगेन्द्र सिंह, हरेंद्र राय, विजय राय, लक्ष्मण दास, अनुरंजन कुमार, राजेंद्र सिंह, सुरेश दास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.