छपरा : जिले में आई बाढ़ के दौरान बाढ़ राहत कार्य में जुटे नाव के मालिक को प्रशासन द्वारा परिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया. बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा सदर प्रखंड में आई बाढ़ के दौरान प्रयोग में लाये गए नाव के मालिकों को पारिश्रमिक के रूप में 3.50 लाख रूपये का चेक भुगतान किया गया.
सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 81 नाव मालिकों को निर्धारित किराया के आधार पर चेक निर्गत किया गया हैं. नाव मालिकों के बीच कुल 3 लाख 50 हजार रूपये के चेक वितरित किये गये हैं. हालांकि इसके बावजूद भी कई नाव मालिकों के परिश्रमिक का चेक का भुगतान किया जाना बाकि है.
इस अवसर पर बरहरा महाजी मुखिया, रायपुर बिनगांवा मुखिया के अलावे कोटवापट्टी रामपुर के मुखिया उपस्थित थे.

छपरा: शहर के पश्चिमी छोर स्थित ब्रह्मपुर में हुई आगलगी की घटना के पीड़ितो के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया. अग्निकांड के 6 पीड़ितों के बीच 58 हजार 800 रूपयें की राशि के चेक वितरित किये गये.

सदर प्रखंड अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अग्निकांड के 6 पीड़ितों के बीच 9800 रूपयें की दर से कुल 58,800 रूपयें का चेक वितरण किया गया.

छपरा: नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छ और निर्मल गंगा को लेकर नदी किनारें बसे गाँवो को स्वच्छ बनाया जा रहा हैं. बुधवार को इस परियोजना के तहत शहर से सटे सदर प्रखंड के गंगा नदी के किनारें बसे गाँव का जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा निरीक्षण किया गया और वहां बनाये जा रहे शौचालय की जाँच की गयी. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डोरीगंज के शेरपुर, चिरांद और महाराजगंज गाँव का दौरा कर निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने आम जनता से भी स्वच्छता की बात की और किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को जाना.

इस मौंके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, महाराजगंज, चिरांद, शेरपुर के मुखिया, बीडीसी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

छपरा: छपरा जंक्शन के परिसर में स्वचालित सिढ़ी लगाने के कार्य में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी दिख रही है . वाराणसी मंडल के ‘ए’ श्रेणी स्टेशनों ने शुमार छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्री अब जल्द ही छपरा जक्शन पर लग रहे स्वचालित सिढ़ी का लाभ उठा सकेंगे.

पिछले कई महीनों से इसको लगाने का काम चल रहा है लेकिन धीमी गति के कारण इसे अभी तक पूरा नही किया जा सका है.

लेकिन निर्माण कार्य मे तेज़ी आने से अब कुछ ही दिनों में बहुत जल्द ही इसे लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

स्वचालित सीढ़ी के एक बार शुरू होने के बाद, यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में काफी सहूलियत मिलेगी और इसके साथ ही खासतौर पर दिव्यांग और वृद्ध यात्रियों को इसका बहुत लाभ मिलने वाला है.

छपरा: ट्रेनों के माध्यम से तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. तस्करों ने इसके लिए हाई प्रोफाइल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चुना है. छपरा जंक्शन पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है. वही इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छपरा जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष ए. के. मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 12435 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्कर तस्करी कर गांजा लेकर जा रहे है. जिसके बाद ट्रेन के A4 बोगी की तलाशी ली गयी. जिसमे ट्राली बैग के अन्दर अलग अलग बंडलों में रखे 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. 

यहाँ देखे वीडियो:

टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे तस्कर
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने ट्रेन में सीट बुक करा रखा था. तस्कर ट्रेन के A4 बोगी में सफ़र कर रहे थे. पकड़े गए सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के रहने वाले है.

बरामद गांजे की लगभग 10 लाख है कीमत
बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

अमनौर: छतीसगढ़ के सुकमा व कश्मीर में शहीद जवानों की सहादत पर कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
स्थानीय प्रखंड के दर्जनों शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी व छात्रों ने शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. कैंडिल मार्च के दौरान भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा, वीर जवानों का नाम रहेगा जैसे नारे लगाये गए.

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से प्रियरंजन सिंह युवराज, पंकज मिश्रा, प्रभात सिंह, सुरेश सिंह, मनन सिंह, आदि शामिल थे.

राजगीर:राष्ट्रीय जनता दल के तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हुई. इस अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को परास्त करने के लिए विपक्ष को एक करने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिस दिन हमलोग एक हो गए उस दिन बीजेपी वाले कहां चले जाएंगे पता नहीं चलेगा.

यहाँ देखे लालू यादव का भाषण 

राजद का यह प्रशिक्षण शिविर चार मई तक चलेगा. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित पार्टी के तमाम नेता शामिल हो रहे है.

पटना: सूबे में भी अब सरकारी गाड़ियों से लाल और नीली बत्तियां हटेंगी. इस संबंध में राज्य सरकार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्देश पर बिहार सरकार ने भी आदेश जारी किया है. अब वीआईपी सिंबल माने जाने वाले लाल और ब्लू-बत्तियों का गाड़ियों पर उपयोग नहीं होगा.

राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में विशेष परिस्थिति में इन बत्तियों का प्रयोग करने की बात कही गई है. गाड़ी से बत्तियों को हटाने के संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मिली अधिसूचना को मंगलवार को बिहार सरकार ने लागू किया है.

मुजफ्फरपुर: बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई. ट्रेन के पहिये घर्षण से निकली चिंगारी से बोगी धुंए से भर गई जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया.

ट्रेन जैसे ही मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली पहिये से धुँआ निकलने लगा जिसके बाद ट्रेन को माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास से वापस जंक्शन लाया गया. ट्रेन के स्लीपर कोच और एस-2 बोगी को बदल दिया गया.

इस दौरान करीब 2 घंटे तक ट्रेन जंक्शन पर खड़ी रही. जिससे यात्री काफी हलकान दिखे.

छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट मैच का आयोजन मधुबनी में किया जा रहा है. जिसमें 3 अप्रैल को सारण और दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा. सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशांत सिंह को कप्तान का कमान देते हुए खिलाड़ियों की सूची शॉपी.

इस अवसर पर टीम मैनेजर मुकेश कुमार प्रिंस, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, रजनीश कुमार सिंह, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

प्रशांत कुमार सिंह (कैप्टन)
अमित कुमार सिंह
मनीष मयंक
सोनू शर्मा
अंकुश कुमार
निशांत कश्यप
आरिफ इकबाल
अभिषेक आर्य
सौरभ
सोनू कुमार राय
हिमांशु राज

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत पानापुर प्रखंड की रेणु कुमारी को चेक दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला बिहार राज्य मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना नियमावली 2008 के तहत दुर्घटना के जांचोपरांत मृतक के वैद्य आश्रित को अनुदान की राशि प्रदान किया जाता है.

इस योजना के अंतर्गत मृतक मजदूर के लाभ को एक लाख रुपए प्रति लाभुक के दर से दिया जाता है. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पानापुर, शशि भूषण साहू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

नई दिल्ली: राजकीय सम्मान के साथ शहीद नायब सुबेदार परमजीत सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गांव तरनतारण में किया गया. शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे. शहीद परमजीत सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को जम्मू से उनके गांव तरनतारण लाया गया लेकिन परिवार उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन नहीं कर पाया. परिवार शहीद परमजीत सिंह का सिर वापस लाने की जिद पर अड़ा हुआ था लेकिन सेना ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाया.

इससे पहले शहीद परमजीत सिंह की पत्नी ने कहा कि जब तक उनके पति का सिर नहीं आएगा तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करने देंगी. शहीद परमजीत का परिवार उनका शरीर देखना चाहता था लेकिन सेना ने शरीर न देखने के लिए उन्हें मनाया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की बीएटी ने दो जवानों के शव क्षत-विक्षत किए.