छपरा: मधुबनी में हो रहे हैं अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण ने मुजफ्फरपुर को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने सारण के सामने 142 रन का लक्ष्य रखा. सबसे ज्यादा 35 रन की पारी शुभम कुमार ने खेली. सारण की ओर से उत्तम कुमार ने 4, अमित कुमार ने 3 और प्रशांत सिंह ने एक विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम ने महज दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मनीष कुमार और प्रशांत सिंह ने लंबी साझेदारी की. मनीष कुमार ने 46 और प्रशांत सिंह 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन बनाकर सारण को शानदार जीत दिलाई. शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले प्रशांत कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

छपरा: प्रेमिका की शादी हो रही थी मंडप पर सभी बैठे थे तभी प्रेमी की इंट्री होती है. ये किसी फिल्म की पटकथा नहीं बल्कि हकीकत है. प्यार में पागल एक प्रेमी ने कुछ ऐसा ही किया है. प्रेमी को जैसे ही खबर मिली कि उसकी प्रेमिका की शादी किसी दूसरें के साथ हो रही है वह शादी के मंडप में पहुंच गया. इतना ही नहीं उसने सभी को धमकाते हुए कहा- डोली के बदले उठेगी अर्थी और गोली चला दी. हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. गोली चलते ही मंडप में लोगों में अफरा तफरी मच गयी. बाद में ग्रामीणों ने उक्त प्रेमी को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने उसे भगा दिया.

मामला गुरुवार की रात्रि अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा विनटोली गांव का है. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी होते देख अपना होशो हवास खो दिया और गुस्से में आकर हवाई फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. बाद में ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाया लेकिन कुछ ग्रामीणों ने प्रेमी को भगा दिया.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ा निवासी मोती महतो की पुत्री की शादी गड़खा थाना क्षेत्र के पोहिया गांव निवासी रमेश महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के साथ रीतिरिवाजों के साथ गुरुवार की रात्रि संपन्न हो रही थी. उसी समय एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी कुछ समय के लिए विवाहस्थल पर आफरा तफरी मच गई. कुछ लोगों ने युवक को बंधक बना लिया लेकिन विवाद आगे न बढ़े इसलिए गांव के ही कुछ लोगों ने उस युवक को छुड़ा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि लड़की की पहले से उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी की सूचना मिलते ही छपरा के गुदरी बाजार बिन टोली निवासी एक युवक अपना आपा खो बैठा और शादी के दौरान हवाई फायरिंग कर दी.
बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अवतारनगर व गड़खा थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस विवाह संपन्न होने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद और शहाबुद्दीन की कथित बातचीत के ऑडियो टेप को लेकर एक समाचार चैनल द्वारा किये गए खुलासे के बाद सूबे की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

लालू से मुलाकात करने के बाद पूर्व मंत्री शिवानन्द तिवारी ने टेप प्रकरण पर उनका बचाव किया. शिवानन्द तिवारी ने कहा कि अगर बिहार में कोई नेता ये कहे कि जेल से उन्हें फ़ोन नहीं आता तो वह झूठा है.

आपको बता दें कि शनिवार को एक समाचार चैनल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व जेल में बंद बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन की बातचीत का ऑडियो टेप जारी किया था.

पानापुर: सारण एसपी अनसुइया रणसिंह साहू ने शनिवार को पानापुर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित करने एवं लम्बित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.

मौके पर एएसपी अशोक कुमार सिंह, मशरक इंस्पेक्टर दिनेश पासवान भी उपस्थित थे.

एकमा: क्षेत्र के मांझी-बरौली पथ पर आमडारी कर्णपुरा के समीप दो मोटरसाइकिल के जबरदस्त टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार कर्णपुरा आमदारी गांव के रेलवे गुमटी के समीप मांझी बरौली पथ पर दो मोटर साइकिल के आमने सामने टक्कर में कर्णपुरा गांव निवासी रमेश साह का पुत्र फिलटु साह एवं विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार एकमा टोला बिष्णुपुरा के योगेश यादव एवं विकास कुमार की टक्कर आमने सामने हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही जगलाल यादव के पुत्र योगेश यादव की मौत हो गई.

स्थानीय लोगो ने सभी घायलो को एकमा स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लिया और सभी घायलो को पटना भेजवाया.

छपरा: शहर के पहले ऑनलाइन वेब न्यूज़ पोर्टल छपरा टुडे डॉट कॉम की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में  शिशु पार्क में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. मैच के सह आयोजक सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा बेस्ट ऑफ छपरा और रेस्ट ऑफ छपरा के बीच मैच खेला गया.

 

बेहद रोमांचक मुकाबले में रेस्ट ऑफ छपरा ने बेस्ट ऑफ छपरा को मामूली अंतर से हराकर कप को अपने नाम किया. मैच में तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे. 

खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मैच का उद्घाटन छपरा टुडे डॉट कॉम के संरक्षक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, पॉल इस्माइल और देव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. छपरा टुडे डॉट कॉम द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा गया. वहीं सभी खिलाड़ियों और निर्णायक मंडल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि छपरा टुडे और सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा ऐसा आयोजन निरंतर कराया जाये ऐसी कोशिश रहेगी ताकि खेल और खिलाडियों को बढ़ावा मिले. 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, छपरा टुडे डॉट कॉम के सह संपादक संतोष कुमार बंटी, कबीर, अमन कुमार, तरुण प्रकाश, पंकज चौहान, यशपाल सिंह, वरुण कुमार, धनञ्जय सिंह, आदित्य अग्रवाल, मनोहर मानव, अमित कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

खिलाड़ियों ने छपरा टुडे को दिया विशेष धन्यवाद
कबड्डी मैच के उपरांत छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान ने कहा कि डिजिटल के इस दौर में छपरा टुडे ने सारण में लोगों को कबड्डी के प्रति जागरूक किया है. 

परसा: थाना क्षेत्र स्थित सगुनी नहर के पास शुक्रवार की रात एक युवक की हत्या हो गई. पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा परसा चौक पर टायर जलाकर रोड जामकर प्रदर्शन किया.

मृतक परसा के मठिया मिर्जापुर निवासी उमाशंकर सिंह का पुत्र 25 वर्षाय विजय कुमार बताया जाता है.

परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परसा मुख्य मार्ग NH73 के हाई स्कूल के पास लगे जाम को लगभग तीन घण्टे के बाद हटा.

छपरा: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में स्काउट गाइड के कैडेटों ने भाग लिया. जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर (स्काउट गाइड सारण) के आदेश पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के 43 स्काउट और लोकमान्य और गांधी स्कूल की 4 गाइड ने भाग लिया.

रैली को रेड क्रॉस के जिला सचिव जीनत जरीन मसीह ने हरी झंडी दिखा के रवाना किया. साथ में सुरेश प्रसाद सिंह, जीतेन्द्र सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

साईकल रैली रेड क्रॉस के ऑफिस से निकल के म्युनिसिपल चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, गाँधी चौक होते हुए खानुआ, साहेबगंज, थाना चौक के रास्ते वापस रेड क्रॉस के ऑफिस में आकर समाप्त हुई.

जलालपुर: प्रखंड के कोठयां में निर्माणधीन आईटीबीपी के कैम्प कार्यालय का निरीक्षण ITBP के महानिदेशक कृष्णा चौधरी ने किया.

शुक्रवार को महानिदेशक श्री चौधरी ने कैम्प के अंदर के निर्माणधीन भवन को देखा और अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान श्री चौधरी ने कैम्प परिसर में एक आम का पौधा भी लगाया.

इस दौरान रणवीर सिंह, उप कमांडेंट प्रदीप सिंह नेगी, एएसपी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

नई दिल्ली: SAARC देशों के बीच संचार को बढ़ावा देने के लिए भारत ने दक्षिण एशिया सैटेलाइट जीसैट-9 को शुक्रवार को लॉन्च किया. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया. इस सैटेलाइट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) ने बनाया है. इस उपग्रह की लागत करीब 235 करोड़ रुपये है

दक्षिण एशिया के देशों में से सात भारत, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और मालदीव इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. पाकिस्तान इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में सत्ता में आने के बाद इसरो के वैज्ञानिकों से सार्क सैटेलाइट बनाने के लिए कहा था, जो पड़ोसी देशों को भारत की ओर से उपहार है. साथ ही चीन के प्रभाव को क्षेत्र में कम किया जा सकेगा.

छपरा: सड़कों पर तेज गर्मी के मौसम में आप चल रहे हो और यदि आपको थोड़ा रुक कर आराम करने का मन करे तो यह संभव नहीं हो पायेगा. यात्री पड़ाव ना होने के कारण शहर के लगभग हर सड़क पर लोगों तो तपती धूप में थोड़ी राहत पाने की कोई जगह नहीं दिखती है. वही सड़कों के किनारे पेड़ों का आभाव भी परेशानी का सबब बन रही है.

शहर के तमाम सड़कों पर यात्री पड़ाव जैसी कोई व्यवस्था दिखती नही है. हालांकि समाजसेवी संस्था लियो क्लब के द्वारा एक यात्री पड़ाव डाक बंगला रोड पर शिशु पार्क के सामने बनाया गया है. इसके आलावे प्रशासन या नगर परिषद के द्वारा कोई व्यवस्था नही किये जाने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

भीषण गर्मी से राहत और थोड़ा सुस्ताने के लिहे उन्हें पेड़ों के छाव और आसपास स्थित दुकानों पर शरण लेना पड़ता है. शहर की कई ऐसी सड़कें भी है जिनके किनारे एक भी छाँवदार पेड़ नही है. जिससे इन इलाकों में यात्री पड़ाव होना जरूरी लगता है. बढ़ती जनसँख्या और शहरीकरण में पेड़ों में कमी आई है. जो पेड़ थे उन्हें काट तो दिया गया पर नए लगाये नहीं गए.

इस गंभीर समस्या पर सामाजिक संगठनों का ध्यान तो गया पर प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों को यह अब तक नही दिखा. देखने वाली बात होगी की शहर के सौंदर्यीकरण में जुटा प्रशासन इस विषय पर कब तक सोचता है.

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी की सज़ा को बरकरार रखा है. कोर्ट ने दोषी मुकेश, विनय, अक्षय व पवन की अपील खारिज कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को “रेयरेस्ट ऑफ द रेयर” माना. जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को फैसला सुनाया है.

आपको बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को 23 साल की पैरामेडिकल की छात्रा निर्भया के साथ दिल्ली में गैंगरेप हुआ था. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ मौत की सजा सुनाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

इस मामले में सितंबर 2013 में 6 दोषियों के खिलाफ मौत की सजा सुनाई गई थी. जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने 2014 में बरकरार रखा. इनमें से एक दोषी राम सिंह ने तिहाड़ जेल के अंदर ही फांसी लगा ली थी. जबकि एक और दोषी नाबालिग होने के कारण अपनी तीन साल की सुधारगृह की सजा पूरी कर चुका है.