छपरा: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 12 मई को शब-ए-बारात की छुट्टी घोषित की गई है. इस आशय से सम्बंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी कर दिया है.

जारी पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने कहा कि जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर शब-ए-बारात की छुट्टी 12 मई को निर्धारित की गई है.

पूर्व में शब-ए-बारात की छुट्टी 11 मई को निर्धारित थी. 11 मई को ही शब-ए-बारात है इस कारण छुट्टी की तिथि में बदलाव किया गया है.

छपरा: भगवान बाज़ार थानाक्षेत्र में भोजनालय के मालिक से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गयी एक मोबाइल समेत तीन मोबाईल और एक पल्सर बरामद की है.

भगवान बाज़ार थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर SDPO मनीष ने बताया कि थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ पर 19-20 अप्रैल की रात्रि स्टेशन से आ रहे भोजनालय मालिक मुन्ना सिंह को चाकू से घायल कर अपराधियों ने उसके पास से 70 हज़ार रुपये और दो मोबाइल लूट लिए थे.

उन्होंने बताया कि कांड संख्या 138/17 दर्ज कर सर्विलांस के आधार पर रामपुर गाँव, गौरा ओपी निवासी ब्रजेश कुमार के घर से मोबाईल बरामद की गयी. जिसके बाद ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधी कनिष्क कुमार सिंह उर्फ़ भोलू सिंह, मुकरेरा, थाना रिविलगंज और कमांडर उर्फ़ अनुराग, बैंक कालोनी, भगवान बाज़ार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी भोलू सिंह गैंग लीडर है तथा कई अन्य मामलों में संलिप्त है.

SDPO ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि लूटी गयी रकम आपस में बाँट कर खर्च कर दी गयी. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त चार अन्य अपराधी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कांड के उद्भेदन में पुनि सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष भगवान बाजार, पुअनि संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, रिविलगंज, पुअनि रमेश महतो और अनुज कुमार सिंह शामिल थे.

छपरा: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गरखा चिरांद रोड से वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी पप्पू मांझी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 मोबाइल पांच गोलियां और बाइक बरामद की है.

नगर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ मनीष एवं एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गरखा चिरांद रोड पर कुछ अपराधी अपराध करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरु की इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख अपनी बाइक से भागने लगा संदेह के आधार में पुलिस ने उसे पकड़ उस की तलाशी ली उसके पास से एक पिस्टल 5 गोलियां और तीन मोबाइल बरामद की गई.

एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी से पूछताछ के क्रम में उसने यह स्वीकार किया है कि गत 20 अप्रैल को LIC कैश वैन लूटकांड में उसकी संलिप्तता है. वही उसने पुलिस को इस कांड में संलिप्त सात अन्य अपराधियों के नाम भी बताए है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.

छपरा: महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में स्थानीय जिला परिषद के सभागार में ‘वर्तमान भारत में महाराणा प्रताप प्रासंगिकता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. हरिकेश सिंह, राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामश्रेष्ठ राय, विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के सचिव प्रो. रंजीत सिंह एवं जिला पार्षद प्रियंका सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.

आयोजन के संयोजक शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने आगत अतिथियों का स्वागत पगड़ी एवं तलवार भेंट कर किया.
इस अवसर पर उन्होंने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध से युवाओं को सिख लेने की जरूरत है. वही संयोजक छात्र नेता रणवीर सिंह ने कहा कि आज के समय में महाराणा प्रताप जैसे देश भक्त की आवश्यकता है जो अंतिम सांस तक देश का मस्तक नीचे ना होने दें.

वही कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने महाराणा प्रताप को मानवीय गरिमा का मानव बताया. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का संघर्ष मानवीय स्वायत्तता का संघर्ष है. देश की स्वायत्तता का संघर्ष है.

कार्यक्रम का संचालन आकाश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन उज्वल कुमार ने किया.

इस अवसर पर हर्षवर्धन कुमार सिंह, खुशबू शुक्ला, राहुल तिवारी, अजय कुमार, सोनू राय, अजीत कुमार, अभिषेक सिंह तथा रविशंकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेस में पंडित दिन दयाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री शिव नारायण ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे. ताकि सभी लोग केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही लाभ उठा सकें. 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बात पर जाकर सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही. जिसे केंद्र सरकार को भेज जाएगा ताकि सरकार वास्तविक स्थिति से अवगत हो सके.  

प्रशिक्षण शिविर को भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, स्थानीय विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, अरुण सिंह, अशोक सिंह, जय राम सिंह ने संबोधित किया. मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, सुनीता गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे.

छपरा: शहर के कई इलाके मंगलवार की अहले सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गए. नगर निगम द्वारा नाले की सफाई की पहली बारिश ने पोल खोल कर रख दी है. सुबह जब बारिश के बाद शहरवासी बाहर निकले तो नज़ारा कुछ अलग था. शहर की मुख्य सड़कें भी तालाब में तब्दील हो गई थी. शहर के कुछ इलाके ऐसे भी देखने को मिले जहां बारिश के पानी के साथ कूड़े कचरे तैरते दिखे. चौराहों पर चर्चा का विषय यह रहा कि पहली बारिश में यह हाल है तो बरसात में क्या होगा?

बारिश के बाद शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत

मंगलवार की सुबह हुई बारिश से मौसम दिन भर सुहाना रहा है. विगत दिनों से चल रही गर्म हवाओं और उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को राहत मिली है.

अब देखने वाली बात यह है कि नगर निगम पहली बारिश से सबक लेते हुए बारिश से पहले नाले की सफाई करवाता है या नहीं!

छपरा/थावे: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-थावे रेल खण्ड के मशरख-थावे के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप थावे-छपरा कचहरी रेल खंण्ड पर ट्रेन का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ट्रेन के परिचालन का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर थावे स्टेशन पर छपरा के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी मौजूद थे.  

थावे -छपरा कचहरी के मध्य 02 जोड़ी सवारी गाड़ियों का नियमित संचलन 10 मई से निर्धारित समयानुसार किया जायेगा.

ट्रेन संख्या 55181 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 05.11 बजे

खैरा से 05.17 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 05.24 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 05.28 बजे,

पटेरही से 05.37 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे,

शिल्हौड़ी हाल्ट से 05.50 बजे,

मढ़ौरा से 05.56 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 06.04 बजे,

अगोथर हाल्ट से 06.09 बजे,

शाम कौड़िया से 06.15 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 06.20 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.24 बजे,

मसरख से 06.36 बजे,

राजापट्टी से 06.50 बजे,

अलेहपुर से 06.56 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 07.03 बजे,

दिघवा दुबौली से 07.14 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 07.23 बजे,

वृजकिशोर हाल्ट से 07.29 बजे,

सिधवलिया से 07.38 बजे,

शेर हाल्ट से 07.47 बजे,

रतन सराय से 07.58 बजे,

माझागढ़ से 08.12 बजे,

गोपालगंज से 08.26 बजे

छूटकर थावे 08.35 बजे पहुॅचेगी.

वही गाड़ी संख्या 55183 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 14.26 बजे,

खैरा से 14.32 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 14.39 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 14.43 बजे,

पटेरही से 14.52 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 14.59 बजे,

शिल्हौड़ी हाल्ट से 15.05 बजे,

मढ़ौरा से 15.11 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 15.19 बजे,

अगोथर हाल्ट से 15.24 बजे,

शाम कौड़िया से 15.30 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 15.36 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.38 बजे,

मसरख से 15.49 बजे,

राजापट्टी से 16.03 बजे,

अलेहपुर से 16.08 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 16.16 बजे,

दिघवा दुबौली से 16.27 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 16.36 बजे,

वृजकिशोर हाल्ट से 16.42 बजे,

सिधवलिया से 16.51 बजे,

शेर हाल्ट से 17.00 बजे,

रतन सराय से 17.11 बजे,

माझागढ़ से 17.25 बजे,

गोपालगंज से 17.39 बजे छूटकर

थावे 17.50 बजे पहुॅचेगी.

वही गाड़ी संख्या 55182 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 09.15 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 09.25 बजे,

माझागढ़ से 09.39 बजे,

रतन सराय से 09.53 बजे,

शेर हाल्ट से 10.03 बजे,

सिधवलिया से 10.11 बजे,

वृज किशोर हाल्ट से 10.19 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 10.25 बजे,

दिघवा दुबौली से 10.35 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 10.45 बजे,

अलेहपुर से 10.53 बजे,

राजापट्टी से 10.59 बजे,

मसरख से 11.13 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.24 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 11.33 बजे,

शाम कौड़िया से 11.39 बजे,

अगोथर हाल्ट से 11.44 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 11.49 बजे,

मढ़ौरा से 11.58 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.03 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 12.09 बजे,

पटेरही से 12.17 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 12.25 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 12.29 बजे,

खैरा से 12.37 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.42 बजे छूटकर

छपरा कचहरी 12.50 बजे पहुॅचेगी.

गाड़ी संख्या 55184 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 18.30 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 18.40 बजे,

माझागढ़ से 18.54 बजे,

रतन सराय से 19.10 बजे,

शेर हाल्ट से 19.20 बजे,

सिधवलिया से 19.28 बजे,

वृज किषोर हाल्ट से 19.36 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 19.42 बजे,

दिघवा दुबौली से 19.52 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 20.02 बजे,

अलेहपुर से 20.10 बजे,

राजापट्टी से 20.17 बजे,

मसरख से 20.31 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.42 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 20.50 बजे,

शाम कौड़िया से 20.56 बजे,

अगोथर हाल्ट से 21.01 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 21.06 बजे,

मढ़ौरा से 21.15 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.20 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 21.26 बजे,

पटेरही से 21.34 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 21.42 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.46 बजे,

खैरा से 21.54 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.59 बजे छूटकर

छपरा कचहरी 22.05 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे. अनुरक्षण कार्य हेतु इन गाड़ियों की सेवा प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब की सदस्या मधुमिता ने एक गर्ववती महिला को रक्तदान कर उनकी ज़िंदगी बचाई.
ऐसा पहली बार नही है जब लियो के सदस्यों ने जरुरतमंदो को रक्तदान कर ज़िन्दगी बचाई हो. जब किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है, तो लियो क्लब के सदस्य आगे आते है और रक्तदान कर ज़िन्दगी बचाते है. मधुमिता के इस कदम को सभी के द्वारा सराहा जा रहा है.

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, पीआरओ कबीर, जॉइंट पीआरओ आदित्य अग्रवाल, विकास, आशुतोष आदि दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

गड़खा: थाना क्षेत्र के धनौती के ब्रह्मस्थान निवासी मोबाइल दुकानदार की हत्या के विरोध में पुलिस बल पर हमले को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त दिख रहा है.

मंगलवार को गड़खा थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक द्वारा पुलिस पर हमले को लेकर 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए करीब 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

विदित हो कि दुकानदार की हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित थे. पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस पर लाठी- डंडे, रॉड और पत्थर भी चलाये गये थे. जिसमे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. इस दौरान उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

छपरा: छपरा जंक्शन पर जीआरपी ने डाउन पवन एक्सप्रेस से एक बीएसएफ जवान को 6 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान मिथिलेश कुमार रजक पंजाब में कार्यरत है और छुट्टी में घर लौटते वक्त शराब लेकर आ रहा था.
छपरा में जीआरपी को सूचना मिल गई और पवन एक्सप्रेस 11061 के जनरल बोगी में छापेमारी कर छपरा जंक्शन पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे करवाई में जुट गई है. उधर आरोपी बीएसएफ जवान ने बताया कि उनको मालूम नहीं था कि कैंटीन से शराब लाना बिहार में अपराध है.

सीतामढ़ी/छपरा: सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता में सारण की दोनों वर्गों की टीम ने शानदार आगाज किया है. बालक और बालिका वर्ग को अपने पहले मैच में जीत मिली है.

सारण के बालक वर्ग का पहला मुकाबला वैशाली से हुआ, जिसमें सारण की टीम ने वैशाली को 27-24 से हराकर प्रतियोगिता में पहली जीत अर्जित की. वही बालिका वर्ग ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मधुबनी को 42-18 से हराकर प्रतियोगिता में शानदार आगाज किया है.

सारण की दोनों वर्गों की टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सदस्यों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.

छपरा: आपूर्ति विभाग के समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि किसी भी अवैध लाभुक को खाद्यान का लाभ नहीं मिलना चाहिए. इसके लिए आवश्यक है कि सभी लाभुकों का आधार कार्ड संख्या प्राप्त कर अवैध लाभुको का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाय. 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारो के साथ बैठक कर सरकार के नये प्रावधानो तथा खाद्यान के उठाव एवं वितरण समय से करने संबंधी जानकारी देंगे. खाद्यान वितरण के पश्चात् प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के सहयोग से सभी पी0डी0एस0 दुकानदार बिहार राज्य खाद्य निगम की राशि उनके खाते मे अविलम्ब हस्तांतरित करा दें अन्यथा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी लाभुको का आधार कार्ड संख्या प्राप्त कर चेक लिस्ट के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास अविलम्ब भेजा जाय, ताकि अवैध लाभुको को पहचान कर उनका राशन कार्ड निरस्त किया जा सकें. उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अवैध लाभुको की सूची तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि सी0डब्ल्यू0जे0सी0 में लंबित मामलो का निपटारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी 15 दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें.

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एस0एफ0सी0, सभी अनूमंडल आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.