छपरा: शहर के मुहल्लों की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद ने कई बार मास्टर प्लान बनाया गया. लेकिन यह व्यस्था अब तक नही सुधरी.

नगर परिषद से अब छपरा नगर निगम बन गया है. सभी वार्डो में पर्याप्त तो नही फिर भी मुकम्मल सफाई कर्मी मौजूद है लेकिन सफाई कार्य सिर्फ वार्ड आयुक्त के घर एवं उसके आसपास ही दिखता है. शहर के दर्जनों मुहल्ले की नाली जाम है. जिससे पहली बारिश में मुहल्ला तालाब बन गया था. बारिश के पूर्व साफ सफाई को लेकर ना ही नगर निगम तत्पर है.

वार्ड आयुक्त तो आगामी चुनाव की तैयारी के लिए विकास कार्य के तहत नाला और सड़क निर्माण करवा रहे है. तालाब की स्थिति से बचने को लेकर वार्ड 33 के युवकों ने खुद ही बीड़ा उठाया और हाथ मे कुदाल लेकर सफाई में जुट गए. मुहल्ले के युवकों की सहयोग से उन्होंने न सिर्फ नाला को साफ किया बल्कि उन कचड़ों को भी फेंका.

सफाई कर रहे विपिन बिहारी ने बताया कि सफ़ाई को लेकर कभी भी कर्मी नही आते है. कभी कभार सफ़ाई होती भी है तो खाना पूर्ति होती हैं. नाले का कचड़ा बाहर निकलता है और दो तीन दिनों तक सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है जिसके कारण वह पुनः उसी नाले में चला जाता है. बारिश आने वाली है जिसको देखते हुए हमने आसपास के युवकों के सहयोग से सफाई अभियान चलाकर अपने मुहल्ले को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहे है.

अमनौर: थाना क्षेत्र के मही नदी के समीप बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पीछे गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की ख़बर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी देखते ही देखते शव को देखने के लिए सैकड़ो लोग वहां पहुंच गए.

इसी भीड़ में मृतक की चाची अपने बेटी का इलाज करने छपरा जा रही थी शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी. शव की पहचान अमनौर कल्याण के पुरैना निवासी टीमल सिंह के पुत्र मन्नू कुमार के रूप मे की गई है. घटना को लेकर परिजनों के अनुसार मृतक जयपुर में स्टील प्लान्ट में मजदूरी करता था. दो दिन पूर्व वहा से घर के लिए चला था लेकिन घर नही पहुँचा था. घर नही आने के कारण उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच उन्हें शव मिलने की सूचना मिली.

वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक विगत शुक्रवार को लगभग दस बजे बस के द्वारा उतरा जो नशे के शिकार था. वह पागल की तरह हरकत कर रहा था. वह अपना नाम पुरैना बता रहा था. स्थानीय लोगों ने उसके ऊपर पानी डालकर नशा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उसका नशा नही उतरा. जिसके बाद उसका शव लोगों ने देखा.

हजारीबाग: RJD नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. हजारीबाग की एक अदालत ने 22 साल पुराने हत्या के मामले में पूर्व सांसद को दोषी करार दिया है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह व पूर्व मुखिया रितेश सिंह भी दोषी करार दिए गए है. कोर्ट 23 मई को सजा का ऐलान करेगी.

अशोक सिंह की हत्या 22 साल पूर्व कर दी गयी थी.  प्रभुनाथ सिंह पर एमएलए अशोक सिंह की हत्या का आरोप था. उसी मामले में अदालत ने आज उन्हें दोषी करार दिया. 

छपरा: राज्य सरकार के द्वारा ताड़ के वृक्ष का रस आम लोगों में पेय पदार्थ के रूप में उपलब्ध कराने का सपना अब सारण जिले में भी साकार होते दिख रहा है.

जिले में नीरा उत्पादन के प्रशिक्षण के बाद अब नीरा उत्पादन सह विक्रय केंद्र खुलने लगे है. जिले में जिविका के सहयोग से मढ़ौरा के अवारी पंचायत के सेमरिया गांव में दीप्ति जीविका नीरा उत्पादन समूह के प्रयास से लोगों को नीरा का विक्रय किया जाने लगा है.

जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकेश वर्मा ने बताया है कि नीरा के उत्पादन और विक्रय को लेकर जीविका समूह के प्रशिक्षण के बाद विक्रय एवं उत्पादन केंद्र खोले जा रहे हैं.

अवारी पंचायत में यह पहला केंद्र है इसके बाद पूरे प्रखंड में यह केंद्र पंचायत एवं गांव स्तर पर खुलेंगे.

नई दिल्ली: केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का गुरुवार को निधन हो गया. वे 61 साल के थे. वह काफी समय से बीमार थे, और एम्स में भर्ती थे. दवे 5 जुलाई 2016 को केंद्रीय मंत्री बनाये गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल माधव की मौत पर दुख जताया. नरेंद्र मोदी ने कहा- दोस्त और एक आदर्श साथी के तौर पर अनिल माधव दवे जी की मौत से दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. लोक हित के काम के लिए दवे जी को याद रखा जाएगा. कल शाम ही वे मेरे साथ थे. हमने कुछ पॉलिसी इश्यू पर चर्चा भी की थी. उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है.

छपरा: जिले के विभिन्न थानों के कुल 18 मामलों में जब्त देसी-विदेशी शराब को बुधवार को नष्ट किया गया. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के आदेश पर मुफ्फसिल थाना में शराब को जेसीबी चला कर नष्ट किया गया. इस दौरान दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए थे.

जिलाधिकारी ने 16 मई से 1 जून तक जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश दिया है. इस दौरान उत्पाद अधीक्षक, सम्बंधित थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.  

इस कार्रवाई से अब एक बात को साफ़ है कि चूहे शराब पीने के दोष से बच जायेंगे!.

नई दिल्ली: बीएसएनएल ने ‘वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन डे’ के अवसर पर अपने मौजूदा और नए ग्राहकों को एसटीवी 333 पर 3 दिनों के लिए विशुद्ध असीमित डाटा की पेशकश की है.

बीएसएनएल बिहार के मुख्य महाप्रबंधक किशोर कुमार ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने प्रीपेड मोबाइल के अपने उपभोक्ताओं के लिए वर्ल्ड टेलीकॉम एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे के अवसर पर इस बार 2017 की थीम बड़े विकास के लिए बड़ा डाटा के अंतर्गत प्रमोशनल ऑफर देने का निश्चय किया है.

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत मौजूदा व नए ग्राहकों को एसटीवी 333 ‘ट्रिपल एसीई’ में 3 दिनों के लिए विशुद्ध असीमित डाटा प्राप्त होगा. प्रीपेड मोबाइल के लिए इस सीमित ऑफर की वैधता 17 मई से 19 मई तक है.

नई दिल्ली: देश के 75 व्यस्त रेलवे स्टेशनों में विशाखापत्तनम सबसे साफ-सुथरा स्टेशन है. दूसरे स्थान पर सिकंदराबाद और तीसरे स्थान पर जम्मू रेलवे स्टेशन है. वहीं, दरभंगा स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में सबसे गंदा है.

नई दिल्ली को 39वां स्थान मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी स्टेशन 14वें नंबर पर रहा. वहीं ‘ए’ श्रेणी में सबसे गंदा स्टेशन जोगबानी रहा. ब्यास सबसे स्वच्छ खम्माम दूसरे नंबर पर और अहमदनगर  स्टेशन तीसरे पायदान पर रहा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. यह सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद ने कराया है.

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड और टीवी की जानीमानी ‘मां’ और ‘सास’ बनने वाली एक्‍ट्रेस रीमा लागू का बीती रात दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार उन्‍होंने रात 3 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली. रीमा लागू को तबियत खराब होने के चलते पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह 59 वर्ष की थीं. राजश्री प्रोडक्‍शन की कई फिल्‍मों में सलमान खान की मां के रूप पर रीमा लागू नजर आ चुकी हैं.

इसके अलावा उन्‍हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘तू तू मैं मैं’ के किरदारों के लिए जाना जाता है. रीमा लागू हिंदी के अलावा मराठी फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रही थीं. इन दिनों वह टीवी सीरियल नामकरण में नजर आ रही थीं. उनका अंतिम संस्‍कार आज मुंबई में किया जाएगा. रीमा लागू अपनी बेटी मृणमयी के साथ रह रही थीं, जो खुद भी एक एक्‍ट्रेस है. रीमा लागू के निधन की जानकारी राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और फिल्‍ममेकर कुणाल कोहली ने दी है.

रीमा लागू का जन्‍म 1958 में हुआ था. थिएटर से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाली रीमा ने हिंदी की कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया. उल्लेखनीय है कि रीमा लागू कई फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार निभा चुकी हैं. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ उन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘आशिकी’,  ‘साजन’, ‘वास्तव’, ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया है, जहां उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया. टीवी सीरियल ‘तू-तू मैं-मैं’ में सास-बहू की उस मजाकिया लड़ाई को शायद ही कोई भूल पाए जिसमें रीमा ने सास का किरदार निभाया था.

पटना: बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बीजेपी कार्यालय में मौजूद लोगों के अनुसार राजद के लोगों ने एकाएक पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये.

इस मामले में भाजपा नेताओं ने डीजीपी पी के ठाकुर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के निर्देश पर सरकार की जानकारी में राजद के गुंडों ने भाजपा प्रदेश के कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से लाठी, रॉड, पत्थर, और शराब की खाली बोतलों से हिंसात्मक हमला किया. जिसमे भाजपा के आधे दर्जन कार्यकर्त्ता घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो लालू परिवार की एक हज़ार करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है, उससे बौखला कर राजद के लोगों ने यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला किया है.

उन्होंने कहा कि जब लालू-राबड़ी के 15 साल के जंगल राज में लालू के गुंडे नहीं डरा सके तो अब क्या डरना है.

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): छपरा शहर को नगर निगम का दर्जा मिल चुका हैं. तकनीकी कारणों से चुनाव की प्रक्रिया पर फिलहाल विराम लगा हुआ है. लेकिन यह विराम विभिन्न वार्ड आयुक्त के लिए वरदान साबित हो रही है.

शहर के लगभग सभी वार्डो में सड़क एवं नाला का कार्य कराया जा रहा है. आलम यह है कि जिस सड़क को पिछले पांच वर्षों में वार्ड पार्षद देखने तक नहीं गए वहां इन दिनों विकास की गंगा बह रही है. वार्ड पार्षद खुद खड़े होकर निर्माण कार्य करवा रहे है.

 

विगत पांच वर्षों का काम एक से दो माह में करने की तैयारी में सभी पार्षद दिख रहे हैं. बिजली के पोल पर लाइट लगाने का काम भी इन दिनों जोरो पर है. आगामी चुनाव को लेकर यह एक तैयारी ही है जिसके वजूद पर पार्षद चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को टक्कर देने के लिए तैयार हो रहे हैं.

हालांकि नगर निगम को लेकर नया परिसीमन हुआ हैं. कई वार्ड में कुछ नए क्षेत्र जुड़े है तो कई वार्डो के कई भाग दूसरे वार्ड में जुड़ गए है. जिसके कारण वार्ड पार्षदों के पूर्व का समीकरण बिगड़ गया है. वही कई वार्ड के आरक्षण रोस्टर में भी फेरबदल किये गए है. जिससे की पूरी की पूरी राजनीति ही बदल गयी है और इस बदलते राजनीति में यह निर्माण कार्य संजीवनी बूटी का कार्य कर सकता है.

छपरा: विधि व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सारण एसपी अनुसूइया रण सिंह साहू ने बुधवार को 33 दरोगा और 40 जमादारों की पोस्टिंग थाने में किया है. इनमें वैसे पदाधिकारी शामिल है, जो दूसरे जिलों से बदल कर आए हैं और सारण जिले के पुलिस लाइन में योगदान दिया है.

पुलिस लाइन से दरोगा सुरेंद्र चौधरी को सोनपुर, मोहम्मद नसीम को कोपा, दिनेश्वर सिंह को एसीएसटी, मोहम्मद आजाद अहमद डोरीगंज, सुरेंद्र सिंह को गरखा, जितेंद्र कुमार को भगवान बाजार, अजमत हुसैन को परसा, गणेश प्रसाद को डेरनी, उपदेश सिंह को तरैया, मंगल सिंह को खैरा, राम दयाल यादव को अवतार नगर, सुदामा सिंह को सदर कोर्ट, रंजीत कुमार को सोनपुर थाना, ददन राम को भगवान बाजार, ब्रहमदेव राय महिला थाना, गजेंद्र प्रसाद सिंह को दरियापुर, विमल पासवान को परसा, भैरव लाल राय को कोपा, श्याम किशोर सिंह को नगरा, देव कुमार राय को कोपा, मोहम्मद शहाबुद्दीन खान को भेल्दी, विनोद कुमार राय को अमनौर, सुरेंद्र राम को हिंदी शाखा, पवन कुमार को सोनपुर, सत्येंद्र कुमार सिंह अवतार नगर, अरुण शर्मा को अवतार नगर, जुबेर खान को अमनौर, श्रीराम राय को दाउदपुर, विमलेश कुमार को मांझी में पदस्थापित किया गया है.

जमादार भिखारी राम को दाउदपुर, दीप नारायण राम को मेकर, प्रभुनाथ मिश्रा को पानापुर, मोहनलाल पासवान को एसी-एसटी, ब्रजभूषण सिंह को रसूलपुर, अहमद मुर्तुजा खा को नगर थाना, परशुराम पांडे को नगरा, मोहम्मद आजाद खान को जलालपुर, रामचंद्र राम को अभियोजन कोषांग, राजेंद्र कुमार उपाध्याय और राजेंद्र कुमार चक्रवर्ती कुमार को मांझी, शशि भूषण शर्मा सोनपुर, जय कृष्ण कुमार डीएसपी कार्यालय, सोनपुर अरविंद कुमार दुबे को हिंदी शाखा, श्याम बिहारी पांडेय मुफस्सिल, जितेंद्र कुमार गुप्ता को दरियापुर, शहजाद अहमद खान को दरियापुर, वीणा देवी को नयागांव, राजकुमार मिश्रा को नगर थाना, हरेंद्र पासवान को भगवान बाजार, सत्येंद्र नारायण सिंह को कोपा, विनय कुमार सिंह को रसूलपुर, दीपक कुमार को रसूलपुर, पंकज पंडित को डोरीगंज, राजीव कुमार रंजन को सोनपुर, सचिंद्र पासवान को सोनपुर, नरोत्तम प्रसाद को दिघवारा, लालबाबू पंडित को गरखा, मोहम्मद मशहूर आलम को डेरनी, राम सागर प्रसाद को मेकर, मुरली महतो को परसा, मनोज कुमार शर्मा दिघवारा, सुमन और महेंद्र चौधरी कुमार को मांझी थाना में पदास्थापित किया गया है.