छपरा: मंडल कारा छपरा में शुक्रवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया. बंदियो को संबोधित करते जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि जो कैदी शिक्षित है, उन्हें मंडल कारा में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि कैदी युवको में सृजन की क्षमता विकसित हो सकें.

कैदियो के मांग पर जिलाधिकारी ने कैदियो से कहा कि कैदियो का मेस एवं किचेन में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. शौचालय को साफ-सुथरा एवं बेहतर बनाया जायेगा. कारा के अन्तर्गत नालियों का साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने मंडल कारा के किचेन एवं मेस के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण संजीव कुमार हिमांशु को निर्देश दिया कि मंडल कारागार के किचेन एवं मेस की मरम्मति कर आधारभूत सुिवधाएं शीघ्र उपलब्ध कराये.

उन्होंने मंडल कारा के चिकित्सक को निर्देश दिया कि मंडल कारा में कैदियो के लिए दवा की समुचित व्यवस्था की जाय तथा किसी तरह के दवाओ की कमी न हो.

इस अवसर पर उन्होंने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैदियो के द्वारा समस्याओं से अवगत कराया गया है. हम कैदियो को आश्वस्त करते है कि मंडल कारा के अन्तर्गत उन्हें आधारभूत सुविधाएं दी जायेगी, ताकि रोजमर्रे की समस्याओं का समाधान हो सकें. उन्होंने कहा कि मंडल कारा में सीसीटीवी के साथ-साथ टेलीविजन देखने की सुविधा कैदियो की जायेगी. मंडल कारा की क्षमता से डेढ़ गुणा अधिक कैदी है. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मेरे जिला में कोई घटना नहीं घटे जिससे लोगो को जेल में बंद होना पड़े. प्रशासन को संविधान के तहत कार्य करना है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बाद निर्णय का काम न्यायपालिका का होता है. अगर अनुसंधान पुलिस के द्वारा गलत किया जाता है, तो पुलिस पर भी कार्रवाई होती है. पुलिस तंत्र में सुधार हुआ है.

इस अवसर पर मंडलकारा अधीक्षक सुभाष प्रसाद सिंह, सहायक अधीक्षक सह प्रभारी मंडलकारा आनंद कुमार, मंडल कारा के चिकित्सक डाॅ0 प्रभात कुमार, डाॅ0 सुनिल कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण संजीव कुमार हिमांशु सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: जिले में इन दिनों स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण करने का आह्वान जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा किया जा रहा है. गाँव से लेकर शहर तक और नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा किनारे के घरों में शौचालय बनाने की बात कहते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की समीक्षा और निरीक्षण भी किया जा रहा है. लेकिन स्वच्छता अभियान का माखौल जिलाधिकारी के नाक के नीचे ही उड़ाया जा रहा है.

डीएम कार्यालय से महज़ 20 मीटर की दूरी पर और एनआईसी कक्ष के ठीक बगल में स्थित शौचालय फ़िलहाल पूरे समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और निबंधन कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए एक मात्र शौचालय है. लेकिन इसकी दुर्दशा देखकर इस शौचालय में विभागीय कर्मी और अन्य लोग जाने से भी डरते है कि कही उनको कोई बीमारी ना हो जाये.

नि:शुल्क इस शौचालय में सभी सुविधाए है लेकिन इसकी सफाई भगवान भरोसे है. शौचालय के अन्दर प्रवेश करते ही यह अपनी आपबीती खुद-ब-खुद बयाँ करने लगती है. स्थानीय कर्मी इस शौचालय का उपयोग ना के बराबर करते है, लेकिन पिकदान के लिए सबसे ज्यादा.

परिसर में आने वाले लोग शौचालय में गन्दगी होने के कारण बाहरी खुले परिसर में ही पेशाब करते है. जिससे समाहरणालय में जहाँ कही भी खाली जमीन है वह पेशाब खाने में तब्दील हो गई है.

इस समस्या पर अधिकारियों का ध्यान कब तक जाता है देखने वाली बात होगी.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का ऐलान किया जा सकता है.

विश्वस्त सूत्रों की माने तो आगामी 25 मई तक परिणाम घोषित किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपने परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.

विदित हो कि 10वीं बिहार बोर्ड की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की गई थी. वहीं 12वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी.

सूबे के 38 जिलों से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख और 12 वीं की परीक्षा लगभग 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दोनों ही परीक्षाओं में इस बार नकल रोकने के लिए कई उपाय किए गए थे. नकल न हो इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई थी साथ ही CCTV भी केंद्रों पर लगाये गए थे.

BSEB द्वारा पहली बार इन परीक्षाओं में बार कोडिंग सिस्टम भी शुरू किया गया था.

पटना: पटना उच्च न्यायालय में 6 नये जजों की नियुक्तिकी गयी है. सभी जजों को पद की गोपनीयता की शपथ 22 मई को मुख्य न्यायधीश जस्टिस राजेंद्र मेनन दिलाएंगे.

गुरुवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की. सर्विस कोर्ट से हाईकोर्ट के महानिबंधक प्रकाश चंद्र जायसवाल जज बने. वकील कोटे से जज वालों में अनिल कुमार उपाध्याय, संजय कुमार, मधुरेश प्रसाद, राजीव रंजन प्रसाद तथा मोहित कुमार शाह शामिल हैं.

आपको बता दें कि पटना उछ न्यायालय में कुल 53 पद स्वीकृत हैं. इस नियुक्ति के बाद भी 18 पद खाली रह जाएंगे.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही विएना संधि पर सवाल नहीं उठाया है. कोर्ट ने माना है कि कुलभूषण को कानूनी मदद मिलनी चाहिए.

इस केस में आईसीजे में सारी अपील खारिज हो जाने के बाद, अब पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत असली चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही पाकिस्तान ने कहा है कि वो कुलभूषण के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश करेगा.

कुलभूषण पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में आईसीजे का फैसला जाधव को न्याय दिलाने की दिशा में भारत का पहला कदम है.

मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि ये फैसला साफ और स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि जाधव की जिंदगी बचाने के लिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि ये फैसला भारत और जाधव के परिवार के लिए एक बड़ी राहत है. आईसीजे के ऑर्डर को नहीं मानने पर पाकिस्तान के साथ क्या होगा?, इस सवाल के जवाब में बागले ने कहा कि पाकिस्तान को आदेश का पालन करना ही होगा.

इस फैसले का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वागत किया. उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि आईसीजे का फैसला कुलभूषण के परिवार सहित पूरे भारत के लिए राहत लेकर आया है. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने इस मामले में भारत की तरफ से पेश हुए वकील हरीश सालवे का भी आभार व्यक्त किया.

नई दिल्ली: अब शीघ्र ही लोग पेट्रोल पंपों पर ऊर्जा कुशल एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और छत के पंखे बहुत सस्ते दामों पर खरीद पाएंगे. उपभोक्ताओं को इन स्थानों पर 65 रुपए में एलईडी, 230 रुपए में ट्यूबलाइट और 1150 रुपए में छत के पंखे मिलेंगे.

तीन सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियां- हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ये उपकरण सरकारी कंपनी इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ईईएसएल से आउटसोर्स करेंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन उपकरणों की बिक्री के लिए इन विपणन कंपनियों और ईईएसएल के बीच आज करार होना था लेकिन पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के निधन के कारण इसे टाल दिया गया.

सहमति पर पर हस्ताक्षर की नई तारीख शीघ्र ही तय की जाएगी जिसके करीब एक महीने बाद पेट्रोल पंपों पर ये उत्पाद उपलब्ध हो जाएंगे. वैसे इन तीनों विपणन कंपनियों के देशभर में 53000 से अधिक पेट्रोल पंप हैं लेकिन फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि ये उपकरण इन कंपनियों के इन सारे पेट्रोल पंपों पर अंतत उपलब्ध होंगे या नहीं.

नई दिल्ली (नीरज सोनी): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गंगा की अविरलता सुनिश्चित किये बिना इसकी निर्मलता सम्भव नहीं है। वे आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में ‘‘गंगा की अविरलता में बाधक गाद: समस्या एवं समाधान‘‘ विषय पर आयोजित दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित पर्यावरणविदों, विशेषज्ञों, गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। इस काॅन्फ्रेंस का आयोजन जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गंगा नदी की स्थिति देखकर रोना आता है। नदी के तल में जमा गाद पानी के प्रवाह में अवरोध पैदा करता है। गाद से जटिल समस्याएँ उत्पन्न होती है। इसका प्रतिकूल प्रभाव बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता मेरे लिये कोई राजनैतिक मुद्दा नही है। यह बिहार के स्वार्थ से जुड़ा मुद्दा भी नही है। यह राष्ट्र से जुडा हुआ मुद्दा है। यह प्रकृति एवं पर्यावरण से जुडा मुद्दा है। गंगा की अविरलता को कायम रखने के लिए कदम उठाना ही पड़ेगा।

मुख्यमंत्री उन्होंने इस सम्मेलन एवं विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका आयोजन दिनांक 25-26 फरवरी 2017 को पटना में गंगा की अविरलता विषय पर आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में आए विशेषज्ञों के द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों के निष्कर्ष के पश्चात् आगे के कारवाई हेतु रूपरेखा तय करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पर्यावरणविद एवं नदी के विशेषज्ञ गाद से उत्पन्न जटिल समस्याओं के समाधान के तरीको को ढूँढेंगे ताकि नदी अविरलता के लिए कार्यक्रम तय किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि अपने बचपन के दिनों में वे गंगा नदी से पानी भरकर लाया करते थे। उस समय गंगा जल काफी स्वच्छ था। आज स्थिति बदल गयी है। गंगा का प्रवाह मार्ग गाद से पट गया है। फरक्का बराज के बनने के पश्चात इसके उध्र्व भाग में निरंतर गाद सालों साल जमा होता रहा है, जिसके कारण बाढ़ का पानी बक्सर, पटना तथा भागलपुर तक काफी देर तक रूका रहता है। यह बाढ़ बिहार में जलजमाव एवं काफी तबाही मचाता है, जिससे राज्य को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रत्येक साल काफी नुकसान होता है। 2016 में बिहार में आयी बाढ़ की विभीषिका इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य को 05 (पाँच) वर्षों में कटाव-निरोधक कार्यों पर 1058 (एक हजार अन्ठावन) करोड़ रूपया खर्च करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की निर्मलता एवं डाॅल्फिन में सीधा सम्बन्ध है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार को गाद प्रबंधन के लिये एक अच्छी नीति बनानी चाहिए। गाद प्रबंधन नीति को व्यावहारिक रूप से सभी समस्याओं के अध्ययन एवं क्षेत्र भ्रमण के पश्चात तैयार करना अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि चितले कमिटि ने भी गाद को रास्ता देने की बात कही है। यही बात हम लगातार कहते आ रहे है।  गंगा के अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करना जनहित एवं राष्ट्रहित में है।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह सम्मेलन काफी कारगर होगा। हमें कामयाबी मिलेगी। सम्मेलन का नतीजा राष्ट्रहित में होगा।

कार्यक्रम की शुरूआत भारत गान से की गयी। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया। मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन का उद्धाटन किया। आगंतुकों को गंगा नदी के सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर एक फिल्म दिखाया गया।

जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार राजीव रंजन सिंह ने कहा कि गंगा नदी में गाद की समस्या राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बनना चाहिए। गाद की समस्या को आज बिहार झेल रहा है, कल उत्तर-प्रदेश, उŸाराखंड एवं अन्य राज्य भी झेल सकता है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की अविरलता ही निर्मलता को बनाये रख सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को कई बार केन्द्र के समक्ष उठाया है।

काॅन्फ्रेंस को सांसद जयराम रमेश, सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश वी गोपाल गौडा, स्वामी अभिमुक्तेश्वरानन्द, प्रो0 जी0डी अग्रवाल, हरिवंश, जलपुरूष राजेंद्र सिंह, एस0एन सुब्बाराव सहित अन्य ने सम्बोधित किया.

मढ़ौरा: थाना अंतर्गत सारण मिल कॉलोनी के एक बंद कमरे से पुलिस ने करीब 12 कार्टन अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित के 559 बोतल शराब को जब्त किया है.

हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि शराब की खेप को नगर निकाय चुनाव में खपाने की योजना से छिपा कर रखी गयी थी. पुलिस ने शराब कारोबारी की पहचान मनोज साह के रूप में की है और उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

मढ़ौरा थाना के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि 12 कार्टन शराब बरामद किये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.

छपरा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठी, ईंट-पत्थर चला कर पीटा गया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. यह गठबंधन की सरकार तानाशाह हो चुकी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रहार किया गया, अगर नीतीश कुमार में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों से इस्तीफा मांग लेना चाहिए.

पुतला दहन में मुख्य रुप से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार ने कहा कि फिर से जंगलराज आ गया है. इस अवसर पर अरुण कुमार, जयराम सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार सिंह, कमलेश सिंह, मदन सिंह, अनिल कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, जय प्रकाश वर्मा, गुड्डू बाबा, प्रमोद शर्मा, वरुण सिंह आदि शामिल हुए.

छपरा: पुलिस द्वारा छापेमारी में बरामद शराब को नष्ट करने का कार्य इस दिनों जिले में किया जा रहा है. गुरुवार को नगर थाना के दो कांडों में जब्त किये गए लगभग 43 सौ लीटर शराब को जिलाधिकारी के आदेश के बाद नष्ट किया गया. इस कार्य के लिए जेसीबी की सहायता ली गयी.

इसे भी पढ़े: शराब पीने के दोष से बचे चूहे, जेसीबी ने किया बर्बाद 

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी और नगर थाना प्रभारी मौजूद थे. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी. जिलाधिकारी ने 16 मई से 1 जून तक जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश दिया है. इस दौरान उत्पाद अधीक्षक, सम्बंधित थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.  

छपरा: स्थानीय कामता सखी मठ के प्रांगण में संत कामता सखी के 99वें वैराग्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में उनके पौत्र एवम शिष्य कृष्ण मुरारी एवम ब्रजमोहन प्रसाद वर्मा के द्वारा समाधि स्थल पर हवन, आरती की गई. इस अवसर पर सैकड़ो भक्त उपस्थित थे.

गरखा: जर्जर विधुत तार टूट के गिरने के बाद उसके चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साए लोगों ने गरखा छपरा मुख्य पथ को जाम कर दिया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी चिट्टी राय अपने घर से खेत के रास्ते छपरा काम करनेन्ज रहे थे. इसी बीच जर्जर विद्युत तार टूट कर गिर गया जिसके चपेट में आने से चिट्टी राय की मौत हो गयी.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया और प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय मुखिया रमावती देवी ने पीड़ित परिवार को 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी वही गरखा सी.ओ. ने भी पीड़ित परिवार को 20,000 का चेक दिया.