कराची और लाहौर हवाई अड्डा के विशेष हिस्सों को उड़ानों के लिए बंद किया गया

कराची और लाहौर हवाई अड्डा के विशेष हिस्सों को उड़ानों के लिए बंद किया गया

इस्लामाबाद, 01 मई (हि.स.)। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पनपे तनाव के बाद पाकिस्तान ने आज अपने कराची और लाहौर हवाई अड्डे के कुछ विशेष हिस्सों को अस्थाई रूप से एक महीने के लिए बंद कर दिया। संघीय सरकार का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

‘एआरवाई न्यूज’ चैनल की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के विमानन अधिकारियों ने कराची और लाहौर उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई क्षेत्र के कुछ खास हिस्सों को एक महीने की अवधि के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने दोनों शहरों में हवाई क्षेत्र के निर्दिष्ट हिस्सों को बंद करने के लिए एक नया नोटम (एयरमैन को नोटिस) जारी किया है। नोटम के अनुसार, शहरों में हवाई क्षेत्र के कुछ खास हिस्से 01 से 31 मई तक रोजाना सुबह 04 बजे से 08 बजे के बीच बंद रहेंगे। विमानन स्रोतों ने पुष्टि की है कि सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, वाणिज्यिक उड़ान संचालन वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से जारी रहेगा।

इससे पहले, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस्लामाबाद, गिलगित और स्कार्दू के बीच छह राउंड-ट्रिप उड़ानें रद्द कर दी थीं। रद्द की गई उड़ानों में इस्लामाबाद से गिलगित के लिए पीके-601, पीके-603 और पीके-605, साथ ही इस्लामाबाद से स्कार्दू के लिए पीके-451 शामिल हैं। इसके अलावा, गिलगित से इस्लामाबाद के लिए पीके-602 और पीके-604 उड़ानें भी रद्द कर दी गईं।

इस बीच पाकिस्तान रेडियो ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना इस समय युद्ध अभ्यास कर रही है। इसमें युद्ध रणनीति के मद्देनजर आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन शामिल है। सैन्य अधिकारी और सैनिक अभ्यास के दौरान अपनी पेशेवर क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इसका प्राथमिक उद्देश्य पड़ोसी की किसी भी आक्रामकता का मजबूत और निर्णायक जवाब देना है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें