Chhapra: जिलाधिकारी गुरुवार को गहन पुनरीक्षण अभियान का फिल्ड वेरिफिकेशन के दौरान मांझी, एकमा, नगरा और मढ़ौरा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हर जगह जाकर आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया।

जिलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया

‘बीएलओ आपको फॉर्म देने घर आया था?, भरा हुआ फॉर्म वापस ले गया?, आपका नाम 2003 की मतदाता सूची में था?, परिवार में कितने सदस्य हैं?’ उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एकमा विधान सभा के नवतन बाजार के टोला में स्थानीय निवासी विनोद कुमार से पुछा। विनोद कुमार ने बताया कि ‘बीएलओ आए थे, फॉर्म ले गए, अपने साथ 2003 की मतदाता सूची लाए थे, उसमें मेरा नाम था, उसके आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों का फॉर्म भरा जा चुका है। इसी प्रकार मढ़ौरा के गौरा गांव में लक्ष्मीनिया देवी से भी बात कर उनके मायके के बारे में भी जानकारी ली । वहीं बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य सहयोगियों से बात कर कुल मतदाता, प्राप्त फॉर्म की स्थिती, अपलोडिंग के अद्यतन स्थिती का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया।

उन्होंने सम्बंधित एआरओ और एईआरओ से अब तक बांटे गए फॉर्म, वापस प्राप्त फॉर्म और अपलोड किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने बीएलओ से अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत लोगों के चिन्हित रिपोर्ट को प्राप्त कर सुरक्षित रखें। रिपोर्ट में बीएलओ यह भी विवरण देंगे कि कितने लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची से मैच कर रहे हैं। अपलोडिंग के पाश्चात फॉर्म और कागजात के रेकॉर्ड कीपिंग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए।

साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर प्रखंड स्तर पर सम्मानित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समय से कार्य पूर्ण करने और बेहतर रिपोर्ट करने वाले चयनित बीएलओ को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।

आगे जिलाधिकारी ने कहा कि “फिल्ड भ्रमण संतोषजनक रहा। जिले की फॉर्म अपलोडिंग 30 प्रतिशत हो चुकी है। मुझे आशा है कि समय के पूर्व सारण में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा”। साथ में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी  शशि कुमार, मांझी बीडीओ  रंजीत कुमार, नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, एकमा बीडीओ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: बिहार में विधान सभा चुनाव चल रहें है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवम्बर को होना है. ऐसे में सभी पर चुनावी रंग चढ़ चूका है. चुनाव प्रचार भी अब चरम पर है.

वही चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के और मतों के प्रतिशत को बढाने पर चुनाव आयोग भी बेहद सक्रीय है. ऐसे में छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी ओर से पहल की है ताकि मतदान के प्रति वोटरों के रुझान को बढ़ाया जा सके उन्हें जागरूक किया जा सके.

अशोक कुमार ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सैंड आर्ट बना कर वोटरों को जागरूक करने की कोशिश की है. इस बार उन्होंने अपने सैंड आर्ट में इवीएम, मास्क और अंगुली पर लगा स्याही के निशान को दर्शाया है. साथ ही एक स्लोगन लिखा है. जिसमे लिखा है- “आपका वोट लोकतंत्र की वैक्सीन है”

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार समय समय पर अपने सैंड आर्ट के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते रहते है. इससे पहले शराबबंदी, दहेज़ उन्मूलन, लॉक डाउन के वक्त उनके द्वारा बनाये गए सैंड आर्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था.

Chhapra: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. सोमवार को सारण जिला के मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित करने एवं मतदान के दौरान उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देने के लिए मतदाता जागरूकता रथों को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रवाना किया.

जिलाधिकारी के द्वारा दो प्रचार रथों को रवाना किया गया जो सारण जिला के सभी प्रखण्डों में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएँगे. इन प्रचार रथों को फ्लैकसी से सजाया गया है तथा उस पर मतदान के महत्व संबंधी स्लोगन लिखा हुआ है. उस पर मतदाता हेल्प लाइन 1950 को भी दर्शाया गया है. साथ ही मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर डायल कर मतदान प्रक्रिया एवं मतदाता सूची संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इसे भी पढ़िए: UNLOCK-4 की गाइडलाइंस जारी, 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में जिनका भी नाम नहीं है और वे 18 वर्ष की आयु के हो गये हैं वे लोग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु आवेदन करें. जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2020 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. उससे संबंधित आवेदन का प्रपत्र सभी वीएलओ के पास उपलब्ध है. नाम जोड़ने के लिए आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित हो उसके लिए जिला स्वीप कोषांग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम भी तैयार किया गया है.

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मी गण उपस्थित थे.