Chhapra: प्रखंड मुख्यालय तरैया के सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को कहा कि गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एनुमरेशन फॉर्म भरने का कार्य आज समाप्त हो रहा है। एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व अपने सारे कागजात दुरुस्त कर लें।

एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा

उन्होंने आगे कहा कि विशुद्ध निर्वाचक सूची का प्रकाशन हम सभी की प्राथमिकता है। ड्राफ्ट प्रकाशन के पश्चात दावे और आपत्ति हेतु अभी से तैयारी करें। उन्होंने ड्राफ्ट के बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि फॉर्म-6 से नाम जुड़ेंगे। परंतु अब एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा।

बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें: अमन समीर

साथ ही उन्होंने बीएलओ से राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ हुई बैठक की जानकारी ली तथा यह भी देखा कि उनके साथ मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि की सूची साझा की गई है या नहीं। जिलाधिकारी ने बैठक की कार्यवाही पंजी की जांच की और कहा कि बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें। जिनके कागजात जमा नहीं हैं, उन्हें प्राप्त कर फॉर्म के साथ टैग करें। अपना सत्यापन स्पष्ट रूप से लिखें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य के साथ उसका दस्तावेजीकरण आवश्यक है। फॉर्म को बूथवार क्रम में रखने के साथ-साथ सत्यापन रजिस्टर, बीएलओ-बीएलए बैठक पंजी, समरी शीट आदि को सुरक्षित भंडारित करने का निर्देश एईआरओ सह बीडीओ श्री विभु विवेक को दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, ईआरओ सह डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Chhapra: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राजेंद्र स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर युवा मतदाता जिन्होंने इस बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चुनाव के दौरान युवाओं की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से उनको जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग कार्य करता रहा है. ऐसे में युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्हें बैच देकर सम्मानित किया जाएगा.

विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता के लिए रवाना होंगे रथ
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाए जा रही है. मतदाताओं को EVM और VVPAT मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है. इसी क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सारण जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता के लिए 10 रथ रवाना किये जायेंगे. इन रथों के माध्यम से जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें EVM एवं VVPAT मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा.

छपरा: मतदाताओं को जागरूक करने के अपने अभियान के अंतिम चरण में सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा रोड शो किया गया. रोड शो का नेतृत्व जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया. इससे पहले जिलाधिकारी ने रोड शो को हरी झंडी दिखा रवाना किया.

उद्घाटन करते जिलाधिकारी
उद्घाटन करते जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा मानना है कि 28 तारीख को सारण जिला बिहार में सर्वाधिक मतदान करेगा. मतदाता जागरूकता के लिए पिछले तीन महीनों से किये जा रहे प्रयास में अब केवल दो दिन बचे है. उन्होंने कहा कि जिस तरह परीक्षा की तैयारी पहले से की जाती है पर दो दिन पहले अगर नहीं पढ़ा जाये तो रिजल्ट बढ़िया नहीं होता. ठीक वैसे ही दो दिनों में लोगों को जागरूक करें और उन सभी को घरों से निकल कर मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने मीडिया के लोगों महिलाओं, युवाओं से वोट करने की अपील की. जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सारण से लगभग 5000 युवा उनके साथ Whats App और फेसबुक के माध्यम से जुड़े है. उन सभी ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास किये है और निश्चय किया है कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है.

 

 

रैली समाहरणालय परिसर से निकल नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग़, साहेबगंज चौक, थाना चौक  होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी.

रैली में बड़ी संख्या में जीविका, आँगनवाड़ी सेविका, विकास मित्र आदि शामिल थे. awareness4

 

इस अवसर पर डीडीसी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.