Chhapra/ Business: छपरा शहर में गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए प्रसिद्ध गोपाल सर्विसेज ने एक बार फिर से वाहनों की सर्विसिंग के लिए ढेर सारे ऑफर्स निकाले हैं. छपरा के साढा स्थित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज में डेंट-पेंट को लेकर महा बचत ऑफर निकाला है. इसके तहत गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग मूल कीमतों से 40 फ़ीसदी कम कीमतों में की जा रही है.

मालिक ने बताया कि बड़ी गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग के लिए सिर्फ ₹33000, मध्यवर्ग गाड़ी के लिए 29000 और छोटी गाड़ियों के लिए ₹27000 जीएसटी के साथ डेंटिंग पेंटिंग की जा रही है. इसके अलावा इंजन कोटिंग, टेफलोन कोटिंग, रॉबिन पॉलिश, एंटी रस्ट, ड्राई क्लीनिंग आदि भी काफी कम कीमतों में की जा रही है.

किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस पर करा सकते हैं कैशलेस काम

गाड़ियों की डेंटिंग- पेंटिंग के लिए लोग 9523275454, 7643829782 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. साथी गोपाल सर्विसेज के मालिक ने बताया कि किसी भी कंपनी में किसी भी इंश्योरेंस की गाड़ी हो, एक्सीडेंट होने के बाद छपरा के गोपाल सर्विसेज द्वारा उसके लिए कैशलेस सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कई सारे कोंबो ऑफर्स भी निकाले गए हैं. जिसमें एंटी रस्ट और रॉबिन पॉलिश, वाशिंग- इंजन कोटिंग, वाशिंग व नाइट्रोजन गैस के साथ जनरल चेकअप, वाशिंग आदि सेवाएं भी काफी कम दामों में दी जा रही है.

Chhapra: गाड़ियों के सर्विसिंग की इजाजत मिलने के बाद छपरा के साढ़ा ढाला स्थित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज द्वारा गाड़ियों के लिए फ्री एसी चेकअप कैंप लगाया जा रहा है. इसके तहत गाड़ियों में 25% डिस्काउंट के साथ एसी गैस व फ्री कम्प्रेसर ऑयल की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए 7643829782 पर काल करके सम्पर्क किया जा सकता है.

इसके अलावा फर्स्ट चॉइस के सूरज प्रकाश सन्नी यह ने बताया कि गाड़ियों की सर्विसिंग के दौरान मुफ्त में गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाएगा. लॉक डाउन में कई लोगों की गाड़ी काफी दिन से बंद है. इसके बाद अब गाड़ियों के मेंटेनेंस को लेकर लोगों को तमाम टिप्स दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि लॉक डाउन 4 में सरकार ने कई तरह की ढील दी है. जिसमें वाहनों की आवाजाही सर्विसिंग पर शर्तों के साथ कुछ छूट दी गयीं है, जिसके बाद लोग काफी दिनों से बन्द पड़े अपने वाहनों की सर्विसिंग के लिए ले जा रहे हैं.