Baniyapur: आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनएच 331 पर चेतन छपरा पुलिस चेक पोस्ट के समीप शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान काटा गया.

चेकिंग में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजात, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, सीट बेल्ट आदि की गहनता से जांच की गई. साथ ही वाहनों के डिक्की और अंदर में रखे सामानों की भी जांच की गई. ताकि चुनाव के दौरान कोई भी अनावश्यक वस्तु को इधर-उधर न पहुँचाया जा सके. इस दौरान अनाधिकृत रूप से वाहनों का परिचालन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. वही कई छोटे-बड़े वाहन चालान कटने के डर से मार्ग बदलकर अपने गंतब्य की ओर जाते दिखे.

मौके पर एसएसटी सह सीडीपीओ बनियापुर रेणु कुमारी, एसआई अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन विशेष चौकसी बरत रही है.

विधानसभा चुनाव को लेकर शहर से लेकर प्रखंडों में चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके लिए पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है. पुलिस के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है.

जांच कर रहे भगवान बाजार थाना के एसआई लक्ष्मण यादव ने बताया कि वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलेगा. ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखा जा सके.

विदित हो कि चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक धूरत सायली के निर्देश पर चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.