Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता में लक्ष्मी नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष तथा महासचिव का चुनाव किया गया.

इसे भी पढ़ें: दारोगा-सिपाही हत्याकांड: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता चुने गए अध्यक्ष 
अध्यक्ष पद के लिए अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्रभुजी अग्रहरि ने शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन प्रो० सिया शरण प्रसाद ने किया. तत्पश्चात सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया और शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता को सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.

श्याम बिहारी अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गए महासचिव 
महासचिव पद के लिए स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनन्त प्रसाद तथा सोनार महासभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने श्याम बिहारी अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन रौनियार विकाश मंच के उपाध्यक्ष राजा राम गुप्ता एवं ब्याहुत महासभा के सक्रिय सदस्य प्रदीप कुमार तथा ब्याहुत महासभा के संगठन मंत्री गजेन्द्र कुमार ब्याहुत ने किया. जिसके बाद सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया.

बैठक में आगत अतिथियों का स्वागत बैधनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया. संचालन अरूण कुमार रौनियार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो० सिया शरण प्रसाद ने किया.

बैठक में उपस्थित वैश्य समुदाय द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि अति शीघ्र नई कमिटी का गठन तथा अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर लें.

सारण जिला वैश्य महासभा नव निर्वाचित महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वैश्य समाज ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दीं हैं. सभी को साथ मिलकर वैश्य समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही अनुभवी अध्यक्ष के साथ काम करनें का अवसर मिला हैं. जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी वैश्य समाज के उत्थान के लिए लगा दी हैं.

वही पिछले सप्ताह मढ़ौरा में एसआईटी दारोगा मिथिलेश कुमार साह की हत्या पर महासभा ने दुःख जताया. उनकी असामयिक मृत्यु के लिए दो मिनट का मौन रखा.

बैठक में लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अश्विनी प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार, गंगोत्री प्रसाद आदि उपस्थित थे.

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिनंदन सह हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

समारोह में छपरा के विधायक डा० सी.एन. गुप्ता, महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह, लालगंज के विधायक राजकुमार साह, कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद, नौतन के विधायक नारायण प्रसाद, चिड़ैया के विधायक लालबाबू साह, आरा के विधान पार्षद राधा चरण साह आदि विधायकों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में अशोक शेरपुरी, प्रो० शकील अनवर, अरूण कुमार, खुर्शीद साहिल, दक्ष निरंजन शम्भू, रिपुंजय निशान्त, प्रो० हरि किशोर पाण्डेय, सौहेल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह, सुरेश चौबे, रमजान अली रौशन, अब्दुस समंद भयंकर, बबलू राही आदि अपने हास्य कविता से लोगों को गुदगुदाया.