Lucknow, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो सैनिक अग्निवीर के रूप में देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वह सेवानिवृत्त होंगे, तो हम ऐसे सैनिकों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं।

योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की

कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है। इस दिन भारत ने ऑपरेशन विजय को पूर्ण करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं। ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया। पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना मिली। सेना ने सरकार को जानकारी दी। इसके बाद हमला करने पर गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्रवाई की। आज के ही दिन कारगिल विजय की घोषणा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी।

कुछ लोग परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं: योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आने के बाद परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं। जब भी हम ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के चंगुल में फंसते हैं, हमे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हमारे पास योद्धाओं, वैभव और बुद्धि की कमी नहीं है लेकिन उस दौरान कुछ लोगों ने अपने हित के लिए देश को बांटने का काम किया, जिससे देश गुलाम हुआ। आज भी कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रहे हैं। उस दौरान भी विभाजन हमारी कमजोरी था। फिर से हमें विभाजन से बचने की आवश्यकता है। हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। कारगिल विजय दिवस का संदेश भी यही है।

मुख्यमंत्री योगी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि आपने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत के शौर्य और पराक्रम को भी देखा होगा। भारतीय सेना को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे। पाकिस्तान के आतंकी कैंप को तहस-नहस कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पुलवामा में दुस्साहस करने वालों को कीमत चुकाने की बात कही थी। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को देखकर पाकिस्तान अमेरिका की शरण में पहुंचा। भारत एक मोर्चे पर कई देशों से लड़ रहा था। इसके बावजूद भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चली। फिर अंत में पाकिस्तान को समर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा जवान किसी भी युद्ध या सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है, तो राज्य सरकार की ओर उसके परिवार को आज 50 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। साथ ही उस परिवार के एक सदस्य की नौकरी भी मिलती है। इसके अलावा 2017 से हमारी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि शहीद होने वाले जवान की स्मृति को आगे बढ़ाने के लिए जिस गांव, नगर, कस्बे का वह जवान होगा, वहां पर एक भव्य स्मारक, इंस्टीट्यूट या किसी मार्ग का नामकरण उस जवान के नाम पर करेंगे। सरकार ने तय किया है कि अग्नि वीर के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में योगदान दे रहे हैं, उन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गयी है।

कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री योगी और मेयर सुषमा खर्कवाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, रायफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश शर्मा के परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया रामपुर जिले का रहने वाले शहजाद

Lucknow , 19 मई (हि.स.)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गये रामपुर जिले के रहने वाले शहजाद को यूपी एसटीएस ने लखनऊ की स्पेश्ल काेर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आराेपित काे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

शहजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

एटीएस के मुताबिक शहजाद आईएसआई के लिए काम करता था। वह काफी समय से देश जुड़ी आंतरिक सुरक्षा की खुफिया जानकारी आईएसआई को पहुंचा रहा था। वह भारत में आईएसआई के एजेंटाें काे धन और सिम उपलब्ध कराता था। वह दो से तीन बार पाकिस्तान भी जा चुका है। एटीएस ने रविवार काे उसे गिरफ्तार किया और उसके घर से मिले तमाम साक्ष्यों को एकत्र कर लखनऊ ले आयी थी। पूछताछ के बाद एटीएस ने उसे सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर शहजाद की पत्नी रजिया ने एटीएस के आरो​पों को निराधार बताया है।

Chhapra/Majhi: बिहार को उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली माँझी जयप्रभा सेतु के मरम्मती के कार्य का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरिक्षण किया.

इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह पुल बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी है. चाहे आम जनता हो या व्यवसायिक सब के लिए उपयोगी है. पुल के मरम्मती कार्य के लिए मैंने लोकसभा मे भी प्रश्न किया और सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मिलकर उनका ध्यान आकर्षित कराया था. इस दौरान उन्होंने मरम्मती का कार्य कर रहे संवेदक तथा अधिकारियों को सही गुणवत्ता के साथ कार्य करने का आदेश दिया. साथ ही साथ बगल के बलिया के सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका भी सेतु के मरम्मती कार्य के लिए प्रयास काफी रहा है.

मौके पर युवा बीजेपीे नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि सांसद के प्रयास से यह सेतु के मरम्मती का कार्य हो रहा है. जो काफी सराहनीय है.

आपको बताते चलें कि यह मरम्मती कार्य विधिवत दस- पंद्रह दिनो मे सम्पन्न हो जायेगा. जिससे बड़ी गाड़ीयो का भी आवागमन शुरू हो जायेगा. फिलहाल छोटी गाड़ीयो का आवागमन शुरू है. इस कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, हेमनरायण सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, बब्लू शर्मा, धर्मेद्र समाज, दिपक भारती, भरत माँझी, बलवंत सिंह , प्रियांशु राज , जयप्रकाश आदि थे.

Chhapra: बिहार से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जय प्रभा सेतु के जर्जर होने के मामले को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में उठाया है.

सांसद सिग्रीवाल ने संसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से जयप्रभा सेतु की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. सेतु का रेलिंग महीनों से टूटा हुआ है. सड़क पर अनेक असंख्य गढ्ढे है जिसमें गिरकर आए दिन लोग जख्मी और मौत के शिकार हो रहे है.

उक्त पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना में एक वर्ष में लगभग 24 लोगों की जाने जा चुकी है. उन्होंने इस पुल की जल्द से जल्द मरम्मती की मांग की है. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े.

mp sigriwal jayprabha setu bihar uttar pradesh

file photo