राफेल विमान के भारतीय बेड़े में शामिल होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना को बधाई दी है. हालांकि राहुल गांधी ने राफेल विमान को लेकर मोदी सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि 526 करोड़ का एयर क्राफ्ट 1670 करोड़ रुपये का कैसे हुआ? 126 की जगह 36 राफेल विमान क्यों खरीदे गए. HAL की जगह दिवालिया अनिल अंबानी को क्यों ठेका दिया गया?

राफेल विमान को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके कहा गया, ‘राफेल आगमन पर वायुसेना को बधाई देते हुए आप भाजपा सरकार की गड़बड़ियों पर सवाल कर रहे हो, तो समझना अभी आपमें देशभक्ति जिंदा है. जय हिंद.’

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म को छोड़ने की बात कही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि “This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tweet कर कहा इस रविवार को सोशल मीडिया ( Facebook, Twitter, YouTube, Instagram) अकाउंट छोड़ने की बात कही. प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे ऐसा ना करने की बातें करते दिख रहे है. हालांकि ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि देश में कोई अपना देसी सोशल प्लेटफार्म डेवेलप की गयी हो जिसपर प्रधानमंत्री मोदी आये . बहरहाल इस बात से पर्दा रविवार को हो हट सकेगा.

प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी. राहुल गाँधी ने लिखा, “नफरत छोडिये, सोशल मीडिया नहीं”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के Facebook पर 4.45 करोड़, Instagram पर 3.52 करोड़ और Twitter पर 5.30 करोड़ Followers है.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रयोगकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है. ट्विटर जल्द ही अपने प्रयोगकर्ताओं को ज्यादा लंबी अवधि के वीडियो पोस्ट करने की सुविधा देने जा रहा है. 

इससे पहले ट्विटर पर 30 सेकेंड की समय सीमा वाले वीडियो शेयर किए जा सकते थे लेकिन अब यह समय सीमा बढ़ाकर 140 सेकेंड कर दी गई है. 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ज्यादा उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है.

ट्विटर को वीडियो के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी फेसबुक से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है.

नयी दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के बीच वार छिड़ गया है.

इस टि्वटर वार की शुरुआत बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के उस ट्वीट से हुई जिसमे उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को ट्वीट कर dear@ smriti irani लिख कर एक ट्विट किया. अशोक चौधरी के इस ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने आपत्ति जाहिर की और ट्वीट कर कहा कि महिलाओं को डियर कह के कब से संबोधित करने लगे अशोक जी?

बिहार अशोक चौधरी ने सबसे पहले ट्वीट कर कहा, “Dear.@smritiirani ji, कभी राजनीति और भाषण से वक़्त मिले तो शिक्षा निति की तरफ भी ध्यान दें “

इस ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि महिलाओं को डियर कह के कब से संबोधित करने लगे अशोक जी? 

इस पर अशोक चौधरी ने जवाब दिया ‘उन्होंने अपमान नहीं सम्मान की तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया और प्रोफशनल बातचीत की शुरुआत ‘डियर’ शब्द से ही होती है’. उन्होंने कहा कि ‘स्मृति जी, मुद्दे को गोल-गोल घुमाने से अच्छा है कभी सही जवाब भी दे दिया करिए.’

केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर अशोक चौधरी को जवाब में कहा कि उनकी हर बातचीत में वह सभी के लिए ‘आदरणीय’ शब्द का इस्तेमाल करती रही हैं. उन्होंने एजुकेशन पॉलिसी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने जमीनी स्तर पर बातचीत नहीं की है.

अशोक चौधरी ने इस पर कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि हमारी मीटिंग को सार्वजनिक कर दें. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. इसपर स्मृति ने जवाब दिया कि मुद्दा एजुकेशन पॉलिसी का था जो आपने उठाया अब ये बताएं कि पॉलिसी पर राज्य के सुझाव कब तक भेजेंगे. उन्होंने निवेदन भी कर डाला कि वह बिहार में अध्यापकों की 2 लाख भर्तियां करें, केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटित कराएं.