Chhapra: रेलवे बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के अनुरूप पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 08 जोड़ी क्लोन विशेष गाड़ियों का संचलन 21 सितम्बर,2020 से किया जायेगा . क्लोन विशेष गाड़ियाँ पूरी तरह से आरक्षित रहेंगी तथा  इन गाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण समय 10  दिन रखा गया है. इन गाड़ियों का किराया हमसफर एक्सप्रेस की भाँति रहेगा. इन क्लोन विषेष गाड़ियों में हमसफर एक्सप्रेस का रेक उपयोग में लाया जायेगा. जिसमें जनरेटर सह लगेजयान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे से क्लोन विषेष गाड़ियों का संचलन –

09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सूरत से 08:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 14:30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09066 छपरा-सूरत साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को छपरा से 08:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14:45 बजे सूरत पहुंचेगी.

<span;>09066 सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी एवं शाहगंज स्टेशनों पर रूकेगी .</span;>

<span;> -<span;>02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सहरसा से 05-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05-10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विषेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से 17-50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18-30 बजे सहरसा पहुंचेगी।</span;></span;>

<span;> 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विषेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में बरौनी, छपरा, गोरखपुर] ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
</span;>

<span;>02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन दरभंगा से 07-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04-00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02570 नई
<span;>दिल्ली-दरभंगा क्लोनी विशेष गाडी प्रतिदिन नई दिल्ली से 12-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09-15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.</span;></span;>

<span;> 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोनी विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
</span;>

<span;>04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाई गुडी से 07-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16-20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04654 अमृतसर-न्यूजलपाई गुडी साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 08-10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17-45 बजे न्यू जलपाई गुडी पहुंचेगी.</span;>

<span;> 04653/04654 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में कटिहार, समस्तीपुर, छपरा,गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद एवं सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी</span;>

<span;>04651 जयनगर-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार ,शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 06-15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13-00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.  वापसी यात्रा में 04652 अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार] बुधवार एवं शुक्रवार को अमृतसर से 10-55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20-00 बजे जयनगर पहुंचेगी.</span;>

<span;> 04651/04652 जयनगर-अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में समस्तीपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली एवं अम्बाला कैण्ट स्टेशनों पर रूकेगी.</span;>

<span;>09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से 20-40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09-30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 04-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16-20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
<span;>
<span;>09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में रतलाम, उज्जैन, गुना, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, छपरा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी। </span;></span;></span;>

<span;>04055 बलिया-दिल्ली त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बलिया से 14:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04056 दिल्ली-बलिया त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 18:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10:00 बजे बलिया पहुंचेगी.

04055/04056 बलिया-दिल्ली-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गाजीपुर सिटी] जौनपुर] प्रयागराज जंक्षन एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी

New Delhi: मंगलवार की रात देशभर में संपूर्ण ब्लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद रेलवे ने भी बड़ी घोषणा की. अब देश मे 14 अप्रैल तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जायेगा. रेलवे की मेल, एक्सप्रेस तथा पैसेंजर सेवाएं 14 अप्रैल तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी.

भारत मे कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद इसके संक्रमण को रोकने के लिए PM नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की. इसके तुरंत बाद रेलवे का यह कदम सामने आया है. इससे पहले, रेलवे ने 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक मालगाड़ी छोड़कर सभी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया था.

हालांकि मालगाड़ी का परिचालन पहले की तरह ही जारी रहेगा, रेलवे द्वारा मालगाड़ी से आवश्यक सामानों का परिवहन किया जा रहा है. इसमें खाद्य सामग्री से लेकर हर तरह की जरूरी चीजें शामिल हैं.

Chhapra: पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के समस्तीपुर मण्डल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खण्ड पर थलवारा-हायाघाट स्टेशनों के बीच बाढ़ के पानी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जाने के फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है:-

निरस्तीकरण –
– 01 अगस्त,2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा गाड़ी निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन-

– 01 अगस्त, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 01 अगस्त,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जायेगी ।


– 31 जुलाई,2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सुगौली-मोतीहारी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के स्थान पर सुगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई गई ।

– 31 जुलाई,2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या-मऊ-छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 01 अगस्त ,2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 31 जुलाई,2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क अपने निर्धारित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– 01 अगस्त,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन/र्शाट टर्मिनेशन-

– 30 जुलाई,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी ।

– 01 अगस्त,2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से शार्ट ओरिजिनेट होगी ।