Corona Effect: सावन शुरू, मंदिरों को भक्तों के लिए रखा गया बंद
Chhapra: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सावन में शिवालयों में जलाभिषेक पर रोक है. जिसके कारण भक्त इस बार मंदिरों में जलाभिषेक नही कर पा रहे है.
जिले के तमाम शिवालयों को भीड़ उमड़ने के मद्देनजर भक्तों के लिए बंद रखा गया है. छपरा शहर के प्रसिद्ध बाबा धर्मनाथ धनी का द्वार भी बंद है. ऐसे में भक्तगण अपने अपने घरों में शिव आराधना में लीन है. साथ ही सभी भगवान से इस आपदा के जल्द समाप्त होने की कामना कर रहे है.