Saran/Baniyapur: सारण में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर का है. जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का है. मृतक मिर्जापुर गांव निवासी अदालत पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र शिवानंद पांडेय बताया जाता है.

आर्थिक तंगी से था परेशान

आस पड़ोस के लोगो ने बताया की मृतक आर्थिक तंगी को लेकर महीनों से परेशान था.परिजनो ने बताया कि मृत युवक बैंक से लोन लेकर टैम्पू खरीदा था. उसे उम्मीद थी कि वह टैम्पू चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण कर लेगा. साथ ही लिए गए कर्ज भी चुका देगा. लेकिन लॉक डाउन के कारण वह महीनों से घर में ही था. काम बंद होने से इन दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य भी चल रहा था.

सोमवार को वह काफी परेशान था. इसी बीच वह घर के एक कमरे में अपने को बंद कर लिया. परिजनों को लगा कि वह कमरे में सोया है. काफी देर बाद जब वह घर से नहीं निकला तब लोगो को शक हुआ. जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो युवक को फंदे से लटका देख सभी सन्न रह गए.

फिर घटना की सूचना ने पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. पुलिस ने बताया कि घर में किसी वयस्क पुरुष सदस्य के नहीं होने तथा मृतक की पत्नी द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला के ब्राह्मण स्कूल के समीप युवक ने आत्महत्या कर ली युवक 12वीं का छात्र बताया जाता है. घटना के बाद परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र मयंक गुप्ता उर्फ अंशु ने आत्महत्या की है. परिजनों के मुताबिक काफी देर तक जब कमरे से बाहर युवक नहीं निकला परिजन काफी आवाज लगाइए. अंततः लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ के अंदर घुसे तो युवक पंखे से लटका दिखा. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Baniyapur: लॉक डाउन के कारण कोलकता में फंसी पत्नी के घर नहीं आने पर पति ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. घटना सहाजितपुर थानाक्षेत्र के पिपरपांती का है. मृतक लड्डू साह का 25 वर्षीय पुत्र रेमू साह बताया जाता है. मृतक की शव को पुलिस ने उसके कमरे से बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मृत युवक देर रात को गर्दन में गमछे का फंदा लगाया था. बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शव को लटके हुए देख आसपास के लोगो ने इसकी सूचना थाने को दी थी. बताया जाता है कि मृतक ( रेमू साह) कोलकता में मजदूरी करता था उसकी पत्नी भी इसके साथ कोलकता में ही रहती थी. लॉक डाउन होने पर रेमू साईकिल से ही घर आ गया था. उसने पत्नी को भी साथ चलने के लिए कहा था.परंतु पत्नी ने गोद में छोटे बच्चे होने का हवाला देकर साथ आने से मना कर दिया था. घर आने के बाद मृतक पत्नी को बार बार गांव आने का दबाव बना रहा था. रविवार की शाम को भी मृतक ने पत्नी को आने के लिए कहा था.जिसके बाद फोन पर ही पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद मृतक अपने कमरे में चला गया था. परिजनों को लगा कि वह सोने चला गया. लेकिन देर रात उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में जुटी है.