छपरा जंक्शन से होकर चलाई जाएंगी 5 और विशेष ट्रेनें, देखें लिस्ट
Chhapra: रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गयी है.
छपरा जंक्शन के लिए ट्रेनों की संख्या 5 जोड़ी बढ़ाई गई है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 13 जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन आरंभ किया जाएगा.
छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों की सूची
02670/02669 छपरा चेन्नई एक्सप्रेस
05909/059010- डिब्रूगढ़ लालगढ़ दैनिक विशेष ट्रेन
05933/05934- अमृतसर-डिब्रूगढ़
09051/09052- मुजफ्फरपुर- वलसाढ़ श्रमिक एक्सप्रेस
02561/02562- जय नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रतिदिन