Chhapra: देश भर में लॉकडाउन जारी है.  इस बीच एक दारोगा अपने चौकीदार के साथ जाम छलकाते पकड़े गए. दोनों लॉकडाउन में बंद दुकान के भीतर शराब पी रहे थे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एसआई जलेश्वर सिंह और नगरा ओपी के चौकीदार संतोष मांझी शामिल हैं.

सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी पवन टेंट हाउस में शराब पी रहे थे तभी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद इन्हें जेल भी भेजा जाएगा.

सारण में पुलिस कप्तान ने पहले भी ऐसे कई लोगों को शराब पीते पकड़ा है जो पुलिस विभाग में कार्यरत थे और इनको जेल भी भेजा गया है लेकिन इसके बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा शराब पीने का मामला सामने आ रहा है.

Chhapra: सारण SP हरकिशोर राय ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टरों समेत तमाम पुलिस वालों के दागी होने के कारण उन्हें उनके पद से हटा दिया है. SP ने बताया कि इन सभी विरूद्ध विभागीय कार्रवाई लंबित थी और 3 से अधिक गंभीर मामलों में विभाग द्वारा सभी को दंडित किया गया है.

आपको बता दें कि SP ने जिले के 7 थानाध्यक्षों, 5 सर्विस इंस्पेक्टरों को उनके पद से हटा दिया है. साथ ही 2 थानाध्यक्षों का तबादला भी किया है.

SP ने बताया कि वैसे पुलिस इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्षों को पदों से हटाया गया है.

इसके तहत बनियापुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है उन्हें 3 गंभीर मामलों में दंडित किया जाना था. उनकी जगह पर मकेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह की पोस्टिंग किया गया.

वहीं गरखा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर नगरा ओपी के अध्यक्ष अशोक कुमार का पोस्टिंग किया गया है.

डेरनी थाना अध्यक्ष कुंज बिहारी राय को भी हटाया गया है. उनकी जगह टाउन थाना के विजय कुमार चौधरी की पोस्टिंग की गई है.

खैरा थाना अध्यक्ष अरुणंजय कुमार को पद से हटा उनकी जगह रिविलगंज थाना में कार्यरत दिनेश कुमार को पोस्टिंग की गई है.


एकमा थाना अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया को हटाकर मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार दास एकमा का नया अध्यक्ष बनाया गया.

पहलेजा ओपी के एसएचओ मोहम्मद जैनुद्दीन को हटाकर भगवान बाजार थाना के SI दिवाकर कुमार की पोस्टिंग की गई है.

गौरा ओपी के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को हटाकर गौरा ओपी में पदस्थापित विजेंद्र कुमार सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

मढौरा के एस आई शिव अमित प्रकाश कौशिक को मकेर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

मशरक सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस बुला लिया गया है. उनकी जगह सदर सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

सोनपुर के सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस किया गया है. उनकी जगह सोनपुर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश्वर सिंह की पोस्टिंग की गई है.

टाउन थाना के अध्यक्ष विमल कुमार को भगवान बाजार का थाना के सर्कल ऑफिस भगवान का प्रभार दिया गया है.

मुफ़स्सिल सर्कल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस आफिस भेजा गया है. वहीं मढौरा एसएचओ राम बालेश्वर राय को इसका अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बीपी आलोक को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस भेजा गया है वहीं उनकी जगह सदर सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद अतिरिक्त चार्ज में रहेंगे.

Chhapra: भगवान बाजार थाना के प्रभारी देव कुमार को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसर भगवान बाज़ार थाना में सेवानिवृत्त होमगार्ड से कागजी काम करवाने के मामले में थानाध्यक्ष देव कुमार पर कार्रवाई की गयी है. साथ ही होमगार्ड उमेश सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज.

Chhapra: स्वच्छ छपरा अभियान के सदस्यों ने रविवार को शहर के शिशु पार्क में दर्जनों पेड़ लगाए. इस दौरान सारण एसपी हरकिशोर राय ने शिशु पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर शहर तथा जिला को हरा भरा करने की मुहीम की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को पेड़ो के महत्व की भी जानकारी दी. सारण एसपी ने कहा की पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से भी पेड़ लगाने की अपील की. साथ ही आगे भी इस तरह के कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता को भी सुनिश्चीत करने की बात कही.

कार्यक्रम के दौरान दर्जनों महिलाएं भी शिशु पार्क पहुंची और कई जगह पेड़ लगाए. सदस्य साकेत सिंह ने सभी लोगों के साथ साथ पेड़ लगाने आई महिलाओं को धन्यवाद दिया.

अभियान के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने हमेशा की तरह सभीं सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा बढते हुए गर्मी तथा घटते जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की.

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से कई लोग मौजूद रहे. जिसमें प्रोफेसर अशोक यादव, विवेक सिंह, कश्मीरा सिंह, वरुण प्रकाश, राजीव गुप्ता, रंगनाथ तिवारी, विकाश तिवारी समेत कई महिलाएं व बच्चे भी मौजूद रहे.

Chhapra: सारण एसपी हर किशोर राय ने दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और सब इंस्पेक्टर ब्रज किशोर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दाउदपुर थाना परिसर से ट्रक को रिलीज करने के लिए इन पुलिसवालों ने पैसों की मांग की थी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए एसआई ब्रज किशोर और दाउदपुर थानाध्यक्ष को सारण एसपी ने निलबिंत कर दिया. उन्होंने बताया कि नगर थाना में पदस्थापित प्रशांत कुमार को दाउदपुर थाने की कमान दी गयी है.

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के तबादले के बाद शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी वरीय प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

कार्यक्रम में जिला जज, सारण के आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी ए के राय, जिलाधिकारी दीपक आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने पुलिस अधीक्षक के साथ अपने अनुभवों को सभी से साझा किया. कार्यक्रम के बाद परंपरा के  अनुसार पुलिस के जवानों ने एसपी की गाड़ी को धक्का लगा आगे बढाया.   

मालूम हो कि सारण के पुलिस अधीक्षक का तबादला दरभंगा के SSP के पद पर हुआ है.