मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
2019-12-10
			
			Chhapra: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा मानवाधिकार की पाठशाला का आयोजन एकमा के कौशल विकास केंद्र में किया गया. जहाँ छात्र-छात्राओं को मानवाधिकारों की जानकारी दी गई.

मानवाधिकार की पाठशाला कार्यक्रम के तहत सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष भवर किशोर ने बताया कि आज समाज में सभी को सशक्त, स्वावलंबी व मानवाधिकार के प्रति सबल बनाकर ही मानवाधिकार को संरक्षित किया जा सकता है.

श्री किशोर ने पाठशाला में बच्चों को अपने अधिकारों के लिये आवाज़ उठाने का भी पाठ पढाया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रीय भागीदारी निभाई.

human rights day program by social service express

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        