कोरोना से जंग: छपरा के CPS स्कूल ने अपने 100 कमरों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की पेशकश की
Chhapra: छपरा के सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यालय के 100 कमरों को आइसोलेशवन वार्ड बनाये जाने के लिए पेशकश की है. चैयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के लड़ने के लिए हम सब साथ हैं हमारे स्कूल के 100 कमरों को स्वास्थ्य विभाग जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकता है.
जिसमे पूर्व से बिजली, पानी,पंखा और पार्किंग की सुदृढ़ सुव्यवस्था है. सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में सीपीएस ग्रुप तन मन और धन से समाज के साथ खड़ा है. प्राचार्य मुरारी सिंह ने बताया कि इस संकट की घड़ी में शासन- प्रशासन जैसे चाहे सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा के भवन और सुविधाओं का उपयोग कर सकता है. यह सूचना विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार सिंह ने दी.




 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        