Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया गया. इसी बीच छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने स्वतंत्रता दिवस को अलग ही अंदाज में मनाया. अशोक ने छपरा के सरयू नदी में विशाल तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया.

अशोक ने इससे पहले भी पिछले साल सरयू नदी में भव्य तिरंगा फहराया था, उस समय भी वह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. अशोक ने बताया कि आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है, आजादी के इस वर्षगांठ को सभी अपने तरीके से मना रहे हैं, मैंने सरयू में तिरंगा फहराया कर आज स्वतन्त्रता दिवस मनाया है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रुपगंज घाट पर रविवार को सरयू नदी में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. युवक के कपड़े नदी किनारे बरामद हुए थे जिससे उसके डूबने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर

घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. वही अशोक कुमार के नेतृत्व में गोताखोर भी लगाये गए थे. देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका था. सोमवार को फिर से शव की तलाश शुरू की गई जिसके बाद अशोक कुमार की टीम ने शव बरामद कर लिया. हालांकि NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.

पानी में डूबे व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी ओम प्रकाश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है. नदी के किनारे पेड़ के समीप युवक का कपड़ा टंगा मिला था. उसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

Manjhi: सारण के मांझी स्थित सरयू नदी में मगरमच्छ देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मची वही. मिली जानकारी के अनुसार मांझी के सोनासती घाट पर कुछ लोगों ने नदी में बड़े मगरमच्छ को तैरता हुआ देखा. वह पानी की धारा से विपरीत पूरब से पश्चिम दिशा की ओर तेजी से तैरते हुए जा रहा था.

यहां देखिये वीडियो: user generated content

 

जिसके बाद लोग चिल्लाने लगे. तब नदी में स्नान कर रहे युवक जल्दी जल्दी पानी ने बाहर निकले. इसी बीच लोगों की भीड़ मगरमच्छ को देखने के लिए जुट गई. हालांकि कुछ समय बाद वह लोगों की नज़रों से ओझल हो गया.

मगरमछ देखे जाने की सूचना के बाद प्रशासन ने लोगों ने नदी किनारे जाते समय सावधानी बरतने की अपील की है. आपको बता दें कि नदी में इस समय जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से छोटे बड़े जलीय जीव एक जगह से दूसरे जगह पहुँच जाते हैं.