पटना, 04 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में कुल सात एजेंडों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने उद्योग विभाग, भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कुल सात प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।

सरकार ने उद्योग विभाग के तहत बिहार बायोफ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023 को स्वीकृति दे दी है जबकि बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) नीति 2022 का अवधि विस्तार 30 जून, 2024 तक करने का निर्णय लिया है। भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के कुल पांच पदों के सृजन तथा आशुलिपिक के अनावश्यक कुल 53 पदों को विलोपित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। साथ ही सरकार ने बिहार वास्तुविद सेवा नियमावली 2014 में संशोधन करते हुए संविदा पर बहाल हुए नियोजित कर्मियों को नियमित करने का फैसला लिया है।

सरकार ने राष्ट्रीय बचत कार्यालयों में आशुलिपिक संवर्ग के स्वीकृति 8 पदों में से आशुलिपिक ग्रेड 2 के 2 पदों को समायोजित करते हुए अंकेक्षण निदेशालय में आशु टंकक संवर्ग के पदों को मूल कोटि एवं प्रोन्नति के पदों में वर्गीकृत करने तथा राष्ट्रीय बचत आशुलिपिक संवर्ग के शेष 6 पदों को प्रत्यर्पित किया है। साथ ही भारत सरकार द्वारा तैयार एवं अधिसूचित अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 की धारा 38 के अधीन बिहार अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी नियमावली 2023 को बिहार राज्य में अंगीकृत किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के तहत सरकार ने विदेशी आयुर्विज्ञान स्नातकों को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के आलोक में राज चिकित्सा परिषद में निबंध के क्रम में इंटर्नशिप के लिए राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

आज का पंचांग
दिनांक 04 /07/2023 मंगलवार
श्रावण कृष्णपक्ष प्रतिपदा
दोपहर 01:38 उपरांत द्वितीया
नक्षत्र : पूर्वाषाढ़ा
सुबह 08:25 उपरांत उतराषाढ़ा
चन्द्र राशि: धनु
दोपहर 01:44 उपरांत मकर
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:03 सुबह,
सूर्यास्त :06:45 संध्या
चंद्रोदय :07:58 सांध्य
चंद्रास्त :05:32 सुबह
लगन : मिथुन 06:03 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :05:03 सुबह 06:46 सुबह
उद्देग :06:46 सुबह 08:28 सुबह,
चर :08:28 सुबह 10:11सुबह ,
लाभ :10:11 सुबह11:54 सुबह,
अमृत :11:54 सुबह 01:37 दोपहर
काल :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
शुभ :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
रोग :05:02 संध्या 06:45 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 03:19 से 05:02संध्या
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:26 से 12:21दोपहर,
दिशाशूल : उतर
आज से सावन मास का शुरूआत होगा

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कष्ट, भय व चिंता का वातावरण बन सकता है। विवेक से कार्य करें। समस्या दूर होगी। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल बनेगी। आज के दिन धन संबंधी कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे अन्यथा पैसा डूब सकता हैं। हो सके तो आज के दिन पैसो संबंधी कोई भी कार्य ना करे।
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 5

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक शिथिलता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। किसी अपने का व्यवहार प्रतिकूल रहेगा।किसी दूसरे व्यक्ति के पारिवारिक या रिश्तों के मामले में हस्तक्षेप बिल्कुल ना करे।
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 8

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। थकान महसूस होगी। किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है।व्यापार में लाभ होने की प्रबल संभावना हैं लेकिन ज्यादा खुशी में कुछ उल्टा ना कर बैठे। अपने व्यवहार में संतुलन बनाए रखें।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 5

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आराम का समय मिलेगा। आशंका-कुशंका रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।आज के दिन शेयर मार्किट में पैसा लगाने से बचे क्योंकि आज का दिन उसके लिए शुभ नहीं है। किसी के साथ पैसो की बात करने से भी बचें।
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 2

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। शुभ समाचार मिल सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें।किसी चीज़ की जल्दबाजी करने से बचे क्योंकि इससे काम बिगड़ सकते हैं। किसी को कुछ बोलने से पहले उस पर अच्छे से विचार-विमर्श अवश्य कर ले।
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 6

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें।ऑफिस में अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे आपका काम जल्दी ही बन जाएगा। दोस्त भी साथ देगें।
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 1

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार प्राप्ति सहज ही होगी। व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। निवेशादि शुभ रहेंगे।आज के दिन आपका भाग्य अच्छा हैं इसलिये कही पैसा इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो कर सकते हैं। किसी नए काम की शुरुआत करनी हैं तो वह भी कर सकते हैं।
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शत्रु शांत रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर में प्रतिष्ठित अतिथियों का आगमन हो सकता है।अपने मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपका मन आनंदित रहेगा। उनके साथ कहीं घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं।
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े।यदि आप अपने लिए कोई जीवनसाथी की तलाश में हैं तो आज आपके जीवन में कोई नए व्यक्ति की एंट्री हो सकती हैं।
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 7

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। समय का अपव्यय होगा। दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से क्लेश होगा। काम में मन नहीं लगेगा। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हैं। आपका साथी आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास कर सकता हैं ।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 6

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा।कोई अनजान व्यक्ति आपको सोशल मीडिया पर अपना दिखाने का प्रयास करेगा।
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 4

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद से दूर रहें। कुसंगति से बचें। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।आज के दिन मुख्य रूप से अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे क्योंकि क्रोध करने से स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती हैं। अपने व्यवहार में सकारात्मकता लेकर आये।
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित कन्वेंशन सेंटर में मंत्री परिषद के साथ बैठक की।

यह बैठक मंत्रिपरिषद में बदलाव की अटकलों के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संसद का मानसून सत्र भी 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक रही। जहां हमने विभिन्न नीति संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्रालयों से जुड़ी केंद्र की योजनाओं के कार्यान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की ओर से बैठक में आगामी पांच राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एक राजनीतिक संदेश भी दिया गया है।

इसके अलावा सरकार मानसून सत्र की तैयारियों में भी जुटी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जिस कन्वेंशन सेंटर में बैठक की है, इसी में जी20 शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

पटना, 3 जुलाई (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी और इससे पहले शिवसेना में विद्रोह को इन दलों की आंतरिक खींचतान का परिणाम बताया और कहा कि इसमें न भाजपा की कोई भूमिका है, न हम किसी दल में तोड़-फोड़ की राजनीति करते हैं।

सुशील मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एनसीपी में जो हुआ, उसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच वर्चस्व की लड़ाई और पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल की उपेक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में यदि नीतीश कुमार के पलटी मारने और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव को नेता मानने जैसे फैसलों से जदयू के सांसदों-विधायकों में असंतोष है, तो क्या इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है?

उन्होंने कहा कि खुद शरद पवार ने विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस को तोड़कर एनसीपी बनायी थी। आज यही उनके साथ हो रहा है। जिस लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने बारी-बारी से सभी दलों को तोड़ा, वे आज एनसीपी के लिए नहीं, अपना भविष्य देख कर विलाप कर रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही लालू भाजपा को तोड़ने में लग गए थे, लेकिन सफल नहीं हुए। उनका फोन कॉल लीक हुआ था। आज वे तोड़-फोड़ की राजनीति पर ज्ञान दे रहे हैं। भाजपा तोड़-फोड़ में नहीं, जनता के फैसले पर भरोसा करती है।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के द्वारा बिहार में एनईपी के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन बंद करने के आदेश एवं डोमिसाइल नीति हटाने, शिक्षक नियमावली में लगातार बदलाव बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा बिहार के छात्रों के प्रति गलत बयान को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया।

इस मौके पर अभाविप के छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियमावली में लगातार संशोधन किया जा रहा है, जो कि कहीं ना कहीं सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हैं। वही डोमिसाइल नीति हटाकर सरकार ने बिहार के छात्रों के साथ धोखा किया है। बिहार पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहा है ऊपर से डोमिसाइल नीति हटाकर बेरोजगारों का फौज और बढ़ाने का सरकार काम कर रही है। वही आवाज उठाने पर छात्रों को पुलिस के बल पर डराया जा रहा है। लाठीचार्ज किया जा रहा है। 

शिक्षा मंत्री के द्वारा जिस प्रकार से अमर्यादित बयाना रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के छात्रों के प्रतिभा पर संदेह करना या मानसिक दिवालियापन का शिक्षा मंत्री के प्रति करती हैं। बिहार प्राचीन जमाने से अपने प्रतिभा का देश भर में लोहा मनवाया है। वहीं बिहार सरकार नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक नामांकन में रोक का आदेश देकर छात्रों के प्रति एक और गलत दिशा दिया। बिहार सरकार छात्र विरोधी सरकार है विद्यार्थी परिषद छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी!

इस मौके पर विश्व विद्यालय संगठन मंत्री पुरषोत्तम कुमार, जिला संयोजक रवि शंकर कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव, अमर पांडे, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, रोहित कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभंकर कुमार, शिवम कुमार, नीतीश महाराज, अविनाश यादव, राकेश कुमार, अभिषेक शर्मा, रिशु कुमार, अमोल कुमार पांडे कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

वाराणसी: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 15028/15027 गोरखपुर- हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से 04 जून ,2023 से दाउदपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है ।

इसके फलस्वरूप 4 जून,2023 से गाड़ी सं-15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस ने दाउदपुर स्टेशन पर 10.38 बजे पहुंचकर दो मिनट के ठहराव लेकर 10.40 बजे प्रस्थान किया ।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी दाउदपुर स्टेशन पर 12.04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.06 बजे प्रस्थान किया।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को 04 जून,2023 से सीवान-छपरा रेल खण्ड पर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

Chhapra: सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पूर्व में लूटे गये रूपये, 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 6 मोबाईल एवं एक चाकू बरामद किया गया है।

सारण पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 02.07.23 को मढ़ौरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, कि मढ़ौरा अमनौर रोड, एस०एच० – 73 स्थित बहेरा गाछी के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर छापामारी के क्रम में 6 अपराधियों को पकड़ा गया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक – 29.05.23 को मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 296 / 23 में ग्राम रूप रहीमपुर विक्रमपुर के पास से 2,80000 रू0 लूट लेने की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

उक्त अपराधियों के पास से लूटी गई राशि में से 194200 रूपया, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 06 मोबाईल बरामद किया गया।

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या-392 / 23, दिनांक-02.07.2023, धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने सुमित कुमार उर्फ छोटू पिता हरेन्द्र सिंह, सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, उत्कर्ष कुमार, पिता ब्रजेश कुमार, सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, निशांत कुमार सिंह, पिता सुशील सिंह, सा० सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, पवन कुमार पिता पशुपति प्रसाद, सा० + थाना – अमनौर, जिला- सारण, अभिराज कुमार उर्फ हीरों, पिता राजेश प्रसाद, सा० नौतन मठिया, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण और कुशल कुमार, पिता राजेन्द्र कुशवाहा, सा० + थाना खैरा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।  

गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार का आपराधिक इतिहास है। उस पर अमनौर थाना कांड संख्या – 157 / 17 दर्ज है।  गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०नि० राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० सुभाष पासवान, ओपी प्रभारी गौरा ओपी एवं जिला आसूचना ईकाई तथा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे। 

 

Muzaffarpur: रेल पुलिस ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 के दक्षिणी ऊपरगामी पैदल पुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग के अंदर रखे 21 पीस अर्ध निर्मित लोहा का पिस्टल बॉडी एवं 21 पीस लोहा का बैरल को बरामद किया है।

रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेल पोस्ट के ASI अनिल कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना सोनपुर (हाजीपुर) कांड संख्या 128/23 दिनांक 02.07.23 धारा 25(1)a – c/26(2)/35 शस्त्र अधिनियम 1959 के अंतर्गत दर्ज कर बरामद अर्ध निर्मित हथियार के बैकवर्ड/फॉरवर्ड लिंकेज के संबंध में जांच शुरू की गई।

पुलिस ने इस मामले में सोनू अग्रवाल (42) पिता प्रेमचंद अग्रवाल सकिन पुरानीगंज वार्ड नंबर 34 थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अग्रवाल के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तत्काल दो छापामारी टीम का गठन कर एक टीम को मुंगेर एवं एक टीम को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) छपामारी हेतु भेजा गया। 

छापामारी के क्रम में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से बैकवर्ड लिंकेज का अभियुक्त मो आरिफ उर्फ गोलू अशरफ पिता अमानुल्लाह सकिन चकसा हुसैन रूपरैली मस्जिद हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है।  साथ ही अभियुक्त सोनू अग्रवाल के घर पर भी छापामारी की गई है तथा मुंगेर के फारवर्ड लिंकेज के संदिग्ध अभियुक्तो के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।  

पुलिस ने इनके पास से लोहे का बना अर्ध निर्मित पिस्टल बॉडी 21 पीस जिसके बॉडी की लंबाई करीब 9 अंगुल तथा बट की लंबाई 6 अंगुल, कागज में सेलो टेप से लपेटकर पैक कर रखा कल 21 पीस लोहे का बना पिस्टल का बैरल प्रत्येक लंबाई करीब 6 अंगुल,  लाल रंग का ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल सेट बरामद किया है।  

छपरा में अवैध वन्य जीव व्यापार का भंडाफोड़, दो दुकानदार गिरफ़्तार

Chhapra: छपरा में अवैध वन्य जीव के व्यापार करने वाले मौना चौक से दो दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से प्रतिबंधित समान भी जब्त किए है. जिनमे शेर की खाल, कछुए के खोल सहित अन्य सामान बरामद किए गए है.

छपरा वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुन्दर एम. के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर सारण वन विभाग ने छपरा रेंज के रेंजर बांके पासवान और अन्य वनरक्षियों की टीम के नेतृत्व में मौना चौक, छपरा में सघन छापेमारी की गयी.

छापेमारी के दौरान मौना चौक के दुकानदार रंजीत कुमार, आकाश गुप्ता द्वारा संचालित दो दुकानों पर छापा मारा गया और कई वन्यजीव वस्तुएं मिली. जिन्हें रखने और व्यापार करने पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रतिबंध है. यह बिहार में हाल के दिनों में सबसे बड़ी छापेमारी है जिसमें बाघ की खाल के टुकड़े, बाघ के पंजे, कछुए के खोले, साही की कांटा, विभिन्न सांपों की खाल, मृग के सींग आदि शामिल थे.

इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम-1972 भारतीय वन अधिनियम-1927 और जैविक विविधता अधिनियम-2002 के तहत मामले दर्ज किए गए.

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि अवैध वन्यजीव व्यापार से निपटने के लिए सबसे कड़े अधिनियम हैं.

डीएफओ सारण ने कहा कि इन अवैध वन्यजीव वस्तुओं की आपूर्ति के स्रोत और व्यापार नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जांच के बाद लिंकेज का पता लगाने के लिए वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और बिहार के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को रिपोर्ट भेजी जाएगी. बताया गया कि वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम -1972 जंगली जानवरों और पौधों की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण, उनके आवासों के प्रबंधन, जंगली जानवरों, पौधों तथा उनसे बने उत्पादों के व्यापार के विनियमन एवं नियंत्रण के लिये एक कानूनी ढाँचा प्रदान करता है.

मां पार्वती आश्रम में मना गुरु पूर्णिमा उत्सव

Chhapra: शिवनगरी स्थित मां पार्वती आश्रम में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास के गांव और शहर के लोगों ने मां दुर्गा का दर्शन और शक्ति बालक महाराज का दर्शन किया.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी. यह छपरा का एकमात्र मंदिर है जो पार्वती आश्रम के नाम से जाना जाता है जहां पर 50 वर्षों से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु महोत्सव के रूप में पूजा अर्चना की जाती है.

इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया था. जिसमे झूला और डिस्को सहित खेल और मनोरंजन के साधन मौजूद थे. जिसका बड़े और बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया.

जल जमाव वाले क्षेत्रों से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें: डीडीसी

Chhapra : उप विकास आयुक्त सारण, श्रीमति प्रियंका रानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक सारण समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में सर्वप्रथम संपूर्ण जिला एवं विशेषकर नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या पर प्रमुखता से चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त महोदया ने संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर जल जमाव वाले इलाके चिन्हित करने के पश्चात जल निकासी हेतु प्रभावी कदम 24 घंटे के अंदर उठाने का सख्त निदेश दिया। जल जमाव की समस्या से संबंधित जानकारी हेतु नियंत्रण कक्ष भी बनाने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त ने मशीन द्वारा पानी निकासी हेतु पहल प्रारंभ कर दिये जाने की जानकारी दी। वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से उपस्थित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को जल जमाव वाले इलाकों को चिन्हित कर जल निकासी हेतु किये जा रहे कार्यों के विवरणी से संबंधित प्रतिवेदन तत्काल भेजने का निदेश दिया गया। उच्च न्यायालय से संबंधित एम.जेस.सी एवं सी.डब्लू.जे.सी. से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में तय समय के अंदर प्रतिशपथ पत्र दायर करने का निदेश दिया गया। अकारण बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने एवं तत्काल प्रभाव से एक दिन का वेतन स्थगित रखने का निदेश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, छपरा, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, विभिन्न विभाग के अभियंतागण एवं वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

जम्मू, 03 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4758 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था सोमवार को 223 वाहनों में सवार होकर रवाना हुआ। जम्मू के आधार शिविर से 1728 यात्री 96 वाहनों में सवार होकर बालटाल के लिए रवाना हुए और 3030 यात्री 127 वाहनों में सवार होकर पहलगाम के लिए रवाना हुए है।

तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 62 दिवसीय की है। इस वर्ष यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई है और 31 अगस्त तक चलेगी।