सीवान: सावन की दूसरी सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों एवं शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। वहीं महिलाएं एवं युवतियों ने उपवास रखकर पूजा-आराधना की। जिले के प्रसिद्ध मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम के मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक शिव भक्तों ने अरघा के जरिये शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रविवार की रात में ही मेंहदार पहुँच चुके थे।रात्रि 12 के बाद शिवभक्तों ने कमलदाह सरोवर में स्नान कर निर्धारित जगह पर कतारबद्ध हो भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

उल्लेखनीय हो कि सोमवार को मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सोमवार को सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मंदिर में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार से मन्दिर परिसर में प्रवेश कराया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा सुबह से ही मेंहदार पहुँच गये व मंदिर परिसर में कैंप किया। मन्दिर परिसर से लेकर कमलदाह दाह सरोवर के घाट तक सुरक्षा के अभुतपूर्व इंतजाम दिखा।ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व जवान मन्दिर परिसर में तनिक भी भीड़ नही लगने दे रहे थे।श्रद्धालु अरघा में जलाभिषेक कर जय शिव व हर हर महादेव का उद्घोष कर निरन्तर आगे बढ़ते जा रहे थे।

बाबा महेंद्रनाथ धाम के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दोपहर बाद तक लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।सोमवार को बीडीओ सूरज कुमार,सीओ सतीश कुमार,बीईओ सूर्यनारायण सिंह,नवीन पांडेय,सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव,चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, एसआई राकेश कुमार आदि बेहद सक्रिय दिखे।

लखनऊ: उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद रेलखंड के अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 30 जुलाई से 04 अगस्त तक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से 30 जुलाई से 04 अगस्त तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वापसी में छपरा से 31 जुलाई से 05 अगस्त तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा रक्सौल से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी। अमृतसर से 29 जुलाई को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाएगी। आसनसोल से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा के रास्ते चलायी जाएगी। गोण्डा से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी। किशनगंज से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।

इसी तरह से अजमेर से 25, 26, 28 जुलाई एवं 01, 02, 04 अगस्त को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02, 05 अगस्त को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। अमृतसर से 25, 27, 30 जुलाई एवं 01, 03 अगस्त को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलायी जाएगी।

लखनऊ से 29 जुलाई तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। छपरा से 30 जुलाई तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी। मऊ से 26, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 29 जुलाई एवं 01 अगस्त को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 20 के करीब यात्री घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस जा घुसी. 8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी है कि तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

यह घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुई. पता चला है कि ये दोनों डबल-डेकर बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं. एएसपी मनोज पाण्डेय सहित पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद थी और राहत व बचाव कार्य जारी था. घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है.

नई दिल्ली: देश के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमना ने आज संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह में द्रौपदी मुर्मू को 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा, “आज़ाद भारत में जन्मी मैं पहली राष्ट्रपति हूं. मेरे निर्वाचन में गरीबों का आशीर्वाद शामिल है.”

मुर्मू ने कहा, “भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है.” उन्होंने कहा, “मुझे राष्ट्रपति के रूप में देश ने एक ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में चुना है जब हम अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज से कुछ दिन बाद ही देश अपनी स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे करेगा.”

नई राष्ट्रपति ने अपने पहले संबोधन में कहा, “ये भी एक संयोग है कि जब देश अपनी आजादी के 50वें वर्ष का पर्व मना रहा था तभी मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी और आज आजादी के 75वें वर्ष में मुझे ये नया दायित्व मिला है.

उन्होंने कहा, “हमारे स्वाधीनता सेनानियों ने आजाद हिंदुस्तान के हम नागरिकों से जो अपेक्षाएं की थीं, उनकी पूर्ति के लिए इस अमृतकाल में हमें तेज गति से काम करना है. इन 25 वर्षों में अमृतकाल की सिद्धि का रास्ता दो पटरियों पर आगे बढ़ेगा- सबका प्रयास और सबका कर्तव्य.” मुर्मू ने कहा, कल यानि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस भी है. ये दिन, भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम, दोनों का ही प्रतीक है. मैं आज, देश की सेनाओं को तथा देश के समस्त नागरिकों को कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देती हूं.”

New Delhi: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ले ली है. उन्हें प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. इस दौरान उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी समारोह में शामिल हुए.मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी हैं.

बता दें कि मुर्मू ने विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर इतिहास रच दिया है. वह आजादी के बाद पैदा होने वाली पहली और शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति हैं. वह राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी महिला भी हैं.

नगर निगम की लचर व्यवस्था से तंग आकर, नाले के पानी को बैतरणी नदी बनाकर किया पूजा पाठ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन

Chhapra: शहर से लेकर गांव तक विगत 3 दिनों से रुक रुक कर कभी कभार हो रही बारिश ने गंवके लोगों को जहां खुशी दी है वही शहर के लोगों के लिए यह बरसात जी का जंजाल बन गया है. करोड़ों रुपए सफाई के नाम पर खर्च करने वाले नगर निगम के क्षेत्र में जलजमाव आम बात है. मुख्य सड़कों पर डबल डेकर निर्माण के बहाने अपनी कमी दूसरो पर मडकर अपनी पीठ थपथपा रही निगम सरकार की सद्बुद्धि को लेकर अब जलजमाव वाले इलाके के लोग सद्बुद्धि यज्ञ जैसे कार्य करते नजर आ रहे है.

शहर से सटे छपरा नगर निगम क्षेत्र वार्ड 19 दहियावां शिया मस्जिद के दक्षिण इनई तेलपा रोड पर बारिश के बाद जलजमाव है. जब शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तब यही रास्ता आम नागरिकों के लिए आने जाने के लिए सबसे अच्छा मार्ग साबित होता है. लेकिन इसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि इस रास्ते से गुजरना मतलब जान जोखिम में देने के बराबर है. इस रोड पर महीनों भर से गंदे नाले का पानी जमा है. जिसकी वजह से मुहल्ले वासियों के साथ साथ आम नागरिकों को भी भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

जलजमाव के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे हैर्जा, डेंगू, कर्लरा, मलेरिया का डर यहां रहने वाले लोगों को सता रहा है. पूरे मुहल्ले के लोग भयभीत है.

सावन का महीना है ऐसे में यहां स्थित शिव मंदिर में भक्तो की भीड़ जुटती है लेकिन इसपर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है जिससे की इसकी साफ सफाई की जाए.

स्थानीय लोगों ने तंग आकर सड़क पर जमे नाले के पानी को बैतरणी नदी की संज्ञा देते हुए उसकी पूजा पाठ की. रविवार को इस नाले के पानी के किनारे पूजा पाठ कर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक कर्मियों के साथ साथ विधायक और सांसद को भी सद्बुद्धि हो इसके लिए सद्बुद्धि हवन किया गई.

अब देखना है कि इसके बाद भी स्थानीय लोगों को जलजमाव से निजात मिलती है की नही.जनप्रतिनिधियों में सद्बुद्धि का असर आता है की नही यह देखने वाली बात है. फिलहाल स्थानीय लोग इसी जलजमाव में जीने को मजबूर है.

  • सारण जिला में 15.07.22 को सदर अस्पताल में घटित हत्या की घटना सहित गरखा और डेरनी का एक – एक हत्या कांड एवं खैरा थाना के डकैती कांड में वांछित है।
  • इलाहाबाद उ0 प्र0 से वर्ष 2015 में एक करोड़ के लूट में गए थे जेल।
Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत सदर अस्पाताल , छपरा के परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी विवाद में एक स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-352/22 , दिनांक- 16.07.22 दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस घटना को पुलिस अधीक्षक , सारण के द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर एवं थानाध्यक्ष , भगवान बाजार थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त घटना के मुख्य अभियुक्त कृष्णा राय पिता- शत्रुधन राय उर्फ टोनी राय , सा0 भलुही थाना मढौरा जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।
कृष्णा राय डेरनी एवं गरखा थाना में हत्या के मामले में तथा खैरा थाना में एक डकैती के मामले में फरार चल रहे थे। वर्ष 2015 में कृष्णा राय उ0 प्र0 के इलाहाबाद जिला के सुराव थाना से एक करोड़ के नगद लूट में जेल जा चुके है। इनका अपराधिक इतिहास उड़िसा , छतिसगढ़ एवं उ0 प्र0 से भी पता किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो की इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा जा चुका है एवं इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. कृष्णा राय , पिता- शत्रुधन राय उर्फ टोनी राय , सा0 भलुही , थाना मढौरा , जिला सारण।
» गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा राय का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. मकेर थाना कांड सं0-126 / 15 , धारा -395 / 415 भा0 द0 वि0
2. मशरख थाना कांड सं0-317 / 15 , धारा -392 / 34 भा0 द0 वि0
3. भगवान बाजार थाना कांड सं0-391 / 17. धारा -399 / 402 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) 26 / 35 आर्म्स
4. गरखा थाना कांड सं0-20 / 17 धारा -399 / 402 भा0 द0 वि0
5. गरखा थाना कांड सं0-360 / 17 धारा -394 / 304 / 120 ( बी ) भा0 द0 वि0
6. खैरा थाना कांड सं0-1 / 22 धारा 395 भा0 द0 वि0
7. डेरनी थाना कांड सं0-91 / 17 धारा 302 / 34 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
8. गरखा थाना कांड सं0-287 / 17 धारा -302 / 34 भा0 द0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट

सुपौल: रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी ब्रह्मदेव मेहता की 22 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने प्रेम-प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे में सो रही मृतका को जब उसके पिता ने आवाज लगायी तो वह नहीं जगी और न ही कोई आवाज दी. इसके बाद जब वह गेट खोलकर अंदर गये तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गये. देखा कि लड़की फांसी के फंदे से लटकी हुई है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है. वहीं मृतका के तथाकथित ब्वाय फ्रेंड को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा भी घटना स्थल पर पहुंचे. जिन्होंने घर वालों से मामले की जानकारी ली. शुरुआती छानबीन में लड़की के बेड पर से एक मोबाइल फोन मिला. जिसके जांच में पता चला कि युवती अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल एवं वॉइस मैसेज की थी. जिसमें कहा गया था कि मैं फांसी लगाऊंगी तो मेरे मौत का कारण आप ही होंगे. इस दौरान पुलिस ने कागजी प्रक्रिया करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव से चार दिन पूर्व लापता युवक की हत्या करने के बाद शव को रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों के पास से फेंक दिया गया. मृतक की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के खजांची महतो के पुत्र रवि महतो (30 वर्ष) रूप में हुई है. शव बरामद होने के बाद उग्र ग्रामीण कोइनी के पास एनएच-27 को जाम कर हंगामा करने लगे. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाइवे पर आगजनी व जाम से दोनों तरफ लंबी दूरी के दर्जनों वाहन कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

घंटों मशक्कत के बाद पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय और मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद की पहल पर लोग शांत हुए. पुलिस ने कांड में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि महतो गत 21 जुलाई की दोपहर घर से बाइक से निकला था. उसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने थाने में युवक के लापता होने की शिकायत की.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की सारण की सभी इकाइयां मिलकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिनांक26 जुलाई को सदर अस्पताल, छपरा में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेंगे । इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण, छपरा टाउन, छपरा सिटी, छपरा स्मार्ट सिटी, छपरा फेमिना, खैरा सारण, एकमा, दिघवारा, अमनौर, छपरा ग्रेटर, छपरा राघोजी, महाराजगंज रघुशांति, छपरा सहारा, छपरा शुभारंभ सहित सभी लायंस क्लब इस आयोजन के हिस्सा होंगे । इस पुनीत कार्य में सारण के लियो क्लब छपरा सारण , छपरा टाउन एवं छपरा फेमिना भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे । इन सभी क्लबों के साथ बैठक करते हुए इस कैंप के चेयरपर्सन पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय ने कहा कि यह कैंप ऐतिहासिक होगा जिसमें सारण जिले के सभी 14 लायंस क्लब तथा तीन लियो क्लब हिस्सा लेकर अधिकाधिक रक्तदान करेंगे और दूसरों से करवा सकेंगे । डॉ पांडेय ने बताया कि रक्तदान से हम दूसरों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ स्वयं के लिए भी स्वास्थ्य लाभ लेते हैं । इस अवसर पर बैठक में उपस्थित लियो चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने कहा कि इस शिविर में आम व्यक्ति भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन सकता है । रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापाल डॉ मधेश्वर सिंह होंगे । जोन चेयरपर्सन कुंवर जायसवाल एवं लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो दिए जाएंगे । लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

खोदाईबाग में विस्फोट, मकान गिरा कई लोगों के मरने को सूचना, एसडीपीओ ने पहुंचकर लिया जायजा

नगरा: थाना क्षेत्र के खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के बाद पूरा मकान ढह गया. इस विस्फोट के बाद मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि मरने वालो की वास्तविक संख्या नही मिली है यह मकान का मालवा हटने बाद ही पता चल पाएगा. जिसमे मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

विस्फोट के बाद जहां इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है वही पुलिस के साथ मढ़ौरा एसडीपीओ द्वारा मौके पर पहुंच पूरी जानकारी ली गई. उधर विस्फोट के बाद मकान के मलबे को हटाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के मकान के मलबे में कई लोग दबे पड़े हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

घटना रविवार को सुबह की बतायी जा रही है. जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें पटाखा बनाने का काम होता था. लगातार एक घंटे से लगातार विस्फोट हो रहे थे, जिसके कारण न तो पुलिस और न ही आम लोग उन मकानों के आसपाने जाने की हिम्मत जुटा पा रहे थे.

देश-दुनिया के इतिहास में 24 जुलाई का अहम स्थान है। भारत के लिए यह तारीख शह और मात के खेल शतरंज के लिए अविस्मरणीय है।

शतरंज में अपने धैर्य से प्रतिद्वंद्वी को गलती करने पर मजबूर करने वाली एस विजयलक्ष्मी ने वर्ष 2000 में 24 जुलाई को ही देश की पहली महिला ग्रैंडमास्टर होने का गौरव हासिल किया था।

25 मार्च 1979 को जन्मीं विजयालक्ष्मी ने कम उम्र से ही शतरंज के टूर्नामेंट जीतने शुरू कर दिए थे। राष्ट्रीय खिताब के अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने फन का लोहा मनवाने में कामयाब रहीं। इससे पहले शतरंज की बात हो तो हमें केवल विश्वनाथन आनंद का ही नाम याद आता रहा है। विजयालक्ष्मी ने महज साढ़े तीन साल की उम्र में ही अपने पिता से शतरंज सीखना शुरू कर दिया था।

सात साल की उम्र में विजयालक्ष्मी ने अपने जीवन के पहले शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। 1988 और 1989 में उन्होंने अंडर-10 इंडियन चैंपियनशिप जीतकर दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाई।

1995 विजयालक्ष्मी के लिए कुछ बड़ा लाने वाला रहा। इस साल उन्होंने इंटरनेशनल वुमन मास्टर टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद उनकी ख्याति विदेश में भी होने लगी। 1998 में विजयालक्ष्मी ने एनिबल ओपन में रूसी ग्रैंड मास्टर मिखाइल कोबालिया को हराकर सनसनी मचाई।

24 जुलाई 2000 को विप्रो इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस चैंपियनशिप में विजयालक्ष्मी ने नौवें राउंड में पी. हरिकृष्ण से मैच ड्रॉ कर पहली महिला ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया।

विजयालक्ष्मी सबसे ज्यादा शतरंज ओलिंपियाड जीतने वाली भारतीय भी हैं। विजयालक्ष्मी ने 30 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 2001 में उन्हें भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1793: फ्रांस ने कॉपीराइट कानून बनाया।
823: चिली में दास प्रथा समाप्त।
1870: अमेरिका में पहली रेल सेवा की शुरुआत।
1890: सोवा बाजार क्लब ने पहली बार किसी इंग्लिश फुटबाल टीम (ईस्ट सरे) के खिलाफ जीत दर्ज की।
1911: हैरम बेहन ने माया सभ्यता के लुप्त शहर माचुपिच्चु को खोज की।
1923: लौसन की संधिः स्विट्जरलैंड में ग्रीस, बुल्गारिया और प्रथम विश्व युद्ध में शामिल अन्य देशों के बीच हुई इस संधि के दौरान आधुनिक तुर्की की सीमाओं को व्यवस्थित किया गया।
1932: रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान की स्थापना।
1938: इंस्टेंट कॉफी की खोज।
1969: अपोलो-11 अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर वापस लौटा।
1974: अमेरिका की शीर्ष अदालत ने तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन को वाटरगेट मामले से जुड़े सभी टेप जांच एजेंसियों के हवाले करने का आदेश दिया।
1987: मशहूर उपन्यासकार जेफरी आर्चर ने डेली स्टार अखबार के खिलाफ लाखों पाउंड का मानहानि का मुकदमा जीता।
1989: लोकसभा में विपक्ष के लगभग सभी सदस्यों का इस्तीफा।
1999: अमेरिकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया का सफल प्रक्षेपण।
2000: एस विजयालक्ष्मी शतरंज की पहली महिला ग्रैंडमास्टर बनीं।
2005: कोरियाई क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त करने पर उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच आम सहमति।
2008ः फ्रांस के ट्रिकेस्टिन परमाणु संयंत्र में हुए रिसाव से लगभग 100 व्यक्ति प्रभावित।
2012ः मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी ने हिशम कंदिल को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
2013ः सुपर हेडिमेट्री के वैज्ञानिक सिद्धांत को लार्ज हैड्रोन कोलाइडर के साथ प्रयोगों के बाद चुनौती दी गई।
2014 यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेनियुक का इस्तीफा।

जन्म
1911ः बांसुरी वादक पन्नालाल घोष।
1924ः उर्दू के शायर नाजिश प्रतापगढ़ी।
1928ः गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल।
1937ः फिल्म अभिनेता मनोज कुमार।
1943ः लोकसभा के पूर्व महासिचव जीसी मल्होत्रा।
1945ः विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी।
1985ः स्नूकर प्लेयर पंकज आडवाणी।

निधन

1980ः अभिनेता उत्तम कुमार।

1939ः असम के सामाजिक कार्यकर्ता तरुण राम फुकन।

2017ः इसरो के पूर्व अध्यक्ष उडुपी रामचन्द्र राव।

2017ः वैज्ञानिक और शिक्षाविद् यशपाल।

2020ः नृत्यांगना और कोरियोग्राफर अमला शंकर।

दिवस

राष्ट्रीय आयकर दिवस