पटना में मंत्रियों के साथ जदयू नेता संतोष महतो ने की मुलाकात
2019-08-01
			
			Chhapra: जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने पटना में आपदा प्रबंधन  मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जदयू  सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की समीक्षा रास्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह  ने की. बैठक में नेताओं ने मन लगाकर पार्टी और नेता नीतीश कुमार के माप दंड के अनुसार बिहार और देश के विकास के लिए काम करने का प्रण लिया.
		
			
		
		
 

संतोष महतो ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी मजबूत कार्यकर्ता को निराश नहीं करेगा. कार्यकर्ता केवल अपने आप में लड़ने और सामाजिक न्याय का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि  छपरा जिला में अभी तक कुल 1750 के लगभग क्रियासिल सदस्य की सूचि प्रदेश कार्यालय में जमा करा दिया गया है और दो दिन के भीतर 1000 क्रियासिल सदस्य बना कर उनके नाम भेज दिए जायेंगे. 
श्री महतो ने यह भी कहा कि लगभग सभी जिला में कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी समस्याएँ हैं. जिसको निदान के लिए जिला स्तर पर मंत्री, विधायक और सीनियर पदाधिकारियों की टीम बना कार्यकर्ता की समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा.


									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        
                        