Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आपातकाल पर एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

वर्चुअल संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 25 जून को पूरे देश में काला दिवस के रूप में मनाती है. पार्टी प्रत्येक वर्ष कांग्रेस द्वारा देश के साथ किए गए विश्वासघात को देशवासियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराने का कार्य करती आई है. कांग्रेस ने किस तरह से अपने विरोध को एवं विपक्षियों और जनता की आवाज को हमेशा कुचलने का कुकृत्य इस लोकतंत्र के साथ किया है.

इस अवसर पर रामपुर निवासी जेपी सेनानी पूर्व प्राचार्य राजनन्दन पाण्डेय एवम गामा राम को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

पार्टी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का काला दिन है और कांग्रेस के इस गद्दारी को देश की जनता कभी नहीं भूलेगी. महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने विरोध को दबलने कुचलने का कार्य किया है. जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास काला रहा है. इस देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. जब जब भारत के लोकतंत्र के इतिहास को लिखा जाएगा कांग्रेस को उसके कुकृत्यों के लिए याद किया जाएगा. जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही देश और जनता को छला है.

वर्चुअल संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, लालबाबू कुशवाहा, जिला महामंत्री अनिल सिंह, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, गायत्री देवी, सीमा सिंह, सुदिष्ठ सिंह, राकेश उपाध्याय, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनू सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदार राजू सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू चौहान, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण प्रकाश राजा, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, भाजपा नेता बलवंत सिंह, भाजपा नेत्री और चिकित्सक डाo विजयारानी सिंह, चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं प्रमुख डॉ राहुल राज, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, रामाकांत सोलंकी सहित जिले के मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल में सड़क  दुर्घटना में सारण भाजपा के महामंत्री श्रीकांत पांडेय का निधन हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. वे जलालपुर प्रखंड के देवरिया गाँव के निवासी थे.

उनके निधन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर गयी.

श्रीकांत पांडेय के निधन की खबर के बाद सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनके निधन से अत्यंत मर्माहत हूँ  हमारे निकट सहयोगी और सारण जिला इकाई के महामंत्री श्रीकांत पांडेय जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला!
शोक की इस घड़ी में ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.

उनके निधन पर भाजपा नेता रामदयाल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश्वर कुंवर, कुमार भार्गव समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

Parsa: परसा विधान सभा अंतर्गत दरियापुर प्रखंड के महमदपुर माता दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संगठन महापर्व, सदस्यता अभियान -2019 कार्यक्रम का आयोजन परसा नगर पंचायत मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अध्यक्षता में किया गया.

कार्यक्रम का संचालन दरियापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र को परसा बिधान सभा सदस्यता प्रभारी सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने अंग वस्त्र और फूल माला देकर सम्मानित किया.

श्री नागेन्द्र ने उपस्थित लोगों को टाॅल फ्री नंबर पर मिस्ड काॅल करके ऑन स्पोर्ट 450 सदस्य बनया गया. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री मंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर से धारा -370 हटाए जाने के लिए सर्वसम्मति से धन्यवाद दिया गया.

सदस्यता कार्यक्रम में सारण जिला सदस्यता प्रभारी डा, अजीत सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला सदस्यता प्रमुख श्रीकांत पाण्डेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह परसा बिधान सभा सदस्यता प्रभारी राकेश सिंह ने भाजपा के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला.

सदस्यता कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश सिंह, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, मुखिया हरि सहनी, चंद्रशेखर सिंह मुखिया, धनंजय चतुर्वेदी, रणधीर सिंह, मोनु कुमार, पंकज सिंह, विनय कुमार सिंह ,विकाश सिंह रंजन विद्यार्थी , कुमार भार्गव तथा भाजपा के कार्यकरताओं ने अहम भूमिका निभाया. कार्यक्रम के अंत में धन्यावाद ज्ञापन परसा पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौबे ने किया.

Chhapra:  भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370/ 35 A खत्म करने पर छपरा में विजय उत्सव दिवस मनाया गया. जैसे ही भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू कश्मीर के 370/ 35A को समाप्त करने का बिल पेश किया. इसके बाद से ही हर तरफ लोग खुशी का इजहार करने लगे. हालांकि विपक्ष ने इसे देश के लिए काला दिन बताया.

इस मौके पर छपरा के नगरपालिका चौक पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी की गई. साथ ही साथ सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया. सभी लोग एक स्वर में भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई दे रहे थे. वह बीजेपी के कार्यकर्ता जमकर नारा लगा रहे थे.

धारा 370 हटाये जाने के बाद छपरा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि संसद में ऐतिहासिक बिल पेश कर जम्मू कश्मीर में 370 और 35A खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने जो पूर्व की सरकार पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं कांग्रेस के द्वारा लगाया गया था उस पाप को राजनीतिक इच्छाशक्ति से शुद्ध गंगाजल द्वारा धोने का काम किया है. आज का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज होगा.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम दयाल शर्मा ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में 370/35A हटाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सहादत को बेकार नहीं जाने दिया . आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. वहीं कश्मीर में शहीद हुए जवानों का बलिदान भी बेकार नहीं गया.

छपरा बीजेपी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने जो ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाया है उसेसे पूरे देश में जश्न मन रहा है. इस दौरन नगरपालिका चौक पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पंडित वेद प्रकाश उपाध्याय, पंडित वंशीधर तिवारी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह शामिल थे. उक्त जानकरी की धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी.

Rivilganj: रिविलगंज नगर भाजपा की बैठक ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद ने की.

इस अवसर पर रिविलगंज में सदयस्ता अभियान की शुभारंभ जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया.

जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने पार्टी के स्थापना काल से अबतक की चर्चा की. विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखजी के जन्मदिवस से पूरे देश में सदयस्ता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की सभी की जिम्मेवारी है.

इसे भी पढ़ें: सारण के भेल्दी में युवक की गोलीमार कर हत्या, सड़क जाम

इसे भी पढ़ें: P N सिंह डिग्री कॉलेज में गौतम ऋषि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 9 को जारी होगा परिणाम

बैठक में जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा प्रत्येक बूथ से 25 नये सदस्य बनाना है. जो 18 वर्ष से ऊपर के है. जो नये वोटर बनें है उन्हें जोड़ना है. इसमे सभी वर्गों को जोड़ना है.

बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष शम्भूनाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, मण्डल सदयस्ता प्रमुख राजेन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सकुशल 4 वर्ष पूरे किए हैं, देश के विकास को लेकर संकल्पित है.

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहितकारी कार्यों को लागू कर उसे अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत विगत 26 मई को केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के साथ हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया, वही 27 मई को मन की बात की जिनमे जनता के बीच किये गए कार्यो को बताया.

श्री प्रसाद ने बताया कि जिला इकाई द्वारा 28 मई को सम्मान दिवस के रूप में जिले में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई की गई. इसके अलावा 30 मई को संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

श्री प्रसाद ने बताया कि 1 जून को प्रखंडों में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, स्वच्छता योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उजाला योजना, नमामि गंगे एवं डिजिटल इंडिया सहित सभी योजनाओं लोगों के बीच बताया जाएगा.

2 जून को अनुसूचित जनजाति सम्मेलन, 3 जून को बुद्धिजीवी सम्मेलन, 4 जून को अनुसूचित जाति अति पिछड़ा से संपर्क अभियान एवं 8 जून को बूथ संपर्क अभियान तथा 9 और 10 जून को मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. जिससे कि लोगों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके.

श्री प्रसाद ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा बूथ से लेकर जिला स्तर तक मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए सभी पंचायतों में शक्ति केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ-साथ सभी बूथ को सशक्त करने के लिए बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी की कमिटी का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर बनी मतदाता सूची सभी पन्नों के लिए पन्ना प्रमुख बनाया जा रहा है. जो उस पन्ने में नामित मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के साथ-साथ मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे. जिले के कई प्रखंडों में यह कार्य अंतिम चरण में है. वहीं कई प्रखंडों में तीव्र गति से कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि बुध जितना आवश्यक होता है, कमेटी जितनी महत्वपूर्ण होती है. उसी के आधार पर मतदान होता है.

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, विवेक सिंह, अजीत राय, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सहित पीआरओ रंजन यादव उपस्थित थे.