Chhapra: बिहार में विधान सभा चुनाव चल रहें है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवम्बर को होना है. ऐसे में सभी पर चुनावी रंग चढ़ चूका है. चुनाव प्रचार भी अब चरम पर है.

वही चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के और मतों के प्रतिशत को बढाने पर चुनाव आयोग भी बेहद सक्रीय है. ऐसे में छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी ओर से पहल की है ताकि मतदान के प्रति वोटरों के रुझान को बढ़ाया जा सके उन्हें जागरूक किया जा सके.

अशोक कुमार ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सैंड आर्ट बना कर वोटरों को जागरूक करने की कोशिश की है. इस बार उन्होंने अपने सैंड आर्ट में इवीएम, मास्क और अंगुली पर लगा स्याही के निशान को दर्शाया है. साथ ही एक स्लोगन लिखा है. जिसमे लिखा है- “आपका वोट लोकतंत्र की वैक्सीन है”

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार समय समय पर अपने सैंड आर्ट के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते रहते है. इससे पहले शराबबंदी, दहेज़ उन्मूलन, लॉक डाउन के वक्त उनके द्वारा बनाये गए सैंड आर्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था.

Chhapra: सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा बनाई गई रेत की कलाकृति एक बार फिर से चर्चा में है. छपरा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने इस बार चीन पर वार करते हुए कलाकृति बनाई है. जिसमें शेर,ड्रैगन पर झपटते हुए दिखाया गया है. इस कलाकृति को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वही देश भर के लोगों ने इसे अपने अपने सोशल प्रोफाइल और तमाम मीडिया हाउस ने भी इस तस्वीर को शेयर की है.

अशोक ने इस कलाकृति को प्रहार का नाम दिया है. सैंड आर्ट में भारत का शेर ड्रैगन पर वार करता नजर आ रहा है और ड्रैगन भागता हुआ नजर आ रहा है.

अशोक ने इस आर्ट के जरिए यह संदेश दिया कि हमारा देश के जवान चीनियों पर हमेशा भारी पड़ेंगे. जब जरूरत पड़ी है देश के जवानों ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाकर चीनियों को खदेड़ा है.

सरकार ने चीन के 59 मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया है. यह एक बड़ा कदम है और इससे चाइना पर आर्थिक वार हुआ है. गुरुवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख पहुंचे तो देश के जवानों का हौसला और भी बढ़ गया है. चीन को लेकर हर तरफ विरोध हो रहा है. चीनी सामानों का बहिष्कार करने के लिए हर तरफ आवाज उठ रही है.

Chhapra: देशभर में केरल में गर्भवती हथिनी की मौत से लोग गुस्से में है. सभी अपने अपने तरीके से इस घटना की भर्त्सना कर रहे है.

सारण के Sand Artist अशोक कुमार ने अपनी कला के माध्यम से अपनी संवेदना जाहिर की है. अशोक ने हथिनी की कलाकृति को सैंड पर उकेरा है. साथ में एक स्लोगन लिखा है जो हथिनी के साथ इंसानों के ‘विश्वासघात’ को बताता है.

कैसे उसे भोजन की जगह अनानास में बारूद खिला दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश में लोग गुस्से में है.

अशोक कुमार इससे पहले भी अपनी कला के माध्यम से लोगों का ध्यान खिंच चुके है. कुछ दिन पहले उन्होंने प्रवासियों की मदद में जुटे अभिनेता सोनू सूद की कलाकृति बना कर उनका आभार जताया था. वे समय समय पर अपनी कलाकृति बनाते रहते है.

छपरा:बाबा साहब भीमराव की जयंती पर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपने सैंड आर्ट से बाबा साहब को एक बार फिर जीवंत कर दिया रूपगंज सीढी पर उन्होंने बाबा साहब की आकृति  को रेत से बनाया.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया

छपरा: सरयू नदी के तट पर जब सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने 400 फिट लम्बी शराब की बोतल और उसके नीचे दबे लोग और मुख्यमंत्री के साथ निश्चय को रेत पर उकेरा तो पूरा सारण इस कलाकार के कला को देखने के लिए उमड़ पड़ा.

जिसने भी सैंड आर्ट को देखा वो तारीफ करते नही थक रहा था. इस कला को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे थे. सभी ने अशोक कुमार के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत मेहनती और जज्बा वाला कलाकार है. जो ठान लेते है वो कर के ही दम लेते है. 

यहाँ देखे वीडियो 

अशोक कुमार बताते है कि डेढ़ महीने पहले शराबबंदी पर सैंड आर्ट बनाने के लिए शराबबंदी के थीम को चुना. उन्होंने कहा कि 400 फीट लम्बे शराब की बोतल और शराब पीकर मरे लोगों की स्थिति को रेत पर उतारने की सोच से वह आगे बढे और इसे पूरा किया. इसे अशोक का जज्बा ही कहेंगे कि उन्होंने कड़ाके की ठण्ड की परवाह नहीं की. बुलंद इरादे के साथ प्रतिदिन सुबह अशोक अपने अभियान में जुट जाते थे. जिसका परिणाम था की उनके कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

कमिश्नर ने किया उद्घाटन
सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने अशोक कुमार के द्वारा बनायीं गयी इस कलाकृति का उद्घाटन फीता काटकर किया. आयुक्त ने उनकी कला की प्रशंसा की. 63b29140-df0a-45bc-9b73-6b0fff4a9790

मुख्यमंत्री के सात निश्चय को दिया बालू पर उकेरा
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को सैंड आर्ट के जरिये दिखाया. जब लोगों ने साथ निश्चय को देखा तो तांतों तले उंगली दबाते दिखे.

विधायक ने भी की सराहना

ash copy

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी अशोक कुमार के द्वारा बनायीं गयी कलाकृति को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए अशोक कुमार को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े: सात निश्चय और शराबबंदी को जन-जन तक पहुँचाने में जुटे कलाकार अशोक कुमार