Chhapra: सारण पुलिस साइबर अपराधियों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। आम लोगों के साथ साइबर अपराध करने वाले अपराधियों को देश के कोने कोने से खोज निकालने में सारण पुलिस के साइबर थाना को राज्यभर में अव्वल घोषित किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अमन के द्वारा लगातार साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं। कांडों का त्वरित अनुसंधान कर सारण पुलिस ने देश के अन्य राज्यों में बैठे कई साइबर अपराधियों को विभिन्न कांडों में गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को तोड़ दिया है। सारण पुलिस की कार्रवाई से आम लोगों की मेहनत की कमाई वापस आ रही है और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जग रहा है। जिससे अच्छी छवि का निर्माण हो रहा है।  

बिहार में प्रथम स्थान

आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा बिहार के सभी जिला साइबर थानों का समग्र प्रदर्शन रैंकिंग जारी किया जाता है। आर्थिक अपराध इकाई बिहार द्वारा सारण जिला साइबर थाना को मार्च माह में समग्र प्रदर्शन के लिए अव्वल स्थान दिया है।  सारण साइबर थाना द्वारा सभी मानदंडो को पूरा करने के लिए निर्धारित कुल 220 अंक में से 206 अंक लाकर पुरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है।

50 कांड दर्ज कर 08 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी

इस बार जारी किये गए रिपोर्ट में सारण जिला साइबर थाना द्वारा माह मार्च-2025 में कुल 50 कांड दर्ज कर 08 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई।

साइबर अपराध के शिकार हुए लोगों को 10 लाख रुपये कराया गया रिफ़ंड 

सारण जिला साइबर थाना द्वारा होल्ड कराये गए कुल रकम 31 लाख 11 हजार 404.45 रुपया में से 10 लाख 218 रुपया रिफंड कराया गया। सारण पुलिस इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित है।

पुलिस ने की अपील

सारण पुलिस सभी से निवेदन किया हैया कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत जिला साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें। साथ ही, सोशल मीडिया (Facebook, Instagram, Youtube, Twitter@X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें। ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है।

Chhapra: राज्य मंत्रिमंडल ने सोनपुर को दो बड़ी सौगात दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रस्ताव के आलोक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है। वहीं नगर पंचायत, सोनपुर को नगर परिषद के रूप में उत्क्रमण को मंजूरी दी गई है। 

राज्य मंत्रिमंडल ने नगर पंचायत, सोनपुर को नगर परिषद में उत्क्रमण करने के लिए बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा-3, 4 एवं 7 तथा विभागीय अधिसूचना संख्या 2145 दिनांक 10.08.2022 के अंतर्गत संलग्न अधिसूचना प्रारूप के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र गठित करने के आशय की घोषणा करते हुए आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने एवं धारा-5 के अन्तर्गत निर्धारित अवधि में विचार योग्य आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर धारा-6 के अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र के गठन की अधिसूचना निर्गत करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की है।

 

आज का पंचांग
दिनांक 17/05/2025 शनिवार, ज्येष्ठ कृष्णपक्ष चतुर्थी, सुबह 05:13 उपरांत पंचमी, नक्षत्र पूर्वाषाढा, संध्या 05:44 उपरांत उतराषाढा,चन्द्र राशि धनु, सुबह 12 :04 उपरांत मकर
(18 मई 2025),विक्रम सम्वत :2082,सूर्योदय 05:03 सुबह,सूर्यास्त :06:29 संध्या,चंद्रोदय :10:45 रात्रि,चंद्रास्त: 08:24 सुबह,ऋतू :ग्रीष्म,चौघडिया,दिन,चौघड़िया :काल 05:04

सुबह 06:44 सुबह,शुभ 06:44 सुबह 08:25 सुबह,रोग 08:25 सुबह 10:05 सुबह,उद्देग 10:05 सुबह 11:46 सुबह,चर 11:46 सुबह 01:27 दोपहर,लाभ 01:27 दोपहर 03:07
दोपहर,अमृत 03:07 दोपहर 04:48 संध्या,काल 04:48 संध्या 06:29 संध्या,लगन :वृष ,सुबह 06:56 उपरांत लगन मिथुन,राहुकाल,सुबह 08:25 से 10:05 सुबह,अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:19 से 12:13 दोपहर,दिशाशूल पूर्व,यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। बनते कामों में देरी होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से हानि संभव है।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। नए मित्र बनेंगे। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग करें। लाभ बढ़ेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैंगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रशंसा प्राप्त होगी। समय अनुकूल है।
लकी नंबर 2 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय भावना में बहकर न करें। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। आय बनी रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है। नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। मातहतों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर संतरी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन सहायता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है। मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में कमी हो सकती है। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर नीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। कुसंगति से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। बाहर जाने की योजना बनेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा में 19.72 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण होगा।  जिला परिषद द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। बस स्टैन्ड का निर्माण करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में 5 एकड़ जमीन पर होगा।

जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। यह बस स्टैन्ड विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला बसों का परिचालन यहाँ से होगा।  

छपरा शहर में लंबे समय से बस स्टैन्ड की मांग थी। बसों को सड़कों के किनारे पार्क करना पड़ता था। अब जब प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है तो लोगों में ऐसी आस जागी है कि जल्द ही नया बस स्टैन्ड बनकर तैयार हो जाएगा। हालाकी यह देखने वाली बात होगी कि इसका निर्माण कार्य कब से शुरू हो रहा है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी शिक्षकों को नहीं मिला वेतन और पेंशन

नालंदा, बिहारशरीफ :  बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) ने पटना उच्च न्यायालय के न्याय निर्णय के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन और पेंशन शीघ्र भुगतान करने की मांग बिहार सरकार से की है।

फैक्टनेब ने स्पष्ट किया है कि एल.पी.ए. संख्या 683/2023 एवं सी.डब्ल्यू.जे.सी. संख्या 808/2019 में पटना हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया है वह संबद्ध महाविद्यालयों में वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के हक में एक ऐतिहासिक और समाजोपयोगी निर्णय है। इसके अनुसार सरकार को उनके वेतन और पेंशन की व्यवस्था अविलंब करनी चाहिए।

फैक्टनेब के अध्यक्ष डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो. राजीव रंजन और मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में संबद्ध महाविद्यालयों की भूमिका और वहां कार्यरत कर्मियों की दशकों की सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। न्यायालय ने उनकी दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह निर्णय सुनाया है जिसे निर्धारित समय सीमा के भीतर लागू किया जाना अनिवार्य है।

प्रो. अरुण गौतम ने बताया कि 30 अप्रैल से राज्यव्यापी “वेतन-पेंशन भुगतान जागरूकता सभा” की शुरुआत की गई है ताकि सरकार पर न्यायालय के निर्णय को लागू करने का दबाव बनाया जा सके।इस कड़ी में अगली संयुक्त सभा 20 मई को अल समस डिग्री कॉलेज अररिया में आयोजित की जाएगी। यह सभा पूर्णिया विश्वविद्यालय, बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा एवं तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के शिक्षकों की संयुक्त भागीदारी में होगी। इसमें भागलपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह फैक्टनेब के अध्यक्ष डॉ. सिन्हा, सचिव डॉ. रविन्द्र कुमार सहित कई शिक्षाविद और प्रतिनिधि शामिल होंगे।

बोधगया में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पटना। बिहार के बोधगया में एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है। वह अपनी असली पहचान छुपा कर चोरी छुपे बोधगया के स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ गश्ती कर रहे थे। यहां स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच की गई। बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान एक बौद्ध भिक्षु छुपने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपनी पहचान 62 वर्षीय प्रापूल चकमा पिता गानेश्वर चकमा घर अरुणाचल प्रदेश का बताया, लेकिन पुलिस काे शक हुआ कि वह अपनी असली पहचान छुपा रहा है। पुलिस उसे बोधगया थाना लेकर आयी और फिर पूछताछ की। इसके बाद उसने अपनी असली पहचान पवन कांति बरुआ पिता सुकेंदु विकास बरुआ निवासी थाना काठ खाली, बांग्लादेश बताई। पुलिस ने असली पहचान छुपाकर रहने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया।

बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

बांग्लादेशी नागरिक ने कुछ दिन पूर्व बंग्लादेश से बिना वीजा पासपोर्ट के भारत में प्रवेश किया था और अरुणाचल प्रदेश में जाकर अपना एक फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया। इसके बाद बोधगया के बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन (स्लीपिंग बुद्धा) में रहने लगा।

बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक पिछले 15 दिनों से अपनी असली पहचान छुपा कर यहां रह रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर जब पूछताछ की तो उसकी असली पहचान सामने आ गई। अग्रतर करवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की वर्दी में यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते 6 गिरफ्तार

वर्दी और नकली हथियार के साथ कैमरा जब्त

पूर्वी चंपारण:  जिले लखौरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को सरसौला-झिटकहिया रोड स्थित सरसौला स्कूल के समीप छह युवकों को बिना अनुमति के गलत तरीके से पुलिस की वर्दी पहनकर घूमते पकड़ा है।

गिरफ्तार युवको की पहचान अमरनाथ कुमार, अंदल कुमार, अमल कुमार, सुमन कुमार, अफरोज गोहग्गद और संजय कुमार सभी निवासी लखौरा थाना के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से नकली वर्दी, प्लास्टिक और लकड़ी की बंदूकें, पुलिस की टोपी, ‘सिंघम’ नाम की नेमप्लेट, निकोन कैमरा और एक वैन बरामद किया है।

बताया गया है,कि सभी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे।पुलिस के अनुसार बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना संगीन अपराध है।लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी आरोपी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। जिसके लिए पुलिस की वर्दी और हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे।इनके पास से बरामद सामान को जब्त कर इनके यूट्यूब चैनल की तकनीकी जांच की जा रही है।

सोलहवें पुण्य तिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर

डोरीगंज : सोलहवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पत्रकार रणधीर। सदर प्रखंड अंतर्गत चिरांद पंचायत में पत्रकार रणधीर के पैतृक आवास पर उनके सोलहवीं पुण्यतिथि पर मीडिया के लोगों के अलावे कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि के अवसर पर पत्रकार सह चिरान्द विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि रणधीर बहुत कम समय में ही लोगों के चहेते हो गए थे। उन्होंने कहा कि आज मीडिया के कारण ही लोगों की समस्याएं हल हो रही हैं तथा आम जनता इन्हीं के सहयोग से अपनी समस्याएं सुलझाते हैं।
ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व पत्रकार रणधीर लोकसभा चुनाव के मतगणना की कवरेज करने के लिए जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी। उनके पैतृक आवास पर उनके पिता द्वारा पिछले वर्ष एक आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया। वे अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे।

माल्यार्पण के समय उनके पिता की आंखें नम देख सभी की आंखों में आंसू छलक गए। उनकी माता काफी भावुक हो गई। पिता राय जगन्नाथ प्रसाद तथा माता सुशीला रानी अपने पुत्र की प्रतिमा पर हर रोज माला चढ़ाती हैं। उनके यहां भोजन के पहले अपने पुत्र के सामने भोग लगता है तब दोनों खाना खाते हैं। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में श्रीराम तिवारी, अर्पित कुमार, संजीव कुमार, बबलू सिंह, रणजीत सिंह सहित कई शामिल थे।

बिहार के गया शहर का नाम बदला, अब ‘गया जी’ नाम से जाना जाएगा, नीतीश कैबिनेट का फैसला

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम मंत्रिमंडल की बैठक में मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया का नाम बदलकर गया जी रख दिया गया है।

मंत्रिमंडल ने ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र सेना एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में 50 लख रुपये देने की स्वीकृति दी गई है। पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 के अंतर्गत बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र बोधगया के निर्माण के लिए 165 करोड़ 44 लाख 30000 रुपये की स्वीकृति दी गई। बिहार राज्य उड्डयन प्रशिक्षण संवर्ग भर्ती नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई।

कैबिनेट में गया शहर का नाम को बदलकर गया जी करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा किसान सलाहकार योजना के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2025- 26 में एक अरब 25 करोड़ 95 लाख 23 हजार रुपये निकासी और खर्च की स्वीकृति दी गई है।

पटना उच्च न्यायालय में विभिन्न बहुमंजिलीय भवनों तथा प्रशासनिक एवं आईटी भवन ऑडिटोरियम एवं मल्टी लेवल कर पार्किंग और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए 302 करोड़ 56 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

राज्य में कैंसर की रोकथाम चिकित्सा एवं समुचित प्रबंधन के लिए बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के गठन की स्वीकृति दी गई है। बिहार मत्स्य लिपिकीय सेवा संवर्ग भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के आधार पर बिहार मत्स्यलिपिकीय संवर्ग में 170 पदों के पुनर्गठन किया जाने की स्वीकृति दी गई है।

एयरपोर्ट का काम युद्धस्तर पर जारी , ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ की तर्ज पर बनेगा एयरपोर्ट: डीएम

पूर्णिया: पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण अब अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है और जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में यह कार्य दिन-रात जारी है। ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ एयरपोर्ट की परिकल्पना को साकार करने के लिए जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) के नेतृत्व में सभी विभागीय एजेंसियों को साप्ताहिक लक्ष्य के साथ काम सौंपा गया है, जिसकी भौतिक समीक्षा स्वयं डीएम द्वारा एयरपोर्ट स्थल पर जाकर की जा रही है। हवाई अड्डे के लिए मुख्य सड़क से सिविल एनक्लेव को जोड़ने वाली सड़क, पावर सब स्टेशन, जल निकासी के लिए कल्वर्ट, अप्रोच पथ, और अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण हिस्सों पर काम तेजी से प्रगति पर है।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 70 में से 69 पिलर की खुदाई पूर्ण हो चुकी है, 50 खुदाई वाले गड्ढों में एंटी टर्माइट ट्रीटमेंट, पीसीसी कार्य, बार बॉन्डिंग और शटरिंग कार्यों को लगभग 70% से अधिक तक पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा, 221 मीटर टाई बीम में से 40 मीटर तक बार बांइडिंग हो चुकी है। एयरपोर्ट के बॉक्स कॉलम और एच कॉलम का निर्माण कानपुर की फैक्ट्री में किया जा रहा है, जिनमें से 24 बॉक्स कॉलम और सभी 12 एच कॉलम बनकर पूर्णिया भेजे जा चुके हैं।

अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के अंतर्गत एयरलाइन कार्यालय, सुरक्षा जांच क्षेत्र, सेल्फ चेक-इन एरिया, बैगेज क्लेम, प्रतीक्षा कक्ष, और रिटेल दुकानों जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। भविष्य में इस एयरपोर्ट को पूर्ण सुविधायुक्त बनाते हुए एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिलर प्लांट, एसटीपी, वॉटर व फायर टैंक, एविएशन फ्यूल फॉर्म, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग और एयरोब्रिज जैसी हाई-टेक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

हवाई अड्डे तक पहुंचने हेतु कुल चार संपर्क मार्गों की पहचान की गई है। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देशित किया है कि इन मार्गों के निर्माण हेतु निविदा शीघ्र प्रकाशित कर कार्य प्रारंभ करें। इसके अलावा डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मानसून से पहले अधिकतम कार्य पूरे कर लिए जाएं ताकि निर्धारित समयसीमा में उड़ान सेवा का शुभारंभ सुनिश्चित किया जा सके।

निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा या तकनीकी अड़चन आने पर सभी अभियंताओं और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें, जिससे समाधान में विलंब न हो और कार्य अनवरत चलता रहे। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, भवन, ग्रामीण व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्णिया एयरपोर्ट केवल एक आधारभूत परियोजना नहीं, बल्कि सीमांचल के करोड़ों लोगों की वर्षों की अपेक्षाओं और सपनों का प्रतीक बन चुका है। इसके शुरू होते ही न सिर्फ व्यापार और रोजगार को नई दिशा मिलेगी, बल्कि सीमांचल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर एक नई पहचान भी मिलेगी। जिला प्रशासन की यह तत्परता इस बात की गवाही है कि अब पूर्णिया आसमान छूने को तैयार है।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले भर में चला जागरूकता अभियान, मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प

छपरा: राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले में मच्छर जनित रोगों, विशेषकर डेंगू के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों एवं जिला मलेरिया कार्यालय में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को डेंगू के लक्षण, बचाव तथा उपचार के बारे में सूचित कर उन्हें सतर्क एवं सजग बनाना था। इस वर्ष डेंगू दिवस की थीम “देखें, साफ करें, ढकें: डेंगू हराने के उपाय करें” रखी गई, जिसके माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई केवल स्वास्थ्यकर्मियों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है।

डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डेंगू एक गंभीर मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है और साफ जमा पानी में पनपता है। उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते एवं कमजोरी शामिल हैं। इस मौके पर जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीबीडीएस मारूति करूणाकर, सोनम कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, राकेश कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

बचाव के लिए दिए गए यह सुझाव

डीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि डेंगू से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण और उनके प्रजनन स्थलों को नष्ट करना। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे:
• अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित करें।
• पानी जमा न होने दें, विशेषकर कूलर, फूलदान, पुराने टायर, बाल्टी आदि में।
• पानी के सभी बर्तनों को ढककर रखें।
• पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
• मच्छरदानी एवं रिपेलेंट का उपयोग करें।

स्वास्थ्यकर्मियों को दिलाया गया संकल्प

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों, सीएचओ, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा साफ-सफाई के प्रति सतर्कता फैलाने का संकल्प दिलाया गया। यह भी तय किया गया कि वे लोगों को डेंगू से जुड़े मिथकों से अवगत कराकर वास्तविक जानकारियों से अवगत कराएंगे।

सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता

डॉ. सिंह ने जोर देकर कहा कि डेंगू जैसी बीमारी को केवल सतर्कता और सामुदायिक भागीदारी से ही रोका जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को अपने क्षेत्र में सक्रियता से काम करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस अभियान में जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

नई दिल्ली,16 मई (हि.स.)। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ स्थगित किये जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज में स्थित वायु सेना स्टेशन पर वीर वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे।

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान में गिराई गई मिसाइलों की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी : राजनाथ
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायु सेना के लिए सिर्फ 23 मिनट काफी थे। हमारी एयर फोर्स एक ऐसी ‘स्काइफ़ोर्स’ है, जिसने अपने शौर्य, पराक्रम और प्रताप से आसमान की नई और बुलंद ऊंचाइयों को छू लिया है। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया। आपने दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर जो मिसाइल गिराई, उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी।

भुज एयरबेस 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा
रक्षा मंत्री ने कहा कि अभी कल ही मैं श्रीनगर में सेना के अपने वीर जवानों से मिलकर लौटा हूं। कल मैं भारत के उत्तरी भाग में जवानों से मिला। आज मैं भारत के पश्चिमी भाग में वायु योद्धाओं और जवानों से मिल रहा हूं। दोनों ही मोर्चों पर हाई एनर्जी और हाई जोश देखकर आश्वस्त हो गया हूं कि भारत की सीमाएं आप सभी की मजबूत भुजाओं में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भुज का यह एयरबेस 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा है। यह भुज 1971 में भी पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा है। आज एक बार फिर यह भुज पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी बना है। इसकी मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू है, इसलिए यहां के जवानों में भारत की सुरक्षा का अडिग संकल्प है।

अब तक जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार और देश की जनता हर कदम पर, हर स्थिति में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सहयोग से हम इस पूरे क्षेत्र में आतंकवाद का समूल नाश करेंगे, ताकि कल को कोई भारत की संप्रभुता के खिलाफ आंख उठाने की भी हिमाकत न करे। अब हमने साफ कर दिया है कि अगर हमारी संप्रभुता को कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो वह प्रहार भी झेलेगा। आतंकवाद का हम मजबूती से और जोरदार तरीके से जवाब देंगे। एक और बात मैं यहां साफ कहना चाहूंगा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है। अब तक जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे।

वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अब आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई केवल सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का हिस्सा बन चुकी है। हम आपके साथ मिलकर इस हाइब्रिड और छद्म युद्ध को जड़ से समाप्त करेंगे। आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता आतंकवाद का वित्तपोषण से कम नहीं है। भारत यही चाहेगा कि आईएमएफ पाकिस्तान को अपनी एक बिलियन डॉलर की सहायता देने पर पुनर्विचार करे और आगे भी किसी भी तरह की सहायता देने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि भारत नहीं चाहता कि जो फंडिंग हम आईएमएफ को करते हैं, वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान या किसी भी देश में आतंकी ढांचा बनाने में इस्तेमाल की जाए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के मुरीदके और बहावलपुर स्थित आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। निश्चित रूप से आईएमएफ से आने वाले एक बिलियन डॉलर के बड़े हिस्से को इसमें इस्तेमाल किया जाएगा। क्या यह अंतरराष्ट्रीय संस्था से अप्रत्यक्ष वित्तपोषण नहीं माना जाएगा? आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मगर पाकिस्तान फिर से इस कोशिश में लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाये। वहां की सरकार, पाकिस्तानी आम नागरिकों से लिया गया टैक्स जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन के आका मसूद अजहर को करीब चौदह करोड़ रुपये देने में खर्च करेगी।