Chhapra: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर में पहली बार आयोजित रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फ़ॉर यूनिटी में शामिल होने के लिए युवा काफी उत्साहित थे. पूर्व में किए गए पंजीयन के आधार पर धावकों के बीच आयोजकों द्वारा टोपी एवं टी-शर्ट का वितरण किया जाना था. लेकिन कुव्यवस्था के कारण आयोजक और धावकों के बीच कई बार नोकझोंक हो गई.

आयोजकों द्वारा बार बार वितरण के लिए नए-नए दिशा निर्देश जारी किए गए इसके बावजूद भी व्यवस्था मुकम्मल नहीं हो पाई आलम यह था कि राजेंद्र स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों धावक बैरंग वापस हो गए.

आयोजकों का कहना था कि रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम निर्धारित संख्या के लिए था. लेकिन धावकों की संख्या बढ़ने से थोड़ी बहुत अवस्था हो गई जिसे व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है.

छपरा: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर में आयोजित रन फॉर यूनिटी में शामिल धावकों का स्वागत निर्धारित मार्गो पर गर्मजोशी के साथ किया गया.

विभिन्न समाज सेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन, रोटरी सारण, रेड क्रॉस सहित अन्य संस्थाओं के द्वारा रन फॉर यूनिटी में शामिल धावकों को पानी पिलाया गया. वहीं उनके ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई.

इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा बैंड के माध्यम से धावकों का स्वागत किया गया रन फॉर यूनिटी में शामिल महिला एवं पुरुष धावकों के उत्साहवर्धन के लिए शहरवासियों ने भी सड़क के किनारे खड़े होकर गर्मजोशी से ताली बजाकर उन्हें सबलता प्रदान की. निर्धारित मार्ग दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक, थाना चौक, राजेंद्र स्टेडियम तक सभी चौक चौराहों पर धावकों का स्वागत किया गया.

Chhapra: देश को एक सूत्र में बंधाने वाले के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के नेतृत्व में Run For Unity कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Run For Unity की शुरुआत शहर के राजेन्द्र स्टेडियम से हुई. जो नगरपालिका चौक पहुंच कर समाप्त हुई. Run For Unity में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल थे. 

इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार साहेब को हम सभी याद कर रहे है. यह आयोजन देश के सभी लोगों को एकजुट होने का संदेश देता है ताकि देश तरक्की कर सके.

वही भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद इसे एकीकृत करने वाले सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इसके माध्यम से देश की एकता अखण्डता को सुरक्षित रखने का संदेश आम लोगों में जायेगा.


मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, संगठन प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञान चाँद मांझी, श्याम बिहारी अग्रवाल, अशोक सिंह, कुमार भार्गव, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल समेत के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.