Chhapra: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में नगरपालिका चौक से थाना चौक तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में कैंडिल से रोशनी की गई तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में हमारी भारतीय सेना ने लड़ाई लड़ी और विजय प्राप्त की. अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के अमर शहीद वीर सपूतों को शत शत नमन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, रतनलाल, प्रदीप कुमार, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली, गौतम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

VIDEO

छपरा: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. 

राहत सामग्री का वितरण करते रोटरी सारण के सदस्य. Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today
राहत सामग्री का वितरण करते रोटरी सारण के सदस्य.                                                     Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया बाढ़ पीड़ितों के मध्य चुड़ा, गुड़, मिठा बिस्कुट, नमकीन बिस्कुट, मोमबत्ती तथा माचिस का वितरण रूपगंज से लेकर दहियांवा तक दियरा क्षेत्र में हजार पैकेट का वितरण किया गया. वही रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया बाढ़ के बाद बाढ़ क्षेत्रों में रोटरी सारण नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा. rotary 3

राहत वितरण में मुख्य रूप से विरेन्द्र कुमार, देव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, निकुंज कुमार, रोट्रेक्ट सारण के मोहम्मद चाँद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद एखलाक, तमीम अनवर, फुरकान अहमद आदि ने सहयोग किया.