Chhapra: युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने छपरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. शनिवार को सुनील राय अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में निकले और जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना और छपरा के मुद्दों पर चर्चा की. राजद नेता ने कहा कि छपरा शहर विकास के हर पैमाने पर फेल हो गया. छपरा बदलाव की राह देख रहा है. ऐसे में जनता खुद तय करे कि 5 साल में कितना विकास हुआ. सुनील राय ने कहा कि इतने सालों से छपरा में राजनीति कर रहा हूं लेकिन सत्ता पर काबिज लोगों द्वारा शहर का विकास नहीं देखा. उन्होंने कहा कि आप सब ने काफी लोगों को मौका दिया,उन्होंने कहा कि जनता सोच समझ कर अपना प्रतिनिधि चुने.

Chhapra: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर रविवार को राजद ने छपरा में साइकिल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में छपरा कचहरी स्टेशन से बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला.

राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि राजद का 24 वां स्थापना दिवस है. हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं. इन सरकारों में पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं और सरकार पूरी तरह फेल हो रही है.

यह साइकिल मार्च छपरा कचहरी स्टेशन से निकलकर नगरपालिका चौक, थाना चौक, मोना चौक होते हुए वापस कचहरी स्टेशन पर आकर समाप्त हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि यह सिर्फ एक ट्रेलर था. आगे सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम एनडीए सरकार को बिहार से उखाड़ फेंक देंगे.

सुनील राय ने कहा कि एनडीए सरकार में गरीबी, बेरोजगारी कितनी बढ़ गई है.शहर में जल जमाव है, सड़कें जर्जर है. लेकिन सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. स्पार्कल मार्च में राजद के नेता सलीम परवेज प्रीतम यादव के साथ राजद के तमाम विधायक व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: राजद विधायक डॉ अनवर आलम को पार्टी के संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सारण जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं राजद नेता प्रमोद कुमार राम को सारण ज़िले का सह प्रभारी बनाया गया है. अनवर आलम आरा के विधायक भी हैं.

गौरतलब है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने राजद के संगठनात्मक व आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने हेतु राजद नेताओं को विभिन्न जिलों का प्रभारी एवं सह प्रभारी मनोनीत किया है. इस तरह सिवान के लिए विधायक मुनेश्वर चौधरी को प्रभारी वहीं किरण देवी को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे के निर्देश पर 8 अक्टूबर को 11:30 बजे पार्टी कार्यालय में मनोनीत सभी जिला प्रभारी एवं प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.