New Delhi, 19 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले को लेकर मंगलवार को भी राज्यसभा में हंगामा हुआ। सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आवश्यक कागजात पटल पर रखवाने के तुरंत बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

20 नोटिसों मिले जिसे नियमों के तहत अस्वीकार कर दिया गया

मंगलवार को उपसभापति हरिवंश ने बताया कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग वाले सभी 20 नोटिसों मिले जिसे नियमों के तहत अस्वीकार कर दिया गया। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दो बजे के बाद राज्यसभा में, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025 का प्रस्ताव रखेंगे । यह विधेयक पहले ही लोकसभा द्वारा पारित किया गया है।

Patna: राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दायर किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणुदेवी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल उपस्थिति थे.

राज्य सभा के लिए बिहार से यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुई थी. इस सीट के लिए नामांकन 3 दिसंबर तक होगा. विपक्ष ने अपने पत्ते अभी तक नही खोले है. मतदान 14 दिसंबर को होगा.

New Delhi: Citizenship (Amendment) Bill 2019 राज्यसभा से भी पास हो गया है. बिल के पक्ष में 125 और विपक्ष में 105 मत पड़े. इसके साथ ही बिल को संसद के दोनों सदनों से मंज़ूरी मिल गयी है. अब बिल को राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जायेगा. जिसके बाद कानून बन जायेगा.   

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

पटना: बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए पांच लोगों का चुनाव हो गया है. राज्यसभा के लिए राजद कोटे से डॉ मीसा भारती, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी, जदयू कोटे से शरद यादव, आरसीपी सिंह, बीजेपी से गोपाल नारायण सिंह को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिया गया.

बिहार में आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. लेकिन जरूरी उम्मीदवारों के ही मैदान में बचे रहने के कारण सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वही महाराष्ट्र के भी सभी छह सीटों पर प्रत्याशियों का चुनाव निर्विरोध हो गया है. बीजेपी से पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे, डॉ विकास महात्मे, शिवसेना से संजय राउत, कांग्रेस से पी चिदंबरम, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल निर्वाचित घोषित किए गए हैं.