Chhapra: कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8 FM की तीसरी वर्षगाँठ रविवार को धूमधाम से मनाई गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन देश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता, बिहार आइकॉन पद्मश्री सुधा वर्घिज़, वरुण प्रकाश, पुनीत गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ हरेंद्र सिंह, प्रो लाल बाबू यादव, पशुपति नाथ अरुण ने संयुक्त रूप से किया.

इसे भी पढ़ें: इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज, जानिए कब से कब तक और कितने घंटे का ग्रहण

इसके बाद महिला सशक्तिकरण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म वुमनिया का प्रर्दशन किया गया. वही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

इस बार रेडियो मयूर की ओर से स्पेशल अवार्ड्स के कई सारे सेगमेंट्स रखे गए. 

इन्हें मिले अवार्ड्स 

लिसनर ऑफ द ईयर का अवार्ड – करीम चक निवासी रुक्षिन्दा बानों
RJ ऑफ द ईयर- नेहा
पॉपुलर वौइस् ऑफ द ईयर- रजत
बेस्ट मेल वौइस् – प्रसन्न
माटी के लाल : अभिनंदन
इमर्जिंग वौइस् ऑफ द ईयर : कपिल कुमार
एंटरटेनर ऑफ द ईयर : AJ अमरजीत
बेस्ट कंटेंट : मिताली
वौइस् फो सोशल चेंज : आरती
बेस्ट टेक्निकल सपोर्ट : अभिनव
आपन बोली – आपन बात : पुनितेश्वर पुनीत

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया. इस अवसर पर उज्ज्वल कुमार, अभिजीत शरण सिन्हा, भवर किशोर, गोलू, सन्नी आदि सदस्य मौजूद रहे.

छपरा: शहर का अपना रेडियो स्टेशन, रेडियो मयूर आगामी 16 जुलाई को अपने एक साल पूरे करने जा रहा है. अपने एक साल के सफ़र को  पूरा करने  के उपलक्ष में रेडियो मयूर अपनी वर्षगांठ धूम धाम से मना रहा है. रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने  छपरा टुडे को बताया कि इस उपलक्ष पर 16 जुलाई, रविवार को शहर के हेमनगर स्थित सिटी गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इस कार्यक्रम में टीम के सदस्यों को वार्षिक पुरस्कार के साथ सम्मानित भी किया जायेगा. वहीं इस खास अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा नृत्य गायन और अन्य प्रस्तुति भी दी जाएगी. यह कार्यक्रम 12 बजे शुरू होकर शाम तक चलेगा.

आप भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकते हैं.