Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वाधान में इंपीरियल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 47वीं  बिहार राज्य जूनियर बालक जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ.

आयोजन में पहला मैच मेजबान सारण और गोपालगंज की टीम के बीच हुआ. जिसमे सारण ने गोपालगंज को हरा कर फाइनल के लिए जगह बनाया. वही दूसरे मैच में वैशाली की टीम ने सीवान की टीम को हराया. फाइनल मुकाबला  सारण और वैशाली की टीम के बीच खेला गया जिसमे सारण ने 49-15 से वैशाली की टीम को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

खेल के बेस्ट रेडर सारण के दीपक कुमार रहें. वही बेस्ट डिफेंडर वैशाली के आदित्य कुमार रहें. चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब राजकुमार सिंह को मिला.     

मैच में निर्णायक की भूमिका सूरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीलेश सिंह, नीरज तिवारी, आनंद विकास एवं शिव शंकर ने निभाई.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के डॉक्टर देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, हेमंत सिंह, शेषनाथ गौतम, सतीश कुमार उपस्थित थे.  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीईओ अजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थितराजन कुमार गिरी को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जीनत जरीन मसीह के द्वारा बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित बिहार राज्य कबड्डी संघ के जय शंकर चौधरी रंजीत सिंह, मनोज सिंह को संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.

Chhapra: छपरा के शिशु पार्क में 46 वां बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता खेला जायेगा. यह निर्णय सारण जिला कबड्डी संघ की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. छपरा में होने वाले इस प्रतियोगिता को समाजसेवी जयनारायण सिंह सोलंकी को समर्पित किया गया है.

गौरतलब है की बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विनय ने सूबे में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार को 9 जोन में बांटा है. वहीं प्रत्येक जोन के विजेता का मैच पटना में आयोजित कराया जाएगा. छपरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में छपरा, सिवान, मुज्ज़फरपुर की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी.

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतियोगिता अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने पंकज कुमार कश्यप को सचिव, वहीं सभापति बैठा को इस प्रतियोगिता का कोषाध्यक्ष बनाया है. साथ ही साथ डॉ सुरेश प्रसाद सिंह इस प्रतियोगिता के निदेशक होंगे.

इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक हरेन्द्र प्रसाद सिंह, देव कुमार सिंह, राकेश सिंह, पंकज चौहान, सुशिल सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह सहित संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.