पूर्णिया से पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, कहा- घुसपैठियों को बचाने में जुटी आरजेडी-कांग्रेस
Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर विपक्ष पर तीखा तंज कसा और घुसपैठ व डेमोग्राफी को लेकर चिंता जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी न केवल बिहार के सम्मान को बल्कि इसकी पहचान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
घुसपैठियों को बचाने में जुटी आरजेडी-कांग्रेस: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस और आरजेडी से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है। आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बिहार बंगाल असम कई राज्यों के लोग अपनी बहन और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए मैंने लाल किले डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है। लेकिन वोट बैंक का स्वार्थ देखिए कांग्रेस राजद और उसके एक सिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं उन्हें बचाने में लगे हैं और बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के लिए यह नारे लगा रहे हैं, यात्राएं निकाल रहें है। यह लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा दोनों को दाव पर लगाना चाहते हैं। लेकिन आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं, आरजेडी कांग्रेस वालों की जमात जरा कान खोल के मेरे बात सुन लो, जो भी घुसपैठियां है उसे बाहर जाना ही होगा, घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेवारी है।”
उद्घाटन कार्यक्रम में सुरक्षा और विकास पर जोर देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी बल दिया कि एनडीए घुसपैठ रोकने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।