प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में मुख्यमंत्री के साथ बिक्रमगंज में मंच तक पहुंचे, जनसभा शुरू

प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में मुख्यमंत्री के साथ बिक्रमगंज में मंच तक पहुंचे, जनसभा शुरू

Patna, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन आज रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के साथ खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मधुबनी चित्रकला से बनाई गई शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत भाजपा एवं राजग के कई नेता मौजूद हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में यह पहली जनसभा है

भारतीय सेना के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में यह पहली जनसभा है। ऑपरेशन के सफल होने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया । कल पटना में भी प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया था। आज बिक्रमगंज की जनसभा में प्रधानमंत्री के भाषण पर सबकी नजर है। प्रधानमंत्री यहीं से औरंगाबाद के नवीनगर में 29 हजार 948 करोड़ की लागत से बनने वाले एनटीपीसी के पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह बिहार का पहला अत्याधुनिक बिजली घर होगा। इसमें अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिक्रमगंज रैली से शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साध रहे हैं

प्रधानमंत्री मोदी को बिक्रमगंज में सुनने के लोग उमड़े हुए हैं। सुबह 6 बजे से पंडाल में प्रवेश शुरू कर दिया गया था। इस पंडाल में कुल चार लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भाजपा नेता जनसभा में 5 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दाव भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिक्रमगंज रैली से शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साध रहे हैं। इस रैली में कैमूर, रोहतास, भोजपुर और बक्सर जिले से लोग पहुंचे हैं। यह चारों जिले शाहाबाद में आते हैं, जहां पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में राजग को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

प्रधानमंत्री बिहार को देंगे सौगात

विकास कार्यों का विवरण, प्रधानमंत्री देंगे सौगात- पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क।- गोपालगंज में चार लेन एलिवेटेड, लागत 249 करोड़ रुपये।- सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग।- सोन नगर-मुहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन।- जहानाबाद में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण।- कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन।- नवीनगर में फेज-दो के तहत 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाई।- एनएच-922 पर बक्सर और भरौली के बीच गंगा पुल।- रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच 119 डी, लागत 1083 करोड़ रुपये।- हार्डिंग पार्क, पटना में 5 टर्मिनल का रेलवे प्लेटफॉर्म।- एनएच-119 ए के पटना-आरा-सासाराम खंड चार लेन।- एनएच-319 बी के वाराणसी-रांची-कोलकाता छह लेन।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें