Saran/Parsa/Madhoura/Rivilganj: सारण में वज्रपात से मौत का कहर जारी है. शनिवार को हुए भारी बारिश और वज्रपात के दौरान जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग झुलस गए. मढ़ौरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ से परसा प्रखंड के पचरुखी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से एक महिला व एक पुरुष सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा रिविलगंज के पचपतरा गांव में बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गए.

खेत में काम कर रहे लोगों की मौत

प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को मढ़ौरा के नथुआ निवासी अमेरिका सिंह के बेटे करीब 35 वर्षीय चन्दन सिंह अपने घर के पास खेत मे काम कर रहे थे. इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में वह आ गए जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

उधर मढ़ौरा के नरहरपुर में भी खेत से लौट रही मुंसी राम की पत्नी करीब 50 वर्षीय महिला सोना देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण असमय ही मौत की नींद सो गई.

परसा में महिला और पुरुष की मौत

परसा प्रखंड में ठनका गिरने से पचरुखी के पैतालीस वर्षीय राजेन्द्र मांझी तथा जगन्नाथपुर निवासी सुहाग महतो की पत्नी भागमती देवी की मौत हो गई. इस दौरान मृतक राजेन्द्र मांझी की पत्नी चालीस वर्षीय राजकुमारी देवी तथा पुत्री रिंकू कुमारी भी झुलस गई. जिसे परिजनों ने उपचार के लिए पीएचसी परसा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. वहीं जगन्नाथपुर की मृतका भागमती देवी का पति सुहाग महतो तथा पड़ोसी अजय महतो की पत्नी सुभागा देवी भी ठनका की चपेट में आने से झुलस गए.उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी हैं.

ठनका गिरने से पचरुखी में हुई दो लोगों के मौत की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने सीओ रामभजन राम को मोबाईल पर दी.सूचना मिलने के साथ ही सीओ तुरंत पचरुखी पहुंचे एवं स्थानीय मुखिया के साथ पहले जगन्नाथपुर फिर पचरुखी पहुंचे.वहीं मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस के सहयोग से दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.उन्होंने दोनों मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये अविलम्ब देने की घोषणा की.

सीओ ने बताया कि राजेन्द्र मांझी अपनी पत्नी व बच्ची के साथ पलानी में था तभी जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरने से राजेन्द्र मांझी की मौत हो गई. वहीं भागमती देवी अपने पति सुहाग महतो के साथ खेत घूमकर घर लौट रही थी. तभी बिजली गिर पड़ी व झुलसकर भागमती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा प्राकृतिक आपदा के तहत हुई मौत पर दुख जताया.

परसा: थाना क्षेत्र के बहलोलपुर की स्कूली छात्रा को तेज गति से आ रही स्कूली बस ने टक्कर मार दी. वही ग्रामीणों के सहयोग से उसे निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जंहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

मृत छात्रा परसा प्रखंड के बलिगांव पंचायत स्थित बहलोलपुर गांव निवासी अशोक शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री नित्या बताई जाती है.

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुई स्कूली बस को जब्त कर लिया है. जबकी चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Chhapra: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर शहर के दारोगा राय चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

माल्यार्पण के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि दारोगा बाबू ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया था. बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार का जितना भला हो सकता था आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से उन्होंने किया. मुख्यमंत्री बनने से सारण का उन्होंने गौरव बढ़ाया. दारोगा बाबू की भोजपुरी मिश्रित हिंदी लोगों को बहुत प्रभावित करती थी.

बताते चलें कि दारोगा प्रसाद राय बिहार के दसवें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.