छपरा में लांच होगा बिहार का पहला ऑनलाइन मेडिसिन ऐप, सस्ती दवाईयों के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी
2019-07-17
			
			- पूरे बिहार में होगी होम डिलीवरी
- बाजार से सस्ती होंगी दवाएं
- ऐप के माध्यम से एम्बुलेंस की सुविधा
- मनचाहे डॉक्टर से फिक्स कर सकते हैं अपॉइंटमेंट
Chhapra: बिहार की पहली ऑनलाइन मेडिसिन सलूशन मोबाइल एप्लीकेशन “इंडिविहार मेडीकेयर” का लॉन्चिंग 21 जुलाई को किया जाएगा. इसके तगत कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे दवा बाजार से सस्ते दामों में मंगा सकता है. इस ऐप को बनाने वाले छ्परा से ही हैं. यह ऐप गांव देहातों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. आपको बता “इंडिविहार मेडिकेयर” आम लोगों को सस्ती और आसानी से दवा उपलब्ध कराने की अनूठी पहल है.

बेहद खास है ऐप

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																

 
                         
                         
                         
                         
                        