ODL परीक्षा परिणाम, शिक्षकों ने कहा चलो भगवान की दया से हो गए पास
2019-01-19
Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत ओडीएल रेगुलर मोड के परीक्षा परिणाम का प्रकाशन विगत दिनों किया गया. देर संध्या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी ओडीएल रेगुलर मोड के परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षक परिणाम जानने के लिए बेताब थे. हालांकि लिंक में नहीं खुलने से थोड़ी बहुत हो रही और सुविधाओं के बाद आखिरकार शिक्षकों ने अपने परीक्षा परिणाम को देखा. 
विगत वर्ष के नवंबर मे ओडीएल रेगुलर मोड की परीक्षा पटना में आयोजित की गई थी. जिसमें जिले के हजारों अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भाग लिया था. शुक्रवार को परीक्षा के रिजल्ट का प्रकाशन में कुल 16665 परीक्षार्थियों में से 15291 परीक्षार्थियों के रिजल्ट का प्रकाशन किया गया.


