Chhapra: जय प्रकाश विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवकों ने पोलियो ड्राप पिलाया. स्वयंसेवकों ने थाना चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक पर पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य किया.

इस दौरान जेपीएम की ममता, राजेन्द्र कॉलेज से मिसा भारती, जगदम महाविद्यालय से कुमारी अनीशा, संजू, अभिषेक ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर हरीश चंद ने और अधिक से अधिक लोगों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए एनएसएस वॉलंटियर को तैयार रहने को कहा. कुलपति प्रो फारूक अली ने स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा की. प्रतिकुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह एवम् कुलसचिव श्री कृष्णा ने स्वयंसेवकों को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया. विश्व विद्यालय के DSW प्रो यूएस ओझा ने भी सबका मनोबल बढ़ाया.

A valid URL was not provided.

Chhapra: राष्ट्रपति से राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार लेकर लौटी मोना पकड़ी मुहल्ला निवासी हिमेशचंद्र मिश्रा एवं सुनीता मिश्रा की पुत्री तथा जगदम महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका कुमारी अनिषा का फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

इस अवसर पर अनीषा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों को निष्ठा पूर्वक करते हुए अपने राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देने हेतु राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया जिससे मेरी समाज के प्रति जिम्मेदारियां और बढ़ गई है. उसने कहा कि मैं कोशिश करूंगी कि अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करू.

इसे भी पढ़ें: छपरा की बेटी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, 2 सालों से पीपल के पेड़ के नीचे सैकड़ों बच्चों को पढ़ा रही अनिशा

इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक ने कहा कि अनीशा ने राष्ट्रपति से सम्मानित होकर पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का कार्य किया है.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारा समाज सामाजिक कुरीतियों से ग्रसित होते जा रहा है. ऐसे में अनीषा ने एक लड़की होने के बावजूद जिस प्रकार से डटकर सामाजिक कुरीतियों का मुकाबला किया. गरीब बच्चों को पढ़ाया. जागरूकता अभियान चलाया वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है.

इस अवसर पर प्रिंस कुमार मकेशर पंडित, महावीर कुमार, अविनाश कुमार, ममता कुमारी, रंजन यादव, मनीष कुमार, काजल कुमारी, पल्लवी कुमारी, इशा कुमारी, रिचा कुमारी आदि उपस्थित थे.

छपरा: छपरा की रचना, रंजीत और आलोक को द अचीवर्स सम्मान के लिए चुना गया है. आलोक कुमार गुप्ता राजेंद्र काॅलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं वहीं रचना पर्वत एवं रंजीत कुमार युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य है.

इन सभी को समाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दी अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है. जो अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर 5 दिसंबर को पटना में ‘दी अचीवर्स गैलरी राष्ट्रीय कांफ्रेंस में सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर सामाजिक कार्य करने वाले संस्थाओं और स्वयंसेवकों को सम्मानित करना है ताकि समाज में उनकी पहचान बने और युवाओं को प्रोत्साहन मिले. इस कार्यक्रम का आयोजन ‘एक लम्हा जिंदगी के नाम’ संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है. 

आलोक, छपरा में विभिन्न क्षेत्रों में फैले कुरूतियों के प्रति लोगों को जागरुक करना जैसे कार्यक्रमों में हमेशा आगे रहते हैं. ज्ञात हो कि रचना पर्वत ने फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया से जुड़कर अबतक 16 बार रक्तदान कर चुकी है. रचना एक वेट लिफ्टर, प्लेयर, योग प्रशिक्षक के साथ साथ जिम ट्रेनर भी हैं. उन्हें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है.

वही रंजीत कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है. रंजीत अपने गांव लोहारी में शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराते हैं. साथ ही साथ समय समय पर वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ अन्य सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाते हैं. 

Chhapra (Santosh kumar Banti ): समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सच्चे मन से की गई सेवा का प्रतिफल स्वयं मिल जाता है.


सेवा कार्यो के लिए सारण की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है.वर्ष 2016-17 के लिए सारण की धरती के लाल रंजीत कुमार को राष्ट्रपति भवन में आगामी 25 सितम्बर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए रंजीत के नाम के चयन पर एनएसएस से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हर्षित हैं. सभी स्वयंसेवकों ने इस सम्मान की घोषणा के साथ ही रंजीत को शुभकामनाएं दी.

लगातार यह पांचवा वर्ष होगा जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 की घोषणा किए जाने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदम कॉलेज इकाई के स्वयंसेवक रंजीत कुमार से छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने बातचीत की.

शहर से 7 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के मेंहियां गांव निवासी रामबाबू प्रसाद और सरिता देवी के पुत्र रंजीत अवार्ड के लिए चयन के बाद काफी उत्साहित हैं.

रंजीत बताते हैं कि बचपन से ही उनके अंदर समाज की सेवा करने की ललक थी. दूसरों को समाज की सेवा करते देख मन की जागृत भावना के कारण ही वह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े.

प्रारंभिक स्तर पर गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंहियां में पांचवी, फिर मध्य विद्यालय महमदा से आठवीं की शिक्षा लेने के बाद वह दसवीं की पढ़ाई के लिए लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय छपरा और 12वीं की पढ़ाई के लिए वर्ष 2012 में विश्वेश्वर सेमिनरी के छात्र बने.

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका सपना था कि वह जगदम महाविद्यालय के छात्र बने. महाविद्यालय में किए जाने वाले शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के कारण उनका आकर्षण इस महाविद्यालय के प्रति प्रारंभ से था. वर्ष 2012 में इंटर परीक्षा पास करने के बाद जगदम महाविद्यालय में गणित प्रतिष्ठा विषय में स्नातक छात्र बनने के साथ ही उनकी कल्पना ने मूर्त रूप पाया और इसी के साथ शुरू हुआ समाज सेवा का कार्य.

एनएसएस स्वयंसेवक बनने के लिए 2012 में आयोजित परीक्षा में रंजीत ने दूसरा स्थान हासिल किया. तब से अब तक वह एनएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं.

तीन भाई बहन में सबसे बड़े रंजीत का समाज सेवा में सराहनीय योगदान रहा है.

दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और पोलियो के साथ जनमानस के लिए जरूरी साक्षरता कार्यक्रम एवं उनके क्रियान्वयन में उनका योगदान सराहनीय है.

रंजीत गांव के ही बस्ती में ‘फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया’ से जुड़कर छात्रों के बीच निःशुल्क शिक्षा का दान करते हैं. जिससे कि वह समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सके. ‘एक घंटा देह को और एक घंटा देश को’ इसी लक्ष्य के साथ एक स्वच्छ, शिक्षित समाज की स्थापना करना ही रंजीत का लक्ष्य है.

आईजी एनएसएस अवॉर्ड की घोषणा पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक सेवानिवृत डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने रंजीत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

इसके अलावा जेपी विश्वविद्यालय के आईजी अवार्ड विनर प्रवीण कुमार, रितु राज, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी, स्वयसेवक मंकेश्वर पंडित और प्रिंस कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

बताते चलें कि आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े देश के 30 स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया था जिसमें से राज्य कार्यालय द्वारा दो स्वयंसेवक का चयन कर दिल्ली कार्यालय भेजा गया था. जहां से अंतिम रूप से बिहार में कुल 2 स्वयंसेवक का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

जिसमें पटना के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्र नीरज कुमार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम महाविद्यालय के छात्र रंजीत कुमार शामिल हैं.

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक

मोहम्मद जहांगीर को 2008 में,

प्रवीण कुमार को 2013 में,

ऋतुराज को 2014 में,

मंटू कुमार यादव को 2015 में और

प्रीति कुमारी को 2016 में सम्मानित किया जा चुका है.

www.chhapratoday.com की ओर से NSS स्वयंसेवक रंजीत कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन पर हार्दिक बधाई.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरस्कार वितरण सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

राष्ट्र के निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, विवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम वाराणसी के स्वामी वरिष्ठानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर तथा महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. n5

राष्ट्रवादी धारा को बढाने की जरुरत

समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं और इस रीढ़ को स्वस्थ रहने की जरुरत हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश को संगठित और सुसज्जित रखने की कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमे मुख्यतः दो नामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि NSS और NYK युवाओं को बेहतर बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर रही है लेकिन वास्तव में इन दोनों का उद्देश्य धरातल पर नही पहुँच रहा है. n4

उन्होंने कहा कि जाति वाद, धर्मवाद, क्षेत्रवाद के कारण देश पर प्रश्रचिन्ह खड़ा लगता है लेकिन युवाओं की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह समाज को बांटने वाली, देश को बांटने वाली विचार धारा को नही बल्कि राष्ट्रवादी धारा को बढ़ावा दें.इसके लिए सबों का दायित्व है कि युवाओं को सही रास्ते पर लाएं.

उन्होंने कहा कि युवाओं को सही रास्ते पर लाना, उनके मूल कर्तव्यों को बताना होगा. युवा अपने को नियंत्रित रखें, स्वस्थ रहें, अपने आप को बेहतर बनावें.युवाओं में अच्छा विचार,अच्छा आहार और अच्छा व्यवहार ही बेहतर देश का निर्माण करेगा.

गरीबों और स्त्रियों की अवहेलना सबसे बड़ा पाप

वही स्वामी वरिष्ठानंद महाराज ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन के अनछुए पलों को जीवन चरित्र को सबों के बीच साझा करते हुए कहा कि स्वामी जी ग़रीबो और स्त्रियों की अवहेलना को सबसे बड़ा पाप समझते थे.

उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने कहा है देश के उत्थान के लिए गरीबों के उत्थान को जरुरी कहा है.जो अपने आप पर विस्वास नहीं करता वह नास्तिक है.इसलिए अपने आप पर विस्वास रखें. अपना आदर्श बनाये और मन में हमेशा सेवा, त्याग और समर्पण का भाव रखें.

समाज को देने की जरुरत

दीपक कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम समाज को कुछ दें. राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से शहर के महाविद्यालयों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों में बेहतर कार्य किये जा सकते है.

काम करने का ललक रखने वाले स्वयंसेवकों का चुनाव करना चाहिये. प्रकाश विश्वविद्यालय के सबसे ज्यादा छात्र NSS के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग ले चुके है. n1

अपने उद्घाटन संबोधन में विवि कुलपति डॉ हरिकेश ने सभी अतिथियों के संदर्भ में व्यक्तिगत चरित्र पर प्रकाश डाला. साथ ही स्वामी विवेकानंद, माता शारदा और राम कृष्ण परमहंस के जीवन आदर्शो को बताया.

समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, स्वामी वरिष्ठानंद महाराज, डॉ धर्मशीला देवी और डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. n6

इसके अलावे इस अवसर पर वर्ष 2015-2016 में बेहतर कार्य करने वाले जय प्रकाश महिला महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार के तहत 35,000 रूपये का पुरस्कार प्राचार्य शशि श्रीवास्तव को, द्वितीय पुरस्कार के तहत जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य को 30,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम श्रेष्ठ राय को 25 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया. n11

वही राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत कैडेट रितु राज, मंटू कुमार यादव और प्रीति कुमारी को भी सम्मानित किया गया. n4

समारोह का सञ्चालन डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने किया.

बनियापुर: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के द्वारा कोल्हुआ हाई स्कूल में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कैम्प में ट्रेनर अनिल कार्की ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी. IMG-20160220-WA0041

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के प्राचार्य प्रो. योगेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं एवम् बालिकाओं को शारीरिक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कॉलेज स्तर पर सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्ट् का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है. इसकी ट्रेनिंग पाकर बच्चियां अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगी.

यहाँ देखे वीडियो..

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं. 

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना NSS की छपरा इकाई द्वारा लांस नायक हनुमंतथप्पा के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की गई. साथ ही सियाचिन हिमस्खलन में जान गवाने वाले सेना के जवानों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर एक NSS के स्वयंसेवकों द्वारा मृत शहीदों के आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया.हाल ही में सियाचीन ग्लेशियर पर हुए भारी हिमस्खलन में कई भारतीय सैनिकों को अपनी जान गवानी पड़ी.लांस नायक हनुमंतथप्पा कई दिन तक बर्फ में दबे रहने के बाद भी जीवित बच गए.आज सारा देश उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा है.

 छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छात्र एवं छात्राओं के संयुक्त इकाई के साप्ताहिक शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को पी.सी विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शम्भू कुमार ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी.बी त्रिपाठी, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, प्रो.जगदीश प्रसाद, डॉ एम.एच.सिद्दिकी, प्रो.शाहिद हुसैन आदि उपस्थित रहे. साप्ताहिक शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह शिविर 11 फरवरी तक चलेगा.

छपरा: 26 जनवरी 2016 के गणतंत्र दिवस समारोह में छपरा का प्रतिनिधित्व करने वाली जयप्रकाश महिला कालेज की छात्रा ट्विंकल कुमारी का सम्मान कॉलेज की प्राचार्य मीरा सिंह द्वारा किया गया.

गणतंत्र दिवस परेड, दिल्ली से लौटने पर कालेज द्वारा उनके सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रा ने कहा कि मेरे लिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना गर्व की बात है. ट्विंकल एन.एस.एस से भी जुडी हैं.

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या मीरा सिंह,एन.एस.एस संयोजक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,कॉलेज के सभी शिक्षक समेत कई छात्राएं मौजूद रहीं.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19-20 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जेपी विश्वविद्यालय में होगा.

जेपी विश्वविद्यालय के NSS  (राष्ट्रीय सेवा योजना) के समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता में सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार होगा. जिसमें देशभर से करीब एक सौ एनएसएस कैडेट भाग लेंगे. जिसमें एक दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव पर झांकी एवं रैली का भी आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.