Patna: उत्तर बिहार को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने वाला गाँधी सेतु पुल बहुत जल्द नए रूप में नजर आएगा. 1980 में बना यह पुल वर्षों से जर्जर हो गया था. जिसके बाद इसपर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी.  अब

इस पुल को नए सिरे से बनाया गया है, जो अब नए रूप में नजर आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार 31 जुलाई को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे.

महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को पूरी तरह से स्टील का बनाया गया है. नए लेन का निर्माण पुराने और जर्जर हो चुके सुपर स्ट्रक्चर को हटा कर किया गया है. सेतु के नई सिरे से मरम्मत करने के लिए 2014 में केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बनी थी. फिलहाल पश्चिमी लेन का निर्माण हुआ है. अगले महीने पूर्वी लेन कानिर्माण कार्य शुरू होगा. सेतु के दोनों लेन के बन जाने के बाद जेपी सेतु और राजेंद्र पुल पर वाहनों का भार कम होगा. इसके साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.

गाँधी सेतु का निर्माण 1980 में हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका शिलान्यास किया था. 5.575 किलोमीटर लंबे इस पुल को एशिया के सबसे लम्बे पुल होने का गौरव भी प्राप्त था. वर्तमान में असम में लोहित नदी पर बन भूपेन हजारिका सेतु एशिया का सबसे लम्बा सेतु है. जिसकी लम्बाई 9150 मीटर है.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा मंगलवार को छपरा पहुंचे. महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने सुलभ शौचालय, वेटिंग हाल, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया. टिकट काउंटर के पास जमीन में बैठे लोगों को देख कर उन्होंने पर्याप्त मात्र में कुर्सियों को लगाने का निर्देश दिया. GM ने छपरा जंक्शन पर दिव्यांग लोगों, मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर रखने का निर्देश अधिकारीयों को दिया. GM 2

पत्रकारों से बात करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि छपरा जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहाँ यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

जंक्शन पर बनेगे 3 नए प्लेटफॉर्म

GM ने कहा कि छपरा जंक्शन पर बहुत जल्द 3 और नए प्लेटफार्म बनाये जायेंगे. जिसके बाद यहाँ प्लेटफार्म की संख्या बढ़ कर 8 हो जाएगी. वही प्लेटफॉर्म पर कोच की जानकारी देने के लिए कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे.

यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र तत्काल दो चलंत सीढीं लगाये जायेंगे बाद में इनकी संख्या चार कर दी जाएगी.

टिकट के लिए लगेंगे स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन

जंक्शन पर टिकट में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से ऑटोमेटिक टिकेट वेंडिंग मशीन लगाये जायेंगे.

31 मार्च तक आमान परिवर्तन पूरा होने की सम्भावना

छपरा से थावे तक जाने वाली 108 किमी रेल लाइन के आमान परिवर्तन का काम 31 मार्च तक पूरा होने की सम्भावना है. आमान परिवर्तन के बाद इस रूट पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू किया जायेगा. बाद में सवारी गाड़ियों का भी परिचालन शुरू किया जायेगा. इस रूट पर छपरा ग्रामीण स्टेशन से भी ट्रैक मिलायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि आरक्षण की जानकारी के लिए सभी प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ेGM के आगमन पर दुल्हन की तरह सजा छपरा रेलवे स्टेशन 

पटना: नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास आये भूकंप के झटके उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भी महसूस किये गए. शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किया गया. झटकों से लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गये.

उत्तर बिहार के बेतिया, गोपालगंज, मोतिहारी, रक्सौल, दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल का सिन्धुपाल चौक था. भूकंप से फिलहाल किसी क्षति की कोई खबर नहीं है.