Chhapra: सारण जिला एथलेटिक्स के सदस्य पूर्व खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों की बैठक राजेंद्र स्टेडियम में आहूत की गई। एथलेटिक संघ के इस आम सभा में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता संघ के आजीवन सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित दर्जनों पूर्व संघीय पदाधिकारी एवं सैकड़ो राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा बड़े संख्या में उन खिलाड़ियों ने जिला में एथलेटिक्स के विकास के लिए सारण जिला एथलेटिक संघ के पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा। सभा की सहमति के बाद सर्वसम्मति से संघ का पुनर्गठन किया गया। जिसके पदाधिकारी निम्न हुए।

संरक्षक डॉ एचके वर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, रितेश सिंह मुखिया संघ के अध्यक्ष पद पर संजय कुमार सिंह सचिव मुकेश कुमार यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी कोषाध्यक्ष मेराज खान उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह बनियापुर निर्मला ठाकुर छपरा सच्चिदानंद ओझा मरहौरा, सभापति बैठा छपरा, अशोक कुमार सिंह दिघवारा, संयुक्त सचिव हरेंद्र दास छपरा, राष्ट्रीय एथलीट संजय कुमार सिंह, एनआईएस कोच शक्ति सिंह, राष्ट्रीय एथलीट अभय प्रकाश, राष्ट्रीय एथलीट सुजीत कुमार, कार्यकारिणी सदस्य तरुण कुमार सिंह, जाकिर अली, धनंजय कुमार गोलू, राजन राय, अवधेश प्रसाद, किशोर कुणाल, सौरभ कुमार, अशोक कुमार राय, किशोर कुमार, राजेश कुमार, शुभम, रामबाबू राय, विकी आनंद, रितेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह पैरा एथलीट का चुनाव किया गया।

बैठक की समाप्ति सारण ओलंपिक संघ के सचिव सभापति बैठा ने धन्यवाद प्रस्ताव के बाद संपन्न हुआ।

Chhapra: नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई, झगड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सारण पुलिस ने उक्त वीडियो का संज्ञान लिया है। 


सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-08.09.2024 को भगवान बाजार थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक युवक नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई, झगड़ा करते हुए दिख रहा है।

उक्त वीडियो के सत्यापन हेतु भगवान बाजार थाना के पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जा कर पूछ-ताछ किया गया। जिससे यह बात प्रकाश में आई कि राजेश फैशन के द्वारा पेंटिंग कर रहे कर्मियों से मनचाही पेंटिंग न करने को लेकर विवाद हुआ जिसमें कर्मी घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि वर्तमान में घायल कर्मी पटना में ईलाजरत हैं। जिनके फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Chhapra: विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण, रघुशांति एवं लियो क्लब का पदस्थापना समारोह स्थानीय पार्टी क्लब में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल गणवंत मालिक, उपजिलापाल लायन संगीता नंदा, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा एवं डा एस के पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के जिलापाल के द्वारा गुदरी स्थित पंचमंदिर में पौधारोपण, राजेंद्र कॉलेज चबूतरा, वरिष्ठ नागरिक केंद्र में दो चबूतरा का उद्घाटन किया गया।
मौके पर जिलापाल ने कहा कि छपरा की धरती हमेशा से ऐतिहासिक रही है और आज मुजफ्फरपुर से चलकर यहां आ कर और छपरा क्लब का समाज सेवा के प्रति उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से डा एस के पांडे के नेतृत्व में छपरा में एक से बढ़कर एक सेवा कार्य करते रहा है। उपजिलापाल संगीता नंदा ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई वहीं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा ने नई टीम को पदस्थापित किया ।

वहीं नई टीम और पदाधिकारियों द्वारा क्लब की पत्रिका आस्था का विमोचन किया गया। जरूरतमंद महिलाओं को छः सिलाई मशीन के साथ साथ मंदिरों में रखने हेतु दस डस्टबिन को भी दिया गया। मध्य विद्यालय गांधी चौक में लगाने हेतु वाटर कूलर भी दिया गया।

इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल के द्वारा बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए क्लब के सदस्यों को पुरस्कार भी दिया गया।
इस मौके पर शहर की सभी सम्मानित संस्था जैसे रोटरी क्लब, रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने भी शिरकत की ।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, लायन डा एस के पांडे, लायन सीमा पांडे, प्रहलाद सोनी, प्रमोद मिश्रा, विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष सुप्रीम कुमार, लायन डा उदय पाठक, डा नवीन द्विवेदी, लायन राजेशनाथ प्रसाद, लायन गणेश पाठक, लायन सुधीर कुमार, लियो छोटू, लायन सुशांत, लियो विकास पटेल के साथ भारी संख्या में लायन एवं लियो सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत लायन डा अनिल कुमार ने की। वहीं मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने की। 

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाँव में दिनांक-04 सितंबर 2024 को नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय की एक माह की पुत्री सिमरन कुमारी लापता हो गई थी। जिस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-360/24 दिनांक-05.09.24, धारा-137 (2)/140 (3) बी०एन०एस० दर्ज कर गुमशुदा की तलाश में तरैया पुलिस टीम जुटी थी। इसी क्रम में दिनांक 5 सितंबर 2024 को ही गुमशुदा बच्ची का शव उसी के घर में रखे चावल के ड्रम से बरामद किया गया।

पुलिस ने इस कांड के अनुसंधान एवं जाँच के क्रम में पाया कि गुमशुदा बच्ची की हत्या उसकी माँ के द्वारा ही किया गया। घटना के बाद उसके शव को चावल के ड्रम में रख दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में बच्ची की माँ के द्वारा यह बतलाया गया कि बच्ची का जन्म सात माह में ही हो गया था और बच्ची हमेशा बीमार रहती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। जिसके बाद उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी। इस संदर्भ में अभियुक्त नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय, ग्राम माधोपुर, थाना- तरैया, जिला- सारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पटना, 7 सितंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार काे गया पहुंचे। यहां उन्हाेंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इससे पूर्व सीएम नीतीश का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। बिहार के गया में आगामी 17 सितंबर को शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे हैं।

सीएम नीतीश ने विष्णुपद मंदिर में पूजन-दर्शन के बाद गया जी में आने वाले पिंडदानियों की सुविधा के लिए बाईपास पर बने नवनिर्मित विष्णुपथ का उद्घाटन और शिलापट का अनावरण कर किया। मौके पर मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार, मंत्री विजय चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी आलोक राज सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

जल संसाधन विभाग ने 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पाथ-वे का निर्माण किया है। पाथ-वे के कनारे ढाई मीटर उंची दीवार के अलावा सौ मीटर लंबा आठ मीटर चौड़ा दो घाट भी बनाए जा रहे हैं। इसमें लाइट की पूरी व्यवस्था रहेगी। विष्णुपद तक बन रहे नए पाथ-वे के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। सीएम नीतीश ने इसका उद्घाटन किया है।

नई दिल्ली, 07 सितंबर (हि.स.)। देशभर में आज से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सुबह से विघ्नहर्ता और प्रथमपूज्य देवता की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है।

इस वर्ष गणेश चतुर्थी सात सितंबर को मनाई जा रही है। भगवान गणेश हिंदू धर्म में विघ्नहर्ता और प्रथमपूज्य देवता के रूप में पूजे जाते हैं। वो अशुभता को दूर कर शुभ फल प्रदान करते हैं। गणेश चतुर्थी से ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज होता है। देश के लगभग हर हिस्से में सुबह भगवान गणेश की मंदिरों में आरती की गई।

गणपति बप्पा मोरया…के पवित्र घोष के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में पहली आरती की गई। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। ऐसा ही दृश्य लालबागचा राजा मंदिर में रहा। नागपुर के टेकड़ी गणेश मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। गुजरात में अहमदाबाद के वस्त्रपुर ना महागणपति मंदिर में सुबह की आरती की गई।

Chhapra/Patna: रसूलपुर थान्तार्गत तिहरे हत्याकांड के आरोपी को त्वरित सजा दिलवाने में सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक सारण एवं सहयोगी सदस्यों को पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सारण जिले के रसुलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में धारदार हथियार से तीन व्यक्तियों की हुई हत्या के सम्बन्ध में दर्ज रसुलपुर थाना कांड सं0-133/24 दिनांक-17.07.24 धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) बी०एन०एस० में ससमय गिरफ्तारी, अनुसंधान एवं माननीय न्यायालय में स्पीडी ट्रायल का संचालन कराकर घटना के 50वें दिन ही दोनो दोषी अभियुक्तों को सजा करवाई गई, जो लागू होने के बाद गंभीर शीर्ष में बी०एन०एस० एक्ट के तहत राज्य में प्रथम गंभीर सजा है।

पुलिस महानिदेशक, बिहार, आलोक राज के द्वारा सजा दिलवाने में सहयोग करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों, फॉरेंसिक एवं अभियोजन टीम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम करही से कुल- 130 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में  शुक्रवार को बनियापुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई ग्राम- करही स्थित विश्वकर्मा चौधरी के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर बनियापुर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर कुल- 130 लीटर देशी शराब, 02 गैस चुल्हा, 02 सिलेन्डर, 02 स्टील का ड्रम एवं 02 तस्ला बरामद किया साथ ही 1. कन्हैया राय, पिता- लाल बिहारी राय, साकिन- रामपुर मठिया, थाना- एकमा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में बनियापुर थाना कांड संख्या- 408/24, दिनांक- 06.09.2024, धारा- 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी शराब:- 130 लीटर 2. गैस चुल्हा-02 3. गैस सिलेन्डर-02 4. स्टील का ड्रम-02 एवं 5. तस्ला-02

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज राज्यकर संयुक्त आयुक्त कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की।

सारण जिला में राज्यकर के दो अंचल स्थित हैं, सारण अंचल एक एवं दो। दोनों अंचल को राज्यकर संयुक्त आयुक्त द्वारा हेड किया जाता है।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अंचल एक में लगभग 7600 तथा अंचल दो में लगभग 7400 दुकान/प्रतिष्ठान जीएसटी के तहत निबंधित हैं। अंचल एक के लिये 240 करोड़ तथा अंचल दो के लिये 108 करोड़ रूपये का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित है।

नियमानुसार सभी जीएसटी निबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों को दुकान/प्रतिष्ठान के बाहर जीएसटी नंबर प्रदर्शित करना अनिवार्य है। प्रदर्शन नहीं करने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 50 हजार रूपये फाइन का प्रावधान है।

एक महीने के अंतराल के बाद सभी जीएसटी निबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों की जाँच कर बाहर में जीएसटी निबंधन संख्या प्रदर्शित नहीं करने वालों के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने का निदेश दिया।

हरितालिका यानि तीज का व्रत पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह व्रत भगवान शिव तथा पार्वती के विधिवत पूजन करने का दिन माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बे उम्र के लिए पुरे दिन उपवास रखकर भगवान शिव का पूजन करती है मान्यता है की इस व्रत को करने से पति के साथ संतान सुख का प्राप्ति होता है। साथ ही मनोरथ पूर्ण होता है इस व्रत को कुंवारी लड़किया सुयोग्य वर प्राप्त करने के लिए कर सकती है, क्योंकि पार्वती जी ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिऐ इस व्रत को किया था तब से इस दिन माता पार्वती तथा शिव का विधिवत पूजन की जाती है।

धार्मिक मान्यता है इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति मिलती है। पति पत्नी के बिच प्रेम सम्बन्ध बढ़ता है।इस वर्ष हरितालिका व्रत पर कई शुभ संयोग बन रहा है।जो इस व्रत को और प्रभावशाली बना देगा।ऐसे में भगवान शिव का पूजन से सभी कष्ट दूर होते है।

कब है हरितालिका तीज व्रत

06 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।

तृतीया तिथि का आरंभ 05 सितम्बर 2024 दिन गुरुवार को सुबह 10:04 मिनट से

तृतीया तिथि का समाप्त 06 सितम्बर 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 12:09 मिनट तक मिल रहा है।

हस्त नक्षत्र 06 सितम्बर 2024 को सुबह 08:09 मिनट तक रहेगा।

तीज में कई शुभ संयोग बन रहा है।

हरितालिका व्रत के दिन रवि योग बन रहा है,दिन शुक्रवार है। इस दिन महालक्ष्मी व्रत भी किया जायेगा जो सौभाग्य प्राप्ति, धन प्राप्ति के लिए बहुत उत्तम दिन होता है।

हरितालिका व्रत के पूजन सामग्री।

केले के खंबे, दूध, सुहाग के लिए बांस का बना पिटारी, गंगाजल, अक्षत, दही, घी, फूल, फूल माला, दीपक, धूप कपूर,
सुपाड़ी, भगवान के लिए वस्त्र, सिंदुर रोली, मिठाई, पान के पत्ता, श्रृंगार के वस्तु चूड़ी, आइना, कंगी, सिंदुर इत्यादि।
मंदार के फूल, बेलपत्र, शमी पत्र,

कैसे करे तीज की पूजा

महिलाएं नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करके नया वस्त्र या स्वच्छ वस्त्र धरण करे।मंडप बनाकर छोटी चौकी पर लाल या पिला कपड़ा रखकर भगवान का आसन बनाए।मिटटी से शिव पार्वती की प्रतिमा स्थापित करे। थाली में कुमकुम, चन्दन, दही ,दूध चावल, हार फुल, बेलपत्र, ऋतुफल, घर में बने पकवान भगवन को चढ़ाए।

पार्वती जी के लिए श्रृंगार की वस्तु,आभूषण,वस्त्र,आदि चढ़ाए भगवान को धूप दीप अगरबती दिखाए।फिर कपूर से या गाय के घी का दीपक जलाकर आरती करे। रात्रि में जागरण करे। अगले दिन सुबह स्नान करके भगवान शिव का पूजन करे फिर शिव पार्वती के प्रतिमा का विसर्जन नदी या तालाब में करे। फिर व्रत का पारण करे।

मान्यता
हरितालिका तीज की व्रत से जुडी कई पौराणिक कथाएं है। इन कथा के अनुसार माता पार्वती ने भगवन शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी।उनकी इस तपस्या से प्रस्सन होकर भगवन शिव ने उन्हें अपनी पत्नी बनाया था।इसलिए विवाहित महिलाएं पति की लम्बी आयु के लिए और कुंवारी कन्या अच्छे वर के लिए यह व्रत करती है। भगवान शिव पार्वती जी को बताए है इस व्रत को करने से हजार अश्वमेध एवं वाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होता है।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Chhapra: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रिविलगंज प्रखंड में चबूतरे और नाले का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसके शिलान्यास किए जाने से मुकरेडा ग्राम के सभी ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी ने इसकी खूब सराहना की।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के प्रत्येक गांव में सड़कों का जाल बिछाती जा रही है। हर गली हर मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण हो गया है।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल, गली-नाली योजना के तहत पक्की सड़क व जल निकासी के लिए नाला का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अब प्रत्येक नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुख सुविधाओं का लाभ अवश्य मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के विकास कार्यों की भी खूब सराहना की तथा कहा कि प्रत्येक प्रखंड में डॉ० राहुल राज जैसे प्रमुख का होना अति आवश्यक है जो कि जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

वही उपस्थित प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कहा कि ग्रामीणों को सामूहिक रूप से बैठने के लिए मुकरेड़ा गांव में चबूतरे निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं औली गाव में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास 15वी वित आयोग के राशि से किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि रिविलगंज प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में विकास की कार्यों में तेजी लाई जाएगी और सभी बाधित कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से भी अपील किया कि विकास कार्यों में सहयोगी बन बाधित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

इस मौके पर मुखिया मनोज कुमार, बी० डी० सी० शिवजी मांझी, प्रमोद सिंह, मुकेश सिंह, अमित सिंह, मंटू सिंह, पताली सिंह, परमेश्वर राय, गुड्डू सिंह, जितेंद्र महतो, सूरज महतो, हरेंद्र मांझी, सुभाष राम समेत सैकड़ों की संख्या में सहयोगी सदस्यगण उपस्थित रहें।

Chhapra:  जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत राजेंद्र महाविद्यालय में आयोजित हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज द्वितीय दिवस भी रोमांचक आयोजन हुआ।

आज के खेल में पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की।छपरा, सीवान व गोपालगंज में संचालित विभिन्न महाविद्यालयों में से 11 टीमें सम्मिलित हुईं। इन टीमों के मध्य लगभग 30 मैच खेले गए।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राम जयपाल कॉलेज, छपरा से शुभंकर कश्यप एवं अमन कुमार रहे। वहीं द्वितीय स्थान राजेंद्र कॉलेज, छपरा के सर्वेश सौरभ, अब्दुल्ला खान, सचिन कुमार और प्रभाकर को प्राप्त हुआ। विदित है कि इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति ने किया था। कल पहला मैच वाई एन कॉलेज दिघवारा और राजेंद्र कॉलेज के बीच हुआ था। सारी प्रतियोगिताएं अत्यंत सौहार्द्रपूर्ण एवं उत्साहमय वातावरण में संपन्न हुईं।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार क्रीडा प्रभारी डॉ. अब्दु रशीद के. ने खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए नियमानुसार सभी प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। वहीं विभिन्न दायित्वों पर तैनात प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी भूमिका सक्रिय रूप से निभाई। उल्लेखनीय है कि खेलों के इसी क्रम में कल महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।